कृषि सखियों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बना रहा है दीनदयाल शोध संस्थान
कृषि सखियों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बना रहा है दीनदयाल शोध संस्थान
चित्रकूट, 12 सितंबर 2020। दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के कृषि विज्ञान केंद्र गनीवा द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सखियों के दिवतीय बैच का एक्सपोजर विजिट संपन्न हुआ जिसमें रामनगर एवम् मानिकपुर ब्लॉक में चल रहे स्वयं सहायता समूहों की लगभग 30महिलाओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। तदोपरांत एक्सपोजर विजिट संपन्न कराया गया ।विजिट के दौरान दीन दयाल शोध संस्थान के प्रकल्प कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं सभी दीदियों को प्रेरक पोषण वाटिका एवं एकीकृत फसल प्रबन्धन से कैसे लागत को कम कर ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है , इस विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मा. प्रधान मंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे आत्म निर्भर अभियान के अंतर्गत सभी दीदियों को अपनी पारंपरिक अनाजों एवं उनसे बनने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई की कैसे हम उनका मूल्यवर्धन कर अपने स्वदेशी उत्पादों को बाजारों में बेच कर भी अपनी समाजिक एवं आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती है । पारस्परिक अनाजों का मूल वर्धन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की कृषि सखियों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर करता दीनदयाल शोध संस्थान।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment