विशाल व्यक्तित्व के धनी थे प्रणव दा : प्रो नरेश चंद्र गौतम, कुलपति




पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न प्रणव मुखर्जी के निधन पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में शोक सभा

विशाल व्यक्तित्व के धनी थे प्रणव दा : प्रो नरेश चंद्र गौतम, कुलपति

चित्रकूट, 01 सितंबर 2020। पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न प्रणव मुखर्जी के आकस्मिक निधन पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के गांधी पार्क में शोक सभा आयोजित कर उनके आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने प्रार्थना ईश्वर से की गई ।यूनिवर्सिटी स्टाफ ने दो मिनट का प्रतीकात्मक मौन रखकर प्रणव दा को श्रद्धांजलि भी दी।
इस अवसर पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने कहा प्रणव दा के नाम से विख्यात पूर्व राष्ट्रपति और भारतरत्न से सम्मानित प्रणव मुखर्जी के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है।प्रणव दा विशाल व्यक्तित्व के धनी थे।उनकी जीवन शैली को अपना कर सर्वमान्य मार्ग पर चला जा सकता है।ग्रामोदय यूनिवर्सिटी परिवार कि ओर से एक शोक संदेश भी उनके परिजनों को भेजा गया। शोक सभा के पूर्व प्रणव दा के तैल चित्र पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम और कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने पुष्पों को चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। निदेशक, दूरवर्ती प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास ने शोक संदेश का वाचन किया। इस दौरान अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी, प्रो अमरजीत सिंह, प्रो के के सिंह,प्रो योगेश कुमार सिंह, प्रो आंजनेय पांडेय, प्रो आर सी त्रिपाठी, प्रो भरत मिश्रा, प्रो रघुवंश प्रसाद बाजपेयी, प्रो शशि कांत त्रिपाठी लेखा नियंत्रक इंजी सचिदानंद ओझा, डॉ जितेंद्र शर्मा आदि पदाधिकारियो सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


#ShubhamraiTripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य