Posts

Showing posts from January, 2022

दिसंबर 2023 तक राम मंदिर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य : महामंत्री चंपतराय

Image
चित्रकूट में चंपत राय बोले- 'राम मंदिर’ ‘हिंदुस्तान’ का गौरव दिसंबर 2023 तक राम मंदिर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य : महामंत्री चंपतराय चित्रकूट, 16 जनवरी 2022। सतना जिले के चित्रकूटधाम नगर के रामायणी कुटी आश्रम में विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया। प्रांत धर्माचार्या संपर्क विभाग की चिंतन बैठक में उपस्थित संतों और महंतों ने ‘रामकाज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम’ चौपाई के साथ देश को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनने के लिए संकल्प लिया। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ट्रस्ट अयोध्या के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में बन रहे ‘राम मंदिर’ को ‘हिंदुस्तान’ का गौरव बताया। उन्होंने मंदिर निर्माण में किसी प्रकार का व्यवधान न आए, इसलिए रामकाज करने वालों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने का आह्वान किया। योगी आदित्यनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा साधु दुनिया में नहीं है।  मध्यप्रदेश के चित्रकूट क्षेत्र में रामायण कुटी में रविवार को विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रांत के धर्माचार्या संपर्क विभाग की चिंतन बैठक हुई। इसम

चेकिंग के दौरान 48 वाहनों से 52000 रूपये पेण्डिंग ई-चालान किया गया

Image
चित्रकूट यूपी चेकिंग के दौरान 48 वाहनों से 52000 रूपये पेण्डिंग ई-चालान किया गया चित्रकूट, 16 जनवरी 2022। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में कर्वी शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव द्वारा बेड़ी पुलिया बांदा रोड, बस स्टैण्ड कर्वी में दो और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, 03 सवारी, काली फिल्म, हेडफोन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान 04 पहिया वाहन में लगी काली फ़िल्म को निकलवाया गया एवं ड्राइविंग के दौरान हेडफोन/मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गयी। यातायात प्रभारी द्वारा ई-रिक्शा चालकों को निर्धारित रूट पर ही रिक्शा चलाने हेतु एवं कर्वी शहर में निर्धारित किये गये स्टैण्ड पर ही रिक्शा खड़ा करने हेत निर्देशित किया गया । प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि रिक्शा में ओवरलोड सवारी न बैठाये, सवारी उतारते एवं चढ़ाते

आखिर कार सील ही हो गया मंदाकिनी में मल-मूत्र बहाने वाला चित्रकूट का भरत घाट स्थित सुलभ कंपलेक्स

Image
आखिर कार सील ही हो गया मंदाकिनी में मल-मूत्र बहाने वाला चित्रकूट का भरत घाट स्थित सुलभ कंपलेक्स नगर पंचायत चित्रकूट प्रभारी सीएमओ , नायब तहसीलदार ऋषि नारायण ने की कार्रवाई चित्रकूट, 11 जनवरी 2022। नगर पंचायत चित्रकूट के प्रभारी सीएमओ नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह की मौजूदगी में भरत घाट स्थित सुलभ इंटरनेशनल द्वारा संचालित कंपलेक्स को अपशिष्ट पदार्थ मंदाकिनी नदी में बहाने एवं अपशिष्ट पदार्थ के निष्पादन के लिए मानक अनुरूप उचित प्रबंधन ना करने पर मंगलवार को सील कर दिया। विगत 5 वर्षों से अधिक समय से भरत घाट स्थित सुलभ कंपलेक्स द्वारा कांपलेक्स के मल मूत्र के निष्पादन के लिए उचित प्रबंध ना करते हुए कांपलेक्स के बगल में न केवल गड्ढा बना कर अपशिष्ट इकट्ठा किया जा रहा था बल्कि गड्ढे के भर जाने के पश्चात रात्रि में बहा दिया जाता था। जो सीधा जाकर मल मूत्र मंदाकिनी नदी में बह जाता था। कांपलेक्स से मंदाकिनी नदी घाट की दूरी महज 50 से 60 मीटर है। इस संदर्भ में लगातार खबर चलाई जा रही थी। पूर्व में नगर पंचायत के कई सीएमओ बदले पर कॉन्प्लेक्स अपशिष्ट प्रबंधन का स्थाई समाधान ढूंढने में नाकाम

आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने भेजे शुभकामना संदेश

*आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने भेजे शुभकामना संदेश* *सतना*      *समाचार* *कलेक्टर-एसपी ने किया शहर भ्रमण* *बांटे मास्क, कोविड अनुकूल व्यवहार की दी समझाईस*     सतना 11 जनवरी 2022। कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंगलवार की शाम शहर भ्रमण पर निकले। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने रीवा रोड पर बाजार क्षेत्र में दुकानदारों एवं आम शहरी लोंगो को मास्क बांटे और उन्हे कोविड-19 अनुकूल व्यवहार अपनाने की समझाईश दी। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नागरिकों को कोविड की डबल डोज वैक्सीन सुनिश्चित करने, 15 से 18 वर्ष आयु के किशोर वय के बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने, सोशल डिस्टेसिंग सहित मास्क लगाने और कोविड के बचाव का पालन करने की हिदायत दी। अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि बिना मास्क ग्राहकों को अपने प्रतिष्ठान में नहीं आने दें और व्यवसाय के दौरान सोशल डिस्टेसिंग और सैनिटाइजर, मास्क का स्वयं भी पालन करें। --------- *ग्रेडिंग के आधार पर प्रदेश की पंचायतें होंगी पुरस्कृत - मुख्य

सुरेन्द्रपाॅल ग्रामोदय विद्यालय में 3 एमपी बटालियन रीवा के अन्तर्गत 5 दिवसीय एनसीसी कैंप सम्पन्न

Image
सुरेन्द्रपाॅल ग्रामोदय विद्यालय में 3 एमपी बटालियन रीवा के अन्तर्गत 5 दिवसीय एनसीसी कैंप सम्पन्न चित्रकूट, 08 जनवरी 2022। वर्तमान में आपदाओं के तेजी से बढ़ने के कारण एनसीसी कैडेट्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबन्धन के लिए कड़ी ट्रेनिंग की जरूरत है। यह बातें एनसीसी कैंप के समापन अवसर पर सुरेन्द्रपाॅल ग्रामोदय विद्यालय चित्रकूट के प्राचार्य मदन कुमार तिवारी ने कहीं।  दीनदयाल शोध संस्थान के शैक्षणिक प्रकल्प सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय चित्रकूट में 3 एमपी बटालियन एनसीसी रीवा के कर्नल श्री राजेश सिंह के निर्देशन में पांच दिवसीय एनसीसी कैंप का आयोजन 3 जनवरी से 7 जनवरी तक दीनदयाल परिसर चित्रकूट में आयोजित किया गया। कैंप में सम्मिलित एनसीसी कैडेटों को सूबेदार अब्दुल वाहिद, हवलदार राज किशोर पटेल, लेफ्टिनेंट सुनील द्विवेदी एवं लेफ्टिनेंट रीना मालवीय के नेतृत्व में ड्रिल, वैपन ट्रेनिंग एवं मैप रीडिंग का प्रशिक्षण संचालित किया गया। इसके अलावा कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं अच्छे नागरिक के गुण एवं राष्ट्रभक्ति से संबंधित कई कक्षाएं भी आयोजित की गई। 

6 दिसंबर 2021 को भरतकूप निवासी 18 वर्षीय लड़की की आत्महत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई

Image
कस्बा भरतकूप में कुमारी स्नेहा की आत्महत्या की घटना का सफल अनावरण 02 अभियुक्त गिरफ्तार 03 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन व 01 पेन ड्राइव बरामद चित्रकूट यूपी, 07 जनवरी 2022। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धवल जायवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भरतकूप एवं सर्विलांस टीम द्वारा दिनाँक 06.12.2021 को कस्बा भरतकूप में श्री शुभलाल जी की 18 वर्षीय पुत्री कुमारी स्नेहा की आत्महत्या की घटना का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।   उल्लेखनीय है कि दिनाँक 06.12.2021 को कस्बा भरतकूप में 18 वर्षीय कुमारी स्नेहा पुत्री श्री शुभलाल निवास कस्बा व थाना भरतकूप चित्रकूट द्वारा अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्बर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली गयी थी। घटना के सम्बन्ध में मृतिका के पिता श्री सुखलाल की तहरीर पर थाना भरतकूप में मु0अ0सं0 124/21 धारा 306 भादवि व 66 आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक भरतकूप एवं सर्विलांस टीम को घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिश

जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना समाचार , दिनांक 06 जनवरी 2021

Image
जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना     कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले की राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू सभी प्रकार के मेले जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे अंतिम संस्कार/उठावना में अधिकतम 50 व्यक्तियों को ही अनुमति रहेगी जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किये आदेश     सतना 06 जनवरी 2021/देश के अन्य राज्यों में तथा सीमावर्ती राज्यों में ओमीक्रोन वैरीएंट के पॉजिटिव केसेज तथा एक्टिव केसेज की संख्या में बढ़ोत्तरी तथा तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत कोविड-19 की रोकथाम के क्रम में राज्य शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।      कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने राज्य शासन के आदेशों के अनुक्रम में सतना जिले के अंतर्गत कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। इसके अनुसार जिले में सभी प्रकार के मेले जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 250 व्यक्ति की उपस्थित की अनुमति रहेगी। आयोजन के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेस

अगले हफ्ते सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें 10 हजार से नीचे होनी चाहिये - सतना कलेक्टर

अगले हफ्ते सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें 10 हजार से नीचे होनी चाहिये कलेक्टर ने समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में की समीक्षा  सतना 03 जनवरी 2022 । कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि जिले में सीएम हेल्पलाईन के तहत विभिन्न विभागों की कुल शिकायतों की संख्या 12 हजार 223 लंबित हैं, जो कि बहुत ही ज्यादा है। पिछले हफ्ते सभी विभागों द्वारा 1016 शिकायतों का निराकरण कर कमी लाई गई है। किंतु अभी भी स्थिति संतोषप्रद नहीं हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि इस सप्ताह सभी विभाग प्रयास कर सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों में कमी लाकर इसे 10 हजार से कम करना सुनिश्चित करें। सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की चार घंटे चली बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम वार, जनपद वार, नगरीय निकाय वार लंबित सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, अपर कलेक्टर राजेश शाही सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ नगरीय निकाय तथा विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।     एसडीएम वार सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा में राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि रामनगर

नव वर्ष पर पर्यटकों के लिए धर्मनगरी चित्रकूट फेवरेट डेस्टिनेशन

Image
नव वर्ष पर कामदगिरि के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब नव वर्ष पर पर्यटकों के लिए धर्मनगरी चित्रकूट फेवरेट डेस्टिनेशन  यहां का आध्यात्मिक वातावरण,संतों का सानिध्य एवं प्राकृति की रमणीयता श्रद्धालुओं को करती है आकर्षित चित्रकूट, 01 जनवरी 2022। नूतन वर्ष, अंग्रेजी नववर्ष या कहे कलेंडर नव वर्ष, 1 जनवरी धर्म नगरी चित्रकूट पर्यटकों की पहली पसंद है। शुक्रवार से ही धर्म नगरी चित्रकूट में भारी श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। रामघाट में मां मंदाकिनी में स्नान-दान-ध्यान के पश्चात चित्रकूट के महाराजाधिराज स्वामी मत्तगजेंद्रनाथ सरकार चतुर्थ शिवलिंग दर्शन के बाद कामतानाथ के दर्शन करने पर्यटक पहुंचे और भगवान कामदगिरि की पंच कोसी परिक्रमा लगाई। शनिवार के दिन चित्रकूट क्षेत्र के विभिन्न मठ-मंदिरों, आश्रमों व अखाड़ों में पर्यटक जुटना शुरू हो गए थे। हनुमान धारा, लाइना बाबा सरकार, सती अनसूया, गुप्त गोदावरी , कालिंजर दुर्ग, मडफा दुर्ग, धारकुंडी आश्रम आदि स्थानों में भी पर्यटकों की भीड़ देखी गई। राम घाट स्थित मत्तगजेंद्र नाथ सरकार, कामदगिरि प्राचीन मुखारविंद, कामदगिरि राम मोहल्ला प्रवेश द्वार , भर