दिसंबर 2023 तक राम मंदिर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य : महामंत्री चंपतराय


चित्रकूट में चंपत राय बोले- 'राम मंदिर’ ‘हिंदुस्तान’ का गौरव

दिसंबर 2023 तक राम मंदिर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य : महामंत्री चंपतराय

चित्रकूट, 16 जनवरी 2022। सतना जिले के चित्रकूटधाम नगर के रामायणी कुटी आश्रम में विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया। प्रांत धर्माचार्या संपर्क विभाग की चिंतन बैठक में उपस्थित संतों और महंतों ने ‘रामकाज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम’ चौपाई के साथ देश को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनने के लिए संकल्प लिया।

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ट्रस्ट अयोध्या के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में बन रहे ‘राम मंदिर’ को ‘हिंदुस्तान’ का गौरव बताया। उन्होंने मंदिर निर्माण में किसी प्रकार का व्यवधान न आए, इसलिए रामकाज करने वालों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने का आह्वान किया। योगी आदित्यनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा साधु दुनिया में नहीं है।

 मध्यप्रदेश के चित्रकूट क्षेत्र में रामायण कुटी में रविवार को विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रांत के धर्माचार्या संपर्क विभाग की चिंतन बैठक हुई। इसमें प्रभु श्रीराम की तपोभूमि के संत और महंत ने ‘रामकाज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम’ चौपाई के साथ देश को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनने के लिए नहीं रुकने-झुकने का संकल्प लिया। महासचिव चंपक राय ने कहा कि अयोध्या में बन रहा मंदिर साधारण नहीं है, यह हिंदुस्तान के सम्मान और गौरव का प्रतीक है। एक विदेशी ने भगवान के घर को तोड़ा था और अब मंदिर निर्माण के लिए सरकार ने ट्रस्ट बनाया है। सरकार के चार अफसर हैं जो अपनी थोपते नहीं हैं। भविष्य में कोई थोपने वाला न आ जाए इसका चिंतन करना है।

आरोपों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट और सत्ता को बदनाम करने के लिए आरोप लगाए जा रहे हैं। चुनाव के समय ऐसे अनर्गल आरोप लगते रहते हैं। उन्होंने सरकार के धर्मांतरण कानून, गो हत्या पर रोक का जिक्र करते हुए कहा कि तलवार के बल पर मतांतरण कराया गया। गो संरक्षण के कार्य में कमी पर कहा, इसे जल्द दूर किया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ के लिए चंपत राय ने कहा कि ऐसा साधु दुनिया में नहीं है। गोरखपुर का मठ कुबेर का घर है, जिसके वह मालिक है लेकिन आज भी वही अंचला (वस्त्र) पहनते हैं, जो मुख्यमंत्री बनने के पहले पहनते थे। राज सत्ता का उपभोग व्यक्तिगत नहीं होना चाहिए। समाज का राजा निष्पक्ष व पारदर्शी होना चाहिए। योगी सरकार में पारदर्शिता का स्तर उत्तर प्रदेश सरकार में बढ़ा है। हमारे समाज की कठनाई है कि चर्चा बहुत करता है लेकिन जब समय आता है तो पिकनिक पर चला जाता है। समाज की उदासीनता बंद होनी चाहिए। संतों से आह्वान किया कि शास्त्र व प्रवचन में चर्चा होनी चाहिए कि लोकतंत्र में वोट डालना कर्तव्य है, उसका प्रयोग नहीं करने पर अधिकार खत्म हो जाता है। हम धरती के पुत्र हैं हमे सोचना है कि इसकी व्यवस्था किसके हाथ में हो।

जल्द शुरू होगा फर्श ऊंचाई का काम : चंपत राय ने कहा कि मंदिर के नींव का काम पूरा हो गया है। तकनीकी रूप से इतनी मजबूत है कि हजार साल तक कोई हिला नहीं सकता। जमीन के 50 फीट नीचे चट्ठान की ढलाई की गई है। अब फर्श ऊंचाई का काम इसी माह के आखरी सप्ताह से शुरू हो जाएगा। सड़क के 6.50 मीटर ऊंचाई मंदिर का फर्श होगा, जिसे बनाने में चार माह लगेंगे। दिसंबर 2023 तक मंदिर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है, उसके अनुसार काम हो रहा है।

बैठक में महंत राम हृदय दास जी महाराज ने सभी को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि हम सभी आने वाली विषम परिस्थितियों के लिए सजग रहें तैयार रहें हम सभी को यह दृढ़ संकल्प करना होगा कि जब तक हमारा लक्ष्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक हम अपने धर्म के प्रचार प्रसार सुरक्षा एवं सहयोग में लगे रहेंगे। हम सभी को समाज के लिए राष्ट्र के लिए सदैव कार्य करते रहना है। 

महंत दिव्य जीवन दास ने कहा कि संत परंपरा एक ऐसी परंपरा होती है जो अपने समाज को राह दिखाने का कार्य करती । जिस प्रकार से राष्ट्र विरोधी ताकतें हमारे देश को नुकसान करने के लिए प्रयासरत रहती है उसी प्रकार से हम सभी को अपने देश की रक्षा हेतु आगे आना होगा। हम सभी को अपने राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित कर राष्ट्र की सेवा करते रहना है यही हमारा प्रथम कर्तव्य है और इसी में समाज का हित निहित है।

 दंडी स्वामी श्री जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज काशी जी ने आगामी आने वाले समस्त कार्यक्रमों व चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए सभी से सहयोग मांगा। यह धर्म और अधर्म के मध्य एवं राष्ट्र विरोधी व राष्ट्र भक्तों का धर्म युद्ध है एक तरफ वह लोग हैं जो हिंदू होने पर अपमानित महसूस करते हैं एवं दूसरी ओर ऐसे लोग हैं जो हिंदू होने पर सम्मान महसूस करते हैं। वर्तमान समय में कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि सभी पार्टियां आज हिंदुत्व का चोला ओढ़कर चुनाव प्रचार में लग गए हैं हम सभी को इन को पहचानने की आवश्यकता है कि इनमें से कौन हमारा एवं राष्ट्र का हितैषी है हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। हमारी आने वाली पीढ़ी, हमारी परंपरा हमारी संस्कृति हमारी धरोहर एवं हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने एवं उसके विकास में सहयोगी सिद्ध होगी।


काशी से दंडी स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति , चित्रकूट के प्रमुख संतों में महंत राम ह्रदय दास रामायणी कुटी,संत मदन गोपाल दास प्रवेश द्वार कामतानाथ पीठ, महंत भरत मंदिर दिव्यजीवन दास, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी आदि संत और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य