नव वर्ष पर पर्यटकों के लिए धर्मनगरी चित्रकूट फेवरेट डेस्टिनेशन


नव वर्ष पर कामदगिरि के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

नव वर्ष पर पर्यटकों के लिए धर्मनगरी चित्रकूट फेवरेट डेस्टिनेशन 

यहां का आध्यात्मिक वातावरण,संतों का सानिध्य एवं प्राकृति की रमणीयता श्रद्धालुओं को करती है आकर्षित


चित्रकूट, 01 जनवरी 2022। नूतन वर्ष, अंग्रेजी नववर्ष या कहे कलेंडर नव वर्ष, 1 जनवरी धर्म नगरी चित्रकूट पर्यटकों की पहली पसंद है। शुक्रवार से ही धर्म नगरी चित्रकूट में भारी श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। रामघाट में मां मंदाकिनी में स्नान-दान-ध्यान के पश्चात चित्रकूट के महाराजाधिराज स्वामी मत्तगजेंद्रनाथ सरकार चतुर्थ शिवलिंग दर्शन के बाद कामतानाथ के दर्शन करने पर्यटक पहुंचे और भगवान कामदगिरि की पंच कोसी परिक्रमा लगाई। शनिवार के दिन चित्रकूट क्षेत्र के विभिन्न मठ-मंदिरों, आश्रमों व अखाड़ों में पर्यटक जुटना शुरू हो गए थे। हनुमान धारा, लाइना बाबा सरकार, सती अनसूया, गुप्त गोदावरी , कालिंजर दुर्ग, मडफा दुर्ग, धारकुंडी आश्रम आदि स्थानों में भी पर्यटकों की भीड़ देखी गई। राम घाट स्थित मत्तगजेंद्र नाथ सरकार, कामदगिरि प्राचीन मुखारविंद, कामदगिरि राम मोहल्ला प्रवेश द्वार , भरत मंदिर, सिद्ध पीठ तोता मुखी हनुमान मंदिर तुलसी गुफा रामघाट आदि स्थानों में फूल मालाओं से विशेष सज्जा दर्शनार्थियों को आकर्षित कर रही थी। विभिन्न मंदिरों में भक्तों द्वारा भंडारा प्रसाद का आयोजन भी किया गया। 


आम जनमानस के साथ वीआइपी भी पहुंचे कामदगिरि के दरबार

नववर्ष के अवसर पर आम पर्यटकों के साथ ही वीआईपी लोगों का भी पहुंचना जारी रहा। सतना सांसद गणेश सिंह, चित्रकूट सांसद आरके पटेल, राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय आदि लोगों ने कामदगिरि के दरबार में हाजिरी लगाई।

यूपी एमपी क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था धड़ाम रही

रामघाट, कामदगिरि परिक्रमा एमपी-यूपी क्षेत्र में समान रूप से पर्यटकों के लिए चार पहिया दो पहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था व्यवस्थित नहीं रही। जिसके चलते चित्रकूट नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर रुक रुक कर जाम की स्थिति भी देखने को मिली। 
अमावस्या मेला एवं 1 जनवरी को देखते हुए जिला सतना एवं जनपद चित्रकूट का पुलिस प्रशासन मुस्तैद बना रहा।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य