आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने भेजे शुभकामना संदेश

*आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने भेजे शुभकामना संदेश*


*सतना*
     *समाचार*

*कलेक्टर-एसपी ने किया शहर भ्रमण*

*बांटे मास्क, कोविड अनुकूल व्यवहार की दी समझाईस*

    सतना 11 जनवरी 2022। कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंगलवार की शाम शहर भ्रमण पर निकले। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने रीवा रोड पर बाजार क्षेत्र में दुकानदारों एवं आम शहरी लोंगो को मास्क बांटे और उन्हे कोविड-19 अनुकूल व्यवहार अपनाने की समझाईश दी। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नागरिकों को कोविड की डबल डोज वैक्सीन सुनिश्चित करने, 15 से 18 वर्ष आयु के किशोर वय के बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने, सोशल डिस्टेसिंग सहित मास्क लगाने और कोविड के बचाव का पालन करने की हिदायत दी। अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि बिना मास्क ग्राहकों को अपने प्रतिष्ठान में नहीं आने दें और व्यवसाय के दौरान सोशल डिस्टेसिंग और सैनिटाइजर, मास्क का स्वयं भी पालन करें।
---------
*ग्रेडिंग के आधार पर प्रदेश की पंचायतें होंगी पुरस्कृत - मुख्यमंत्री श्री चौहान*
*पंचायतों की विकास योजनाओं पर कार्य कर बनायें ‘स्मार्ट विलेज’*
    सतना 11 जनवरी 2022/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की पंचायतों के कार्य की ग्रेडिंग की जायेगी तथा जो पंचायतें अच्छा कार्य कर रही हैं, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। हर पंचायत की विकास योजना बनाई गई है, उस पर अमल कर ‘स्मार्ट विलेज’ बनाये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस मंत्रालय में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विभाग द्वारा गाँव-गाँव में कचरा संग्रहण एवं परिवहन के लिये बनाये गये ‘मोबाइल एप’ का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, सीईओ मध्यप्रदेश डे राज्य आजीविका मिशन श्री एल.एम. बेलवाल तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में स्व-सहायता समूहों द्वारा 127 ‘दीदी कैफे’ संचालित किये जा रहे हैं। ये स्वल्पाहार केन्द्रों के रूप में सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में प्लास्टिक कचरा निपटान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हो रहा है। गाँव-गाँव से प्लास्टिक कचरा संग्रहण की व्यवस्था की गई है, जहाँ से प्लास्टिक कचरा संग्रहण केन्द्रों तक पहुँचेगा और वहीं से इसकी बिक्री होगी। प्रदेश में 28 प्लास्टिक संग्रहण केन्द्र खोले जा रहे हैं, जिनका संचालन स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जायेगा। प्रदेश में लगभग 9 हजार किलोमीटर सड़कों के निर्माण में वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है।
       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में समुदाय आधारित ग्रामीण पर्यटन में ‘होम-स्टे’ योजना सफलता से संचालित की जा रही है। योजना के प्रति पर्यटकों में अच्छा उत्साह दिख रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हर गाँव के इतिहास, गौरव, पहचान, संस्कृति, महापुरुषों आदि को पुनः स्थापित करने के लिये सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक गाँव में हर वर्ष ‘ग्राम स्थापना दिवस’ मनाया जायेगा। उन्होंने आगामी अप्रैल माह से इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिये।
*हर गाँव में हो ग्राम संगठन*
 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में हर गाँव में ग्राम संगठन बनें। वर्तमान में प्रदेश में 32 हजार 874 ग्राम संगठन हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी 45 हजार गाँवों में ग्राम संगठन बनाने के निर्देश दिये।
*74 प्रतिशत प्रधानमंत्री आवास पूर्ण*
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2024 तक सभी को आवास दिये जाने का लक्ष्य है। योजना में प्रदेश को 30 लाख 39 हजार आवास का लक्ष्य मिला है, जिसके विरुद्ध प्रदेश में 29 लाख 78 हजार (97.3 प्रतिशत) आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं तथा 22 लाख 65 हजार (74 प्रतिशत) आवास पूर्ण किये जा चुके हैं।
*सभी गाँवों को ‘ओडीएफ-प्लस’ बनाना है*
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में वर्ष 2024-25 तक प्रदेश के सभी गाँवों को ‘ओडीएफ-प्लस’ बनाना है। इसमें सभी घरों में शौचालय, 80 प्रतिशत घरों में कम्पोस्ट पिट, 80 प्रतिशत घरों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सभी ग्रामों में प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण एवं पृथकीकरण कार्य किये जाने हैं। प्रदेश के 1154 गाँव को अभी तक ‘ओडीएफ-प्लस’ बनाया जा चुका है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये हैं कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये कि नये बनने वाले घर बिना शौचालय के न हो।
+++++2

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य