आखिर कार सील ही हो गया मंदाकिनी में मल-मूत्र बहाने वाला चित्रकूट का भरत घाट स्थित सुलभ कंपलेक्स
आखिर कार सील ही हो गया मंदाकिनी में मल-मूत्र बहाने वाला चित्रकूट का भरत घाट स्थित सुलभ कंपलेक्स
नगर पंचायत चित्रकूट प्रभारी सीएमओ , नायब तहसीलदार ऋषि नारायण ने की कार्रवाई
चित्रकूट, 11 जनवरी 2022। नगर पंचायत चित्रकूट के प्रभारी सीएमओ नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह की मौजूदगी में भरत घाट स्थित सुलभ इंटरनेशनल द्वारा संचालित कंपलेक्स को अपशिष्ट पदार्थ मंदाकिनी नदी में बहाने एवं अपशिष्ट पदार्थ के निष्पादन के लिए मानक अनुरूप उचित प्रबंधन ना करने पर मंगलवार को सील कर दिया। विगत 5 वर्षों से अधिक समय से भरत घाट स्थित सुलभ कंपलेक्स द्वारा कांपलेक्स के मल मूत्र के निष्पादन के लिए उचित प्रबंध ना करते हुए कांपलेक्स के बगल में न केवल गड्ढा बना कर अपशिष्ट इकट्ठा किया जा रहा था बल्कि गड्ढे के भर जाने के पश्चात रात्रि में बहा दिया जाता था। जो सीधा जाकर मल मूत्र मंदाकिनी नदी में बह जाता था। कांपलेक्स से मंदाकिनी नदी घाट की दूरी महज 50 से 60 मीटर है। इस संदर्भ में लगातार खबर चलाई जा रही थी। पूर्व में नगर पंचायत के कई सीएमओ बदले पर कॉन्प्लेक्स अपशिष्ट प्रबंधन का स्थाई समाधान ढूंढने में नाकाम रहा। नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि स्थानीय स्तर पर विरोध बढ़ने और शिकायत के चलते वर्ष 2020 में तत्कालीन प्रभारी सीएमओ रमाकांत शुक्ला के निर्देश पर भरत घाट स्थित सुलभ कंपलेक्स के अपशिष्ट जल को मोटर पंप की सहायता से निकलवा कर टैंकर से बाहर फेंकने की व्यवस्था की गई थी।
सुलभ इंटरनेशनल कि चित्रकूट नगर पंचायत में संचालित भरत घाट स्थित कंपलेक्स द्वारा लगातार नियमों की अनदेखी करते हुए अपशिष्ट जल के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई बल्कि इसके उलट कांपलेक्स के बगल से ही सोक पिट के नाम पर एक बड़ा सा तलाब नुमा गड्ढा वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बना रखा था। इस तालाब नुमा गड्ढे से धर्म नगरी चित्रकूट में आने वाले पर्यटकों के बीच भी गलत संदेश जा रहा था।
प्रभारी सीएमओ नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने बताया कि सुलभ कंपलेक्स द्वारा कांपलेक्स से निकलने वाले अपशिष्ट जल निष्पादन की व्यवस्था नहीं की गई थी और अपशिष्ट जल एक गड्ढे में भरा जा रहा था जो कि मंदाकिनी नदी में बहाने की शिकायत मिली थी। आज कांपलेक्स को अपशिष्ट जल निष्पादन की ठोस व्यवस्था करने तक के लिए सील कर नोटिस दिया गया है।
सुलभ कंपलेक्स संचालक दिग्विजय सिंह ने बताया कि आज नगर पंचायत द्वारा कंपलेक्स सील कर दिया गया है। इस संदर्भ में कांपलेक्स के प्रभारी के संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
रणधीर झा प्रभारी चित्रकूट (एमपी) सुलभ इंटरनेशनल से दूरभाष पर संपर्क करने पर बताया गया कि कांपलेक्स संचालक के द्वारा फोन पर सूचना मिली है कि नगर पंचायत सीएमओ द्वारा आज सील बंदी की कार्रवाई की गई है। चित्रकूट पहुंच कर इस पर जल्द से जल्द निराकरण की कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि इस सील बंदी कार्यवाही का स्थानीय स्तर पर कुछ लोग दबी जुबान में विरोध करते भी नजर आए । लोगों का कहना है कि कांपलेक्स बंद हो जाने से स्थानीय स्तर पर रहने वाले वह लोग जिनके घर में कांपलेक्स नहीं है और बाहरी श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। नगर पंचायत द्वारा यह कार्रवाई एक तरफा है।
इस मौके पर नगर पंचायत चित्रकूट प्रभारी सीएमओ नायब तहसीलदार चित्रकूट ऋषि नारायण सिंह, इंजीनियर आशीष द्विवेदी नगर पंचायत, प्रभात सिंह गहरवार स्वच्छता प्रभारी नगर पंचायत चित्रकूट आदि मौजूद रहे।
The Chitrakoot Post
Shubham Rai Tripathi
Freelance journalist
Correspondent - The Hitavada Chitrakoot
Comments
Post a Comment