सुरेन्द्रपाॅल ग्रामोदय विद्यालय में 3 एमपी बटालियन रीवा के अन्तर्गत 5 दिवसीय एनसीसी कैंप सम्पन्न




सुरेन्द्रपाॅल ग्रामोदय विद्यालय में 3 एमपी बटालियन रीवा के अन्तर्गत 5 दिवसीय एनसीसी कैंप सम्पन्न

चित्रकूट, 08 जनवरी 2022। वर्तमान में आपदाओं के तेजी से बढ़ने के कारण एनसीसी कैडेट्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबन्धन के लिए कड़ी ट्रेनिंग की जरूरत है। यह बातें एनसीसी कैंप के समापन अवसर पर सुरेन्द्रपाॅल ग्रामोदय विद्यालय चित्रकूट के प्राचार्य मदन कुमार तिवारी ने कहीं। 
दीनदयाल शोध संस्थान के शैक्षणिक प्रकल्प सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय चित्रकूट में 3 एमपी बटालियन एनसीसी रीवा के कर्नल श्री राजेश सिंह के निर्देशन में पांच दिवसीय एनसीसी कैंप का आयोजन 3 जनवरी से 7 जनवरी तक दीनदयाल परिसर चित्रकूट में आयोजित किया गया। कैंप में सम्मिलित एनसीसी कैडेटों को सूबेदार अब्दुल वाहिद, हवलदार राज किशोर पटेल, लेफ्टिनेंट सुनील द्विवेदी एवं लेफ्टिनेंट रीना मालवीय के नेतृत्व में ड्रिल, वैपन ट्रेनिंग एवं मैप रीडिंग का प्रशिक्षण संचालित किया गया। इसके अलावा कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं अच्छे नागरिक के गुण एवं राष्ट्रभक्ति से संबंधित कई कक्षाएं भी आयोजित की गई। 
शिविर के बौद्धिक सत्र में कैडेट्स को नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित प्रशिक्षण भी दिया गया, शिविर में कैडेट्स को ड्रिल, मार्च पास्ट, वेपन ट्रेनिंग और फील्ड क्राफ्ट एवं मैप रीडिंग का अभ्यास करवाया गया।
कैंप के समापन अवसर पर सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री मदन कुमार तिवारी ने एनसीसी कैडेट को राष्ट्र के लिए अच्छे नागरिक बनकर भारतीय सेना में शामिल होने हेतु तैयार रहने का आह्वान किया तथा शुभ आशीष दिया। अंतिम दिन छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कैंप का समापन किया।
शिविर में एनसीसी अधिकारी अंशुमान पाठक, श्रीमती पूजा पांडे, राजेंद्र प्रसाद सहित ले.सुनील द्विवेदी, रीना मालवीय ने पूरे समय मौजूद रहकर कैंप की सभी गतिविधियों को सम्पन्न कराया।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य