हनुमान धारा का जल और खोवा - मावा लेना नही भूलते दर्शनार्थी
होली 2021 पर विशेष रिपोर्ट हनुमान धारा का जल और खोवा - मावा लेना नही भूलते दर्शनार्थी हनुमान धारा के रवादार सफेद खोवा की मांग बढ़ी चित्रकूट,(शुभम राय त्रिपाठी)। आध्यत्मिक धर्म नगरी चित्रकूट के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक हनुमान धारा स्थान पर प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु यात्री और श्रद्धावान आकर सर झुकाते हैं। सालों तक लोग सैकड़ों दुर्गम सीढ़ी चढ़कर विंध्याचल पर्वत श्रंखला के मध्य में पर्वत पर बसे हनुमान जी के दर्शन करने आते हैं। परंतु अब मध्य प्रदेश सरकार पर्यटन विभाग द्वारा रोप वे बन जाने के चलते यात्रियों को नई सुविधा प्रदान हुई है। चित्रकूट का हृदय स्थल तीर्थ स्थान हनुमान धारा सिर्फ हनुमान जी के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है। यहां का पुश्तैनी व्यापार , प्रसिद्ध वस्तु खोवा है जिसे लोग मावा अथवा खोया के नाम से भी जानते हैं। हनुमान धारा आने की यह दूसरी वजह अपने आप में खास है। शुद्ध खोवा व्यापार के लिए जिसकी ख्याति स्थानीय क्षेत्र स्तर पर प्रसिद्ध है। होली का त्यौहार नजदीक है । मिठाई के लिए दुकानदारों के साथ ही आम लोगों भी खोवा / मावा खरीदने के लिए बाजार का रु