Posts

Showing posts from March, 2021

हनुमान धारा का जल और खोवा - मावा लेना नही भूलते दर्शनार्थी

Image
होली 2021 पर विशेष रिपोर्ट   हनुमान धारा का जल और खोवा - मावा लेना नही भूलते दर्शनार्थी  हनुमान धारा के रवादार सफेद खोवा की  मांग बढ़ी चित्रकूट,(शुभम राय त्रिपाठी)। आध्यत्मिक धर्म नगरी चित्रकूट के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक हनुमान धारा स्थान पर प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु यात्री और श्रद्धावान आकर सर झुकाते हैं। सालों तक लोग सैकड़ों दुर्गम सीढ़ी चढ़कर विंध्याचल पर्वत श्रंखला  के मध्य में पर्वत पर बसे हनुमान जी के दर्शन करने आते हैं। परंतु अब मध्य प्रदेश सरकार पर्यटन विभाग द्वारा रोप वे बन जाने के चलते यात्रियों को नई सुविधा प्रदान हुई है। चित्रकूट का हृदय स्थल तीर्थ स्थान हनुमान धारा सिर्फ हनुमान जी के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है। यहां का पुश्तैनी व्यापार , प्रसिद्ध वस्तु खोवा है जिसे लोग मावा अथवा खोया के नाम से भी जानते हैं। हनुमान धारा आने की यह दूसरी वजह अपने आप में खास  है। शुद्ध खोवा व्यापार के लिए जिसकी ख्याति स्थानीय क्षेत्र स्तर पर प्रसिद्ध है। ‌होली का त्यौहार नजदीक है ।‌‌ मिठाई के लिए दुकानदारों के साथ ही आम लोगों भी खोवा / मावा खरीदने के लिए बाजार का रु

कामदनाथ प्राचीन मुखारविंद मंदिर का जीर्णोधार कार्य शुरू

Image
कामदनाथ प्राचीन मुखारविंद मंदिर का जीर्णोधार कार्य शुरू चित्रकूट, 26 मार्च 2021। मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश दोनों ही प्रांतों की सीमाओं के मध्य चित्रकूट में स्थित विश्वविख्यात पौराणिक तीर्थ कामदगिरी में मान्यतानुसार भगवान श्री रामचंद्र जी द्वारा अपने वनवास काल के 11 बरसों का समय व्यतीत किया गया था, उल्लेखनीय है की भगवान श्रीराम द्वारा श्री कामतानाथ जी की नित्य पूजा आराधना अभिषेक की लोकमान्यता प्रचलित है। भगवान श्री कामतानाथ जी मंदिर के प्रधान पुजारी श्री प्रतुल जी महाराज (रोहित जी महाराज) ने बताया कि यह मंदिर हजारों बरस प्राचीन है और इस मंदिर के दर्शन व कामदगिरि परिक्रमा किए बिना सारे तीर्थ अधूरे हैं। श्री रोहित जी ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोधार कार्य भगवत कृपा से शुरू हुआ है। इस प्रयास में कामतानाथ जी के प्रथम प्राचीन मंदिर का जीर्णोधार, परिक्रमा मार्ग में अत्यावश्यक सुधार के साथ साथ पार्किंग के पास 25 फूट ऊंचा भव्य द्वार बनाया जायेगा जो धनुषाकार होगा और उसके मध्य में भगवान विष्णु का तिलक अंकित होगा। यह सम्पूर्ण कार्य महंत श्री सत्यप्रकाश दास जी की संकल्पना, महा

राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में 39 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न

Image
The Chitrakoot Post Shubham Rai Tripathi मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे 39 जोड़े हुए एक दूसरे के राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में 39 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न चित्रकूट, 25 मार्च 2021। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में 39 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग चंद्रिका  प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे तथा सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण किया। राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग *चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय* ने कहा कि आज भगवान कामतानाथ जी की असीम कृपा से यह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है।हम लोग बड़े सौभाग्यशाली हैं,की ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर गरीब कन्याओं का विवाह करा रहे हैं।उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में जब हमारी भार

खड़े ट्रक में भिड़ी थाना प्रभारी की गाड़ी , नयागांव टी.आई सहित चार पुलिसकर्मी घायल

Image
खड़े ट्रक में भिड़ी थाना प्रभारी की गाड़ी , नयागांव  टी.आई सहित चार पुलिसकर्मी घायल  इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर ,  आईसीयू में भर्ती  चित्रकूट, 25 मार्च 2021। ‌ सतना चित्रकूट सड़क मार्ग में मंगलवार की रात पुलिस का वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।‌‌ दुर्घटना में थाना नयागांव पुलिस , चित्रकूट की सरकारी गाड़ी बोलेरो नंबर एमपी 03 ए 3472 सड़क पर खड़े ट्रक क्रमांक यूपी 15 सीटी 2619 से भिढ़ गई , जिसमें चित्रकूट के नयागांव थाना प्रभारी रामविलास त्रिपाठी (56 वर्ष) समेत आरक्षक श्याम लाल कोरी (40 वर्ष) , प्रधान आरक्षक चालक दिनेश लाल और राजेंद्र गौतम घायल हो गए। ‌ वाहन दुर्घटना की जानकारी होते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को तुरंत बिरला हॉस्पिटल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर थाना प्रभारी आर.बी त्रिपाठी को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा  के लिए रेफर कर दिया गया। ‌ सतना एसपी धर्मवीर सिंह खुद एंबुलेंस के साथ संजय गांधी अस्पताल रीवा लेकर गए ।  सिर , चेहरे और सीने पर गंभीर चोट                   था ना  प्रभारी आरब

एमपी विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे धर्म नगरी चित्रकूट

Image
एमपी विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे धर्म नगरी चित्रकूट चित्रकूट के सनकादिक आश्रम के धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम चित्रकूट , 25 मार्च 2021। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एक दिवसीय निजी प्रवास पर बुधवार शाम को धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे । चित्रकूट नगर आगमन पर, प्रवेश द्वार  गुप्त गोदावरी मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष के काफिले का  जोरदार स्वागत किया। रात्रि विश्राम के पश्चात  विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने गुरुवार सुबह चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान में भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख जी के आवास स्थल रही सियाराम कुटीर पहुंचकर , राष्ट्रऋषि श्री नाना जी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया । इसके पश्चात सियाराम कुटीर में दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन के साथ धर्म नगरी चित्रकूट के विकास पर चर्चा की।  विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम  सनकादिक आश्रम , सनकादिक बाबा के यहां धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित हुए। इसके पश्चात व अपनेे तय कार्यक्रम अनुसार  गृह क्षेत्र रीवा वापस हो गए। 

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के लेखा नियंत्रक इंजी सच्चिदानंद ओझा को पीएचडी अवार्ड

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के लेखा नियंत्रक इंजी सच्चिदानंद ओझा को पीएचडी अवार्ड विद्युत व्यवस्था और दक्षता सुधार के लिये ग्रामोदय में हुआ पहला  एक्शन रिसर्च चित्रकूट, 24 मार्च 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के लेखा नियंत्रक इंजी सचिदानन्द ओझा को आज  इंजीनियरिंग विषय पर पीएचडी उपाधि अवार्ड की गई।इंजी ओझा ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संकाय के अंतर्गत "पावर क्वालिटी एनालिसिस मेज़रमेंट एंड मैनजेमेंट इन इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज" विषय पर सामुदायिक महाविद्यालय योजना के निदेशक ,प्रभारी आई टी सेल व भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक प्रो भरत मिश्रा के शोध निर्देशन और शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जबलपुर के प्रिंसिपल प्रो ए के शर्मा के सह शोध निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया है।इंजी ओझा सहायक अभियंता(विद्युत) के पद पर पदस्थ रह प्रभारी यांत्रिक इकाई के प्रभारी भी है।इन्होंने अपने शोध कार्य के परिणामों का व्यवहारिक परिछन विश्वविद्यालय कैंपस की विद्युत व्यवस्था और दक्षता सुधार के छेत्र में सफलता पूर्वक किया है।

वनवासियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए डीआरआई का प्रत्येक कार्यकर्ता सदैव तत्पर - अभय महाजन

Image
वनाधिकार/सामुदायिक संसाधन वनाधिकार अधिनियम पर वृहद बैठक का हुआ आयोजन वनवासियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए डीआरआई का प्रत्येक कार्यकर्ता सदैव तत्पर - अभय महाजन जरुरत मंद आदिवासी भाइयों को उनका अधिकार मिले - कलेक्टर कटेसरिया मझगवां , दिनांक 23 मार्च 2021।  दीनदयाल शोध संस्थान कृषि विज्ञान केन्द्र, मझगवॉ में कलेक्टर अजय कटेसरिया जी के आतिथ्य  एवं दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन जी की अध्यक्षता में वनाधिकार/सामुदायिक संसाधन वनाधिकार अधिनियम पर एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें मझगवॉ विकासखण्ड़ के 34 पंचायत के 133 ग्राम के वनाधिकार एवं सामुदायिक वनाधिकार अधिनियम पर मा0 कलेक्टर अजय कटेसरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन की मंशानुसार प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सामुदायिक एवं एकल दावों के वनाधिकार देना है। जो लोग पूर्व में दावे का आवेदन कर चुके हैं और वे किसी भी कारण से वंचित है तो उनके दावों का पुनः निरीक्षण कर पात्र आवेदनों को ग्रामस्तरीय,  उपखण्ड़ स्तरीय एवं जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित कर शासन की ओर भेजा जाये, जिससे जरुरत मंद आदिवासी भाइयों को उनका अधिकार मि

ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस में फेस मास्क अनिवार्य

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस में फेस मास्क अनिवार्य चित्रकूट, 18 मार्च 2021। देश एवं प्रदेश में कोरोना के निरंतर बढ़ते प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस में फेस मास्क सभी के लिए अनिवार्य किया गया है। विश्वविद्यालीन  बैठक में उच्च अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कुलपति प्रोफेसर गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में पुनः कोविड-19 के केस सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय में भी विशेष सावधानी के साथ विश्वविद्यालय गतिविधियों का संचालन होना चाहिए। बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए विश्ववद्यालय के समस्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं  के लिए कैंपस में मास्क / फेस कवर करना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही घोषित मानकों के साथ ही बार-बार हाथ धोना, सेनेटाइजर करना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन विश्वविद्यालय में किया जाए । ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने जारी आदेश में बताया है कि विश्वविद्यालय परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसके अवलोकन करने पर यदि कोई बिना मास्क के दिखाई देता है ,तो