ग्रामोदय विश्वविद्यालय के लेखा नियंत्रक इंजी सच्चिदानंद ओझा को पीएचडी अवार्ड
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के लेखा नियंत्रक इंजी सच्चिदानंद ओझा को पीएचडी अवार्ड
विद्युत व्यवस्था और दक्षता सुधार के लिये ग्रामोदय में हुआ पहला एक्शन रिसर्च
चित्रकूट, 24 मार्च 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के लेखा नियंत्रक इंजी सचिदानन्द ओझा को आज इंजीनियरिंग विषय पर पीएचडी उपाधि अवार्ड की गई।इंजी ओझा ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संकाय के अंतर्गत "पावर क्वालिटी एनालिसिस मेज़रमेंट एंड मैनजेमेंट इन इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज" विषय पर सामुदायिक महाविद्यालय योजना के निदेशक ,प्रभारी आई टी सेल व भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक प्रो भरत मिश्रा के शोध निर्देशन और शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जबलपुर के प्रिंसिपल प्रो ए के शर्मा के सह शोध निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया है।इंजी ओझा सहायक अभियंता(विद्युत) के पद पर पदस्थ रह प्रभारी यांत्रिक इकाई के प्रभारी भी है।इन्होंने अपने शोध कार्य के परिणामों का व्यवहारिक परिछन विश्वविद्यालय कैंपस की विद्युत व्यवस्था और दक्षता सुधार के छेत्र में सफलता पूर्वक किया है।कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने इंजी ओझा की शोध संकल्पना, शोध प्रविधि और शोध परिणाम की सराहना की है। इंजी ओझा वर्ष 2012 से लगातार ग्रामोदय विश्वविद्यालय के लेखा नियंत्रक है।इन्होंने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर से एम टेक किया है।इनका निवास सतना जिला मुख्यालय के राजेन्द्र नगर गली नम्बर - 3 में है।इंजी ओझा इंजीनियरिंग फैकल्टी में बी टेक के विद्यार्थियों की इलेक्ट्रिकल विषय की नियमित तौर पर क्लासेज भी लेते है। वाहय परीक्षक द्वारा ली गई ओपन मौखिकी और प्रस्तुति में अधिष्ठाता डॉ आंजनेय पांडेय, इंजी के पी पांडेय,इंजी अश्विनी दुग्गल, इंजी राजेश कुमार सिन्हा, डॉ राकेश श्रीवास्तव, डॉ रविकांत श्रीवास्तव, इंजी सी पी बस्तानी, इंजी धर्मेंद्र सिंह, इंजी रमाकांत त्रिपाठी, डॉ ललित कुमार सिंह, इंजी गोविंद सिंह, इंजी विवेक सिंह, इंजी नीरजसिंह, डॉ प्रमोद त्रिपाठी, प्रदीप पाठक सहित तकनीकी और प्रशासनिक स्टाफ़ मौजूद रहे। इंजी ओझा को पीएचडी मिलने पर इनके शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं है।
The Chitrakoot Post
Shubham Rai Tripathi
Comments
Post a Comment