ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस में फेस मास्क अनिवार्य



ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस में फेस मास्क अनिवार्य


चित्रकूट, 18 मार्च 2021। देश एवं प्रदेश में कोरोना के निरंतर बढ़ते प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस में फेस मास्क सभी के लिए अनिवार्य किया गया है। विश्वविद्यालीन  बैठक में उच्च अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कुलपति प्रोफेसर गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में पुनः कोविड-19 के केस सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय में भी विशेष सावधानी के साथ विश्वविद्यालय गतिविधियों का संचालन होना चाहिए। बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए विश्ववद्यालय के समस्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं  के लिए कैंपस में मास्क / फेस कवर करना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही घोषित मानकों के साथ ही बार-बार हाथ धोना, सेनेटाइजर करना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन विश्वविद्यालय में किया जाए । ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने जारी आदेश में बताया है कि विश्वविद्यालय परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसके अवलोकन करने पर यदि कोई बिना मास्क के दिखाई देता है ,तो उसे सतना कलेक्टर के आदेश क्रमांक 155/8-एस.डब्ल्यू./2021 के अनुसार सौ रुपए का अर्थदंड लगाया जाएगा। इस संदर्भ में समस्त विभागों को कार्यालय के बाहर सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के आदेश कुलपति प्रो एन गौतम ने बैठक में दिए हैं।


The Chitrakoot Post

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य