राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में 39 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न


The Chitrakoot Post
Shubham Rai Tripathi

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे 39 जोड़े हुए एक दूसरे के


राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में 39 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न

चित्रकूट, 25 मार्च 2021। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में 39 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग चंद्रिका  प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे तथा सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण किया। राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग *चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय* ने कहा कि आज भगवान कामतानाथ जी की असीम कृपा से यह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है।हम लोग बड़े सौभाग्यशाली हैं,की ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर गरीब कन्याओं का विवाह करा रहे हैं।उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में जब हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री ने गरीब की कन्याओं के विवाह को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू कर लाभान्वित कराया।जनपद में अब तक 893 जोड़ों का विवाह हमारे जनपद में हो चुका है।आज 39 जोड़ों का सामूहिक विवाह इस राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि बेटियों को भार न समझे हमारे मुख्यमंत्री जी द्वारा सामूहिक विवाह योजना संचालित की है।उसका आप लोग लाभ उठाकर अपनी बेटियों की शादियां करें।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने राज्य मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि इस राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में 39 नवविवाहित जोड़ों का यहां पर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराया जा रहा है।मैं नवविवाहित जोड़ों को भी हृदय की गहराइयों के साथ बधाई देता हूं  और उनके अच्छे सुखमय  जीवन की कामना करता हूं।इसके पूर्व इस वर्ष में जनपद में 186 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया है और आज 39 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा है।जो जोड़ा अभी बचे हैं उन्हें माह अप्रैल में पुनः सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर कराया जाएगा।इसके लिए सरकार की तरफ से 51 हजार रुपए की धनराशि खर्च की जाती है।जिसमें 35 हजार रुपए नगद कन्या के खाते में दिए जाते हैं। साथ ही कन्या के जेवरात व श्रृंगार के लिए 10 हजार रुपए व 6 हजार रुपए आयोजन में व्यय किया जाता है। कहा की यह महिला सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है।राज्य मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने वैवाहिक जोड़ो को जयमाला के दौरान पुष्प वर्षा कर हार्दिक शुभकामनाएं दी।तत्पश्चात विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र व अन्य सामग्री भी प्रदान की गई।गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक राम नारायण त्रिपाठी की टीम द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। 
विवाह समारोह में उप जिलाधिकारी करबी राम प्रकाश, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि टी पी शाही, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर नीलम सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा श्रीमती वर्तिका सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार पाठक, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य, भूमि संरक्षण अधिकारी चित्रकूट हिमांशु पांडेय,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर राम आशीष वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

The Chitrakoot Post
Shubham Rai Tripathi

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य