खड़े ट्रक में भिड़ी थाना प्रभारी की गाड़ी , नयागांव टी.आई सहित चार पुलिसकर्मी घायल




खड़े ट्रक में भिड़ी थाना प्रभारी की गाड़ी , नयागांव 
टी.आई सहित चार पुलिसकर्मी घायल 

इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर , 
आईसीयू में भर्ती 




चित्रकूट, 25 मार्च 2021। ‌सतना चित्रकूट सड़क मार्ग में मंगलवार की रात पुलिस का वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।‌‌ दुर्घटना में थाना नयागांव पुलिस , चित्रकूट की सरकारी गाड़ी बोलेरो नंबर एमपी 03 ए 3472 सड़क पर खड़े ट्रक क्रमांक यूपी 15 सीटी 2619 से भिढ़ गई , जिसमें चित्रकूट के नयागांव थाना प्रभारी रामविलास त्रिपाठी (56 वर्ष) समेत आरक्षक श्याम लाल कोरी (40 वर्ष) , प्रधान आरक्षक चालक दिनेश लाल और राजेंद्र गौतम घायल हो गए। ‌ वाहन दुर्घटना की जानकारी होते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को तुरंत बिरला हॉस्पिटल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर थाना प्रभारी आर.बी त्रिपाठी को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा  के लिए रेफर कर दिया गया। ‌ सतना एसपी धर्मवीर सिंह खुद एंबुलेंस के साथ संजय गांधी अस्पताल रीवा लेकर गए । 

सिर , चेहरे और सीने पर गंभीर चोट


                  थाना  प्रभारी आरबी त्रिपाठी

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री त्रिपाठी को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। श्री त्रिपाठी के सिर की हड्डी, जबड़ा और पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं । फिलहाल अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चालक को भी काफी चोटें आई हैं लेकिन पीछे बैठे होने के कारण दोनों पुलिसकर्मी गंभीर तौर पर प्रभावित नहीं हुए हैं। तीनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।   

कोरोना होली के पर्व को लेकर कानून व्यवस्था को लेकर सतना एसपी धर्मवीर सिंह ने मंगलवार रात को क्राइम मीटिंग बुलाई थी जिसमें शामिल होने के बाद रात करीब 11:15 बजे नयागांव थाना प्रभारी आर.बी त्रिपाठी अपने सरकारी वाहन से वापस चित्रकूट के लिए रवाना हुए थे लेकिन सतना - चित्रकूट मार्ग में सतना सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाटी मोड पर बिगड़े हुए खडे ट्रक में पीछे से बोलेरो भीड़ गई। जीप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।  जीप का बायां हिस्सा ट्रक से टकराया, थाना प्रभारी भी गाड़ी में बाएं तरफ ही आगे बैठे थे। जानकारी के अनुसार ट्रक का पिछला टायर पंचर हो गया था जिससे वह सड़क किनारे ही खड़ा था। 


नयागांव थाना प्रभारी का रीवा ट्रांसफर

पुलिस मुख्यालय द्वारा रूटीन स्थानांतरण की सूची जारी की गई है । जिसमें वर्तमान में घायल थाना प्रभारी श्री रामविलास त्रिपाठी का स्थानांतरण पीटीएस रीवा किया गया है। इसके साथ ही विभागीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि श्री त्रिपाठी का प्रमोशन कर उप निरीक्षक से उन्हें  निरीक्षक बनाया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य