एमपी विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे धर्म नगरी चित्रकूट
एमपी विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे धर्म नगरी चित्रकूट
चित्रकूट के सनकादिक आश्रम के धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम
चित्रकूट , 25 मार्च 2021। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एक दिवसीय निजी प्रवास पर बुधवार शाम को धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे । चित्रकूट नगर आगमन पर, प्रवेश द्वार गुप्त गोदावरी मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष के काफिले का जोरदार स्वागत किया। रात्रि विश्राम के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने गुरुवार सुबह चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान में भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख जी के आवास स्थल रही सियाराम कुटीर पहुंचकर , राष्ट्रऋषि श्री नाना जी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया । इसके पश्चात सियाराम कुटीर में दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन के साथ धर्म नगरी चित्रकूट के विकास पर चर्चा की। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम सनकादिक आश्रम , सनकादिक बाबा के यहां धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित हुए। इसके पश्चात व अपनेे तय कार्यक्रम अनुसार गृह क्षेत्र रीवा वापस हो गए।
विधानसभा अध्यक्ष , भाजपा मंडल अध्यक्ष राव प्रबल श्रीवास्तव के निज आवास राज महल रजौला भी पहुंचे। स्वागत में कलश यात्रा निकाली गई , मंडल अध्यक्ष ने अंग वस्त्र भेंट कर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया एवं स्थानीय जनहित के विषयों से अवगत कराया । दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव डॉ अभय महाजन, मझगवां एसडीएम पी.एस त्रिपाठी,नायब तहसीलदार चित्रकूट ऋषि नारायण सिंह, प्रबल श्रीवास्तव, डा सुनील श्रीवास्तव तथा विनोद मिश्रा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व वरिष्ठजन मौजूद रहे।
The Chitrakoot Post
Shubham Rai Tripathi
Comments
Post a Comment