Posts

Showing posts from March, 2022

चित्रकूट अमावस्या मेला हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

* चित्रकूट अमावस्या मेला हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त*   सतना/चित्रकूट 28 मार्च 2022। चित्रकूट में एक अप्रैल 2022 को लगने वाले अमावस्या मेला में अत्यधिक संख्या में आने वाले श्रृद्धालुओं को दृष्टिगत रखते हुये कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था हेतु 4 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार प्रभारी तहसीलदार बिरसिंहपुर सुमित कुमार गुर्जर, नायब तहसीलदार चित्रकूट ऋषिनारायण सिंह, प्रभारी तहसीलदार कोटर प्रदीप तिवारी एव नायब तहसीलदार रामपुर बघेलान अरुण यादव को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट 31 मार्च को अपरान्ह 4 बजे तक मेला प्रभारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट मझगवां श्री पीएस त्रिपाठी को अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे। The Chitrakoot Post REPORT - SHUBHAM RAI TRIPATHI

चित्रकूट जिले के 43 परीक्षा केंद्रों में यूपी बोर्ड के 21,591 विद्यार्थी परीक्षा देंगे

Image
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 चित्रकूट जिले के 43 परीक्षा केंद्रों में यूपी बोर्ड के 21,591 विद्यार्थी परीक्षा देंगे चित्रकूट, यूपी।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा शुरू कर दी है। 12 अप्रैल तक 10वीं की परीक्षा और 20 अप्रैल तक 12वीं की परीक्षाएं होंगी।  चित्रकूट जिलाधकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि चित्रकूट जिले के 43 परीक्षा केंद्रों में 21,591 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं चित्रकूट जिले के विद्यालय निरीक्षक बलीराज राम ने बताया कि साल 2022 की बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में करवाई जायेगी। जिलाधकारी चित्रकूट शुभ्रांत शुक्ला ने निर्देश दिए कि – परीक्षा के समय कोई भी परीक्षा केंद्र के अंदर पाठ्य सामग्री, मोबाइल या इलेक्ट्रिक डिवाइस लेकर नहीं जायेगा। – सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी की व्यवस्था होगी जिसका डाटा रिकॉर्ड होना चाहिए। – जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने जिला विद्यालय निरीक्षक बलीराम राज को आदेश दिया कि प्रवेश पत्र अगर में कोई दिक्कत होती है तो उसे वह अपने स्तर से देखें। – परीक्षा केंद्रों के एक मीटर तक की दूरी

राव प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे सतना कलेक्टर एसपी

Image
राव प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे सतना कलेक्टर एसपी चित्रकूट, 22 मार्च 2022 । चित्रकूट में ग्रामोदय स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कामता राजौला स्टेट चित्रकूट के स्वर्गीय राजा राजीव राव साहब की पुण्य स्मृति मे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जहां उद्घाटन मैच में कृषि संकाय की टीम ने पहले खेलते हुए गणेश के शानदार 71 रनों की बदौलत 130 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी एजुकेशन संकाय की टीम 110 रन पर सिमट गई और यह मैच कृषि संकाय की टीम ने 20 रनों से जीत लिया। इसके पूर्व दीनदयाल शोध संस्थान के मुख्य सचिव अभय महाजन के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन समारोह विधिवत संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति रहे, विशिष्ट अतिथि सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह रहे। टूर्नामेंट के आयोजक राव प्रबल श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रतियोगिता 3 साल पूर्व शुरू की गई थी लेकिन कोरोना कॉल में बंद रही और अब इसका दूसरा साल है। इस मौके पर पीएस त्रिपाठी एसडीएम, ऋषि नारायण सिंह तहसीलदार, कार्तिकेय द्विवेदी, विनीता शिवहरे, मन

चित्रकूट में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

चित्रकूट में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत:एक हफ्ते पहले तेज रफ्तार बाइक ने मारी थी टक्कर, जानकीकुंड अस्पताल में चल रहा था इलाज चित्रकूट,21 मार्च 2022। चित्रकूट में सड़क हादसे में घायल एक युवक की रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा, हरि बहादुर सीतापुर चौकी क्षेत्र के रानीपुर खाकी गांव का रहने वाला था। बीते 13 मार्च को वह मजदूरी कर शाम को अपने घर आया था। इसके बाद खेत की तरफ चला गया। तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर खेत से घर लौटते समय रानीपुर खाकी मोड़ के पास चित्रकूट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजन आनन-फानन उसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने प्रयागराज न ले जाकर उसे चित्रकूट मध्य प्रदेश स्थित जानकीकुंड चिकित्सालय ले गए। जानकीकुंड चिकित्सालय में 7 दिन इलाज चला, लेकिन हरि बहादुर की हालत में सुधार नहीं आ रहा था। रविवार रात को डॉक्टरों ने सतना के लिए रेफर कर दिय

सेवा बस्तियों के बच्चों के साथ होली मनाते व्यापारी नेता शानू गुप्ता

Image
सेवा बस्तियों के बच्चों के साथ होली मनाते व्यापारी नेता शानू गुप्ता चित्रकूट, 17/03/2022। चित्रकूट कर्वी शंकर बाजार में अतिपिछड़े छेत्र सेवा बस्तियों के बच्चों को भाजपा वरिष्ठ नेता समाजसेवी व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने रंग पिचकारी आदि का वितरण करके मनाई होली । खटकाना हरिजन बस्ती व मलिन बस्ती आदि छेत्रों के सैकड़ो बच्चों को व्यापार संगठन कार्यालय में समाजसेवी शानू गुप्ता के साथ व्यापारी प्रतिनिधियों ने नन्हे मुन्हे बच्चों को रंग पिचकारी गुलाल गुब्बारे टोपी व मुखौटा देकर सभी को होली की शुभकामनाएं बधाई दिया बच्चे रंग पिचकारी आदि सामग्री पाकर खुसी से झूम उठे व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने कहा की अति पिछड़े छेत्रों के जरूरतमन्द बच्चों को प्रोत्साहित करना उन्हें प्रत्येक त्यौहारों व अवसरों व संकट पर गरीबों की सेवा करना मेरा प्रथम दायित्व है समय समय पर जरूरतमंद पात्रों की समस्याओं का निराकरण करना मेरी प्राथमिकता और रूटीन कार्यों में हैं शानू गुप्ता ने कहा परहित सेवा करना मानव जीवन का महत्वपूर्ण कार्य है इसके अलावा समाजसेवी शानू ने कर्वी के भैरोपागा आदि छेत्रों के सैकडों बच्चों को होल

गड़े धन के लालच में परिवार का चाचा बना कातिल, मासूम की हत्या कर

Image
गड़े धन के लालच में परिवार का चाचा बना कातिल, मासूम की हत्या कर  कातिल ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या कर ,लाश को घर पर  छुपा रखा था  चित्रकूट यूपी, 14 मार्च 2022। चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत राघवपूरी मोहल्ला सीतापुर चित्रकूट में 2 दिन पूर्व शनिवार को हुई 9 वर्षीय बालक की हत्या होने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। दरअसल, मामला सीतापुर चौकी क्षेत्र के राघवपुरी मोहल्ले का है। मजदूरी करने वाले रामप्रयाग का कक्षा तीन में पढ़ने वाला पुत्र कन्हैया (8) मंगलवार सुबह घर के पास से गायब हो गया था। बुधवार की सुबह तक सभी जगह खोजबीन के बाद भी जब सफलता हाथ नहीं लगी तो थक हार कर परिजन कर्वी कोतवाली पहुंचे और लापता बालक की हत्या की आशंका जताई। कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई।  8 मार्च को लापता हुए कक्षा 3 के छात्र कन्हैया की खोजबीन परिवार जन कर ही रहे थे कि शनिवार 12 मार्च को घर के पड़ोस में रिश्तेदार के घर से कन्हैया की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। आक्रोशित परिवार जन और ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया।  सोमवार को चित्रकूट पुलिस ने बच्चे की हत्या क

समानता का अवसर देना ही नारी सशक्तिकरण : कुलपति प्रो योगेश दुबे

Image
समानता का अवसर देना ही नारी सशक्तिकरण :  कुलपति प्रो योगेश दुबे  चित्रकूट, 13 मार्च 2022। चित्रकूट में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के आखिरी दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। स्वयंसेवकों ने सरस्वती वंदना की। साथ ही मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. योगेश दुबे और जगतगुरु रामभद्राचार्य मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने बताया कि स्त्री को सृजन की शक्ति माना जाता है। अर्थात स्त्री से ही मानव जाति का अस्तित्व माना गया है। इस सृजन की शक्ति को विकसित-परिष्कृति कर उसे सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय, विचार, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, अवसर की समानता का सुअवसर प्रदान करना ही नारी सशक्तिकरण का आशय है। महिलाओं को सक्षम बनाना आवश्यक डॉ. योगेश ने कहा कि महिलाओं में उस शक्ति का प्रवाह होता है। जिससे वो अपने जीवन से जुड़े हर फैसले स्वयं ले सकती हैं। परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती हैं। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना बहुत आवश्यक है। प्राचार्

चित्रकूट में ग्राहकों से लाखों की धोखाधड़ी: RD के नाम पर बीमा एजेंट ने लिए रुपए, डाकघर में न जमा कर रुपए लेकर हुआ फरार

Image
डाकघर में बीमा के नाम पर, एजेंट डकार गया लाखों रुपए चित्रकूट में पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों से लाखो की धोखाधड़ी: RD के नाम पर बीमा एजेंट ने लिए रुपए, डाकघर में न जमा कर रुपए लेकर हुआ फरार पिछले वर्ष चित्रकूट नगर में इंडियन बैंक के खाताधारकों के साथ हुई थी इसी तरह धोखाधड़ी चित्रकूट, 07 मार्च 2022। आज के इस दौर में जहां साइबर अपराध के माध्यम से रुपए ऐंठने, खाते से पैसा उड़ाना आदि ठगी के माध्यम बढ़ रहे हैं इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर लोगों का विश्वास जीतकर उन को चूना लगा कर लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा लेकर फरार हो जाने की घटना भी बढ़ने लगी है। गत वर्ष 2021 में ही चित्रकूट धाम नगर में इलाहाबाद बैंक परिवर्तित नाम इंडियन बैंक शाखा रामघाट चित्रकूट के दर्जनों खाताधारकों से इंडियन बैंक कियोस्क संचालक बैंक मित्र द्वारा लाखों रुपए का फ्रॉड किया था। यह फ्रॉड स्थानीय होने का लाभ लेने के साथ ही लोगों का जन विश्वास जीतने के बाद किया गया था। ठीक अब ऐसा ही मामला वर्ष 2022 में भी चित्रकूट जनपद में देखने को मिला। इस बार निशाना बनाया गया है पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा जमा करने

अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिव्यांग विश्वविद्यालय में व्याख्यान:महिलाओं को कर्तव्य और अधिकारों के लिए जागरूक किया

Image
अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिव्यांग विश्वविद्यालय में व्याख्यान:महिलाओं को कर्तव्य और अधिकारों के लिए जागरूक किया  चित्रकूट, 08 मार्च 2022। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट द्वारा 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट द्वारा 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट द्वारा 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को सशक्त बनाने व लैंगिक समानता को बढ़ाने पर बल दिया गया। महिलाओं को सुरक्षित व स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न संकायों से महिला विशेषज्ञों, आचार्यों ने व्याख्यान कर स्वयं सेविकाओं को जागरूक किया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुनीता श्रीवास्तव, डॉ. किरण त्रिपाठी, डॉ. अमिता मिश्रा, डॉ प्रमिला मिश्रा, डॉ. ज्योति विश्वकर्मा, डॉ. रीना पांडेय, डा. संध्या पांडेय द्वारा अपने व्याख्यान के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया और अपने कर्तव्य एवं अधिकारों के प्रति जागरूक

सफाई मित्रों को मिलेगा 150 रूपए मासिक जोखिम भत्ता - मुख्यमंत्री श्री चौहान

सफाई मित्रों को मिलेगा 150 रूपए मासिक जोखिम भत्ता - मुख्यमंत्री श्री चौहान स्टार रेटिंग के आधार पर दिए जाएंगे सफाई मित्रों को चार पुरस्कार एक हजार से लेकर सात हजार रूपए की मिलेगी पुरस्कार राशि शहर को साफ रखने वाले सफाई मित्र मेरे लिए पूज्यनीय     सतना 05 मार्च 2022। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शहरों, कस्बों और ग्रामों को स्वच्छ रखने वाले सफाई मित्र मेरे लिए पूज्यनीय हैं। सफाई मित्रों के पसीना बहाने के फलस्वरूप ही स्वच्छता बनी रहती है। यह सबसे बड़ा काम है। यदि सफाई मित्र यह काम न करें, तो शहर बीमार हो जाएंगे। इनका सेवा भाव प्रशंसनीय है।     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज अपनी जन्म वर्षगाँठ पर स्थानीय मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय खेल मैदान में सफाई मित्रों को भोजन परोसा, उनका सम्मान किया, सार्वजनिक कार्यक्रम में दो सफाई मित्रों श्री छोटेलाल और श्रीमती निर्मलाबाई के पैर धोकर (पाद प्रक्षालन कर) उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्याओं के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में कचरा मुक्त

चित्रकूट में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों भक्तों ने किया जलाभिषेक

Image
*चित्रकूट में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों भक्तों ने किया जलाभिषेक* *चित्रकूट में श्री मतगजेंद्र नाथ शिव बाबा की बारात पूरे धूमधाम से निकली* *बाबा शिव बग्घी में तो विशिष्ट बाराती साफा बांध पैदल चले* *हाथी, घोड़े, बाजा, गाजा से लैस थी बारात* चित्रकूट,01 मार्च 2022। धर्मनगरी चित्रकूट में शिवरात्रि का महापर्व बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। चित्रकूट के रामघाट पर स्थित ब्रह्माजी द्वारा स्थापित आदि शिव चित्रकूट के महाराजा स्वामी मतगजेंद्र नाथ सरकार को जलाभिषेक करने के लिए हजारों भक्त बाबा के दरबार पहुंचे। महाशिवरात्रि का पर्व चित्रकूट नगरी में विशेष महत्व रखता है इस दिन दूर-दूर से भक्त और श्रद्धालु गण तीर्थयात्री भगवान राम की नगरी चित्रकूट में आते हैं। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए थे। मंदिर के पुजारी विपिन महाराज ने बताया कि सर्वप्रथम जगतपिता ब्रह्म जी ने यहां यज्ञ करके शिवलिंग की स्थापना की थी। यहां चार शिवलिंग विराजमान है जो कि चार अलग-अलग समय कालखंड में ऋषि-मुनियों द्वारा स्थापि