गड़े धन के लालच में परिवार का चाचा बना कातिल, मासूम की हत्या कर



गड़े धन के लालच में परिवार का चाचा बना कातिल, मासूम की हत्या कर 

कातिल ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या कर ,लाश को घर पर  छुपा रखा था 


चित्रकूट यूपी, 14 मार्च 2022। चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत राघवपूरी मोहल्ला सीतापुर चित्रकूट में 2 दिन पूर्व शनिवार को हुई 9 वर्षीय बालक की हत्या होने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। दरअसल, मामला सीतापुर चौकी क्षेत्र के राघवपुरी मोहल्ले का है। मजदूरी करने वाले रामप्रयाग का कक्षा तीन में पढ़ने वाला पुत्र कन्हैया (8) मंगलवार सुबह घर के पास से गायब हो गया था। बुधवार की सुबह तक सभी जगह खोजबीन के बाद भी जब सफलता हाथ नहीं लगी तो थक हार कर परिजन कर्वी कोतवाली पहुंचे और लापता बालक की हत्या की आशंका जताई। कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई। 

8 मार्च को लापता हुए कक्षा 3 के छात्र कन्हैया की खोजबीन परिवार जन कर ही रहे थे कि शनिवार 12 मार्च को घर के पड़ोस में रिश्तेदार के घर से कन्हैया की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। आक्रोशित परिवार जन और ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। 

सोमवार को चित्रकूट पुलिस ने बच्चे की हत्या के दोषी रिश्ते के ही चाचा-चाची को गिरफ्तार कर हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है।
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि सीतापुर चौकी अंतर्गत बच्चे के पड़ोस में रहने वाले रिश्ते के चाचा को दीपावली की रात एक ख्वाब आया कि उसके घर मे तीन हांडियों में धन गड़ा हुआ है, जिसके ऊपर एक सांप है। उसको हटाकर संभावित जगह पर पूजा पाठ के साथ अगर एक बच्चे की बलि दी जाए तो यह धन उसको मिल जाएगा। उस ख्वाब को देखने के बाद बेसब्र चाचा ने कई बार बच्चे को टारगेट बनाना चाहा लेकिन सफलता हाथ नहीं आई। 

पुलिस की गश्त के कारण लाश को नहीं लगा पाए ठिकाने

योजना बद्ध तरीके से 8 मार्च को चाचा ने बच्चे को घर पर बुलाया और उसे संभावित कमरे में ले गया।यहां आरोपी और उसकी पत्नी पहले बच्चे का गला दबाया फिर जब बच्चे की जान नहीं निकली तो पास में रखे ईंट से बच्चे के सिर पर हमला करके हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को छिपाकर इस फिराक में रख दिया कि मौका मिलते ही लाश को ठिकाने लगा देंगे। लेकिन पुलिस की बढ़ती चहलकदमी के हत्यारे सफल नहीं हो पाए और लाश हत्यारों के घर से बरामद हो गई। लाश बरामद होने के बाद आक्रोशित परिजनों सहित इलाकाई लोगों ने धर्मनगरी के रत्नावली चौराहे पर जाम लगा जमकर बवाल किया और इसके बाद पुलिस पर पथराव भी किए।

बचाव में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज भी किया। लेकिन सोमवार को पुलिस ने घटना से पर्दा उठाते हुए तंत्र मंत्र में उपयोगी सामग्री व हत्या में इस्तेमाल ईंट के साथ हत्यारोपी चाचा-चाची को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि हत्यारों ने पूछताछ में बताया कि ख्वाब देखने के बाद से ही इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी।लेकिन मौका न मिल पाने के चलते वह दोनों सफल नहीं हो पाए। भल्लू और उसकी पत्नी उर्मिला ने भतीजे को 8 मार्च को बहाने से घर पर बुला लिया। दोनों कन्हैया को उस कमरे में ले गए, जहां पर उसे सोना गड़ा होने का सपना आया था। भल्लू और उर्मिला ने पहले कन्हैया का गला दबाया फिर उसका सिर ईंट से कुचल दिया। इसके बाद शव को डालडा के डिब्बे में भरकर घर पर ही छिपा दिया। एसपी धवल जायसवाल के मुताबिक, पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।


ग्रामीणों ने किया था हंगामा

घटना से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया था। पुलिस टीम जबरन शव को लेकर चली गई, जिससे हंगामा और बढ़ गया। आक्रोशित लोगों ने रामघाट व जिला मुख्यालय मार्ग पर जाम लगाया। ASP शैलेंद्र राय के वाहन को घेर लिया। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की प्रदर्शनकारियों से काफी देर तक धक्कामुक्की हुई। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए SP धवल जायसवाल, कोतवाल राजीव कुमार व सीतापुर चौकी प्रभारी प्रवीण फोर्स के साथ पहुंचे। सीतापुर, शिवरामपुर, सदर कोतवाली, भरतकूप, बहिलपुरवा थाने की पुलिस टीम भी मौके पर तैनात की गई थी

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य