राव प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे सतना कलेक्टर एसपी


राव प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे सतना कलेक्टर एसपी

चित्रकूट, 22 मार्च 2022 । चित्रकूट में ग्रामोदय स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कामता राजौला स्टेट चित्रकूट के स्वर्गीय राजा राजीव राव साहब की पुण्य स्मृति मे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जहां उद्घाटन मैच में कृषि संकाय की टीम ने पहले खेलते हुए गणेश के शानदार 71 रनों की बदौलत 130 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी एजुकेशन संकाय की टीम 110 रन पर सिमट गई और यह मैच कृषि संकाय की टीम ने 20 रनों से जीत लिया। इसके पूर्व दीनदयाल शोध संस्थान के मुख्य सचिव अभय महाजन के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन समारोह विधिवत संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति रहे, विशिष्ट अतिथि सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह रहे। टूर्नामेंट के आयोजक राव प्रबल श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रतियोगिता 3 साल पूर्व शुरू की गई थी लेकिन कोरोना कॉल में बंद रही और अब इसका दूसरा साल है। इस मौके पर पीएस त्रिपाठी एसडीएम, ऋषि नारायण सिंह तहसीलदार, कार्तिकेय द्विवेदी, विनीता शिवहरे, मनमोहन साहू, महेश गुप्ता, आकाश गुप्ता, थाना प्रभारी संतोष तिवारी सिद्धान्त , प्रियांशु , धनराज , दयाराम , शुभम् एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य