चित्रकूट जिले के 43 परीक्षा केंद्रों में यूपी बोर्ड के 21,591 विद्यार्थी परीक्षा देंगे
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022
चित्रकूट जिले के 43 परीक्षा केंद्रों में यूपी बोर्ड के 21,591 विद्यार्थी परीक्षा देंगे
चित्रकूट, यूपी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा शुरू कर दी है। 12 अप्रैल तक 10वीं की परीक्षा और 20 अप्रैल तक 12वीं की परीक्षाएं होंगी।
चित्रकूट जिलाधकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि चित्रकूट जिले के 43 परीक्षा केंद्रों में 21,591 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं चित्रकूट जिले के विद्यालय निरीक्षक बलीराज राम ने बताया कि साल 2022 की बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में करवाई जायेगी।
जिलाधकारी चित्रकूट शुभ्रांत शुक्ला ने निर्देश दिए कि
– परीक्षा के समय कोई भी परीक्षा केंद्र के अंदर पाठ्य सामग्री, मोबाइल या इलेक्ट्रिक डिवाइस लेकर नहीं जायेगा।
– सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी की व्यवस्था होगी जिसका डाटा रिकॉर्ड होना चाहिए।
– जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने जिला विद्यालय निरीक्षक बलीराम राज को आदेश दिया कि प्रवेश पत्र अगर में कोई दिक्कत होती है तो उसे वह अपने स्तर से देखें।
– परीक्षा केंद्रों के एक मीटर तक की दूरी में फोटोकॉपी की दुकानें परीक्षा के समय तक बंद रहेंगी।
– परीक्षा केंद्रों के बाहर किसी भी तरह की भीड़ या लाउडस्पीकर नहीं होनी चाहिए।
– परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त सभी कक्ष निरीक्षक पहचान पत्र, आधार कार्ड के साथ काम करेंगे।
– चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी को उत्तर पुस्तिका संकलन केन्द्र बनाया गया है।
यूपी बोर्ड परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही हैं। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक है।
Comments
Post a Comment