चित्रकूट में ग्राहकों से लाखों की धोखाधड़ी: RD के नाम पर बीमा एजेंट ने लिए रुपए, डाकघर में न जमा कर रुपए लेकर हुआ फरार


डाकघर में बीमा के नाम पर, एजेंट डकार गया लाखों रुपए

चित्रकूट में पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों से लाखो की धोखाधड़ी: RD के नाम पर बीमा एजेंट ने लिए रुपए, डाकघर में न जमा कर रुपए लेकर हुआ फरार

पिछले वर्ष चित्रकूट नगर में इंडियन बैंक के खाताधारकों के साथ हुई थी इसी तरह धोखाधड़ी


चित्रकूट, 07 मार्च 2022। आज के इस दौर में जहां साइबर अपराध के माध्यम से रुपए ऐंठने, खाते से पैसा उड़ाना आदि ठगी के माध्यम बढ़ रहे हैं इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर लोगों का विश्वास जीतकर उन को चूना लगा कर लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा लेकर फरार हो जाने की घटना भी बढ़ने लगी है। गत वर्ष 2021 में ही चित्रकूट धाम नगर में इलाहाबाद बैंक परिवर्तित नाम इंडियन बैंक शाखा रामघाट चित्रकूट के दर्जनों खाताधारकों से इंडियन बैंक कियोस्क संचालक बैंक मित्र द्वारा लाखों रुपए का फ्रॉड किया था। यह फ्रॉड स्थानीय होने का लाभ लेने के साथ ही लोगों का जन विश्वास जीतने के बाद किया गया था। ठीक अब ऐसा ही मामला वर्ष 2022 में भी चित्रकूट जनपद में देखने को मिला। इस बार निशाना बनाया गया है पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा जमा करने वाले ग्राहकों को। 

नया मामला जनपद चित्रकूट (उ० प्र०) जिला मुख्यालय कर्वी में प्रधान डाकखाने में पैसा जमा करने के नाम पर एजेंट रविंद्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ कल्लू ने जिले में दर्जनों लोगों को चुना लगाया है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नित नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में आज भी रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही गांव के निवासी रामसिंह और मानिकपुर क्षेत्र के सरहट निवासी राजू ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी दी। राम सिंह का कहना है कि कर्वी में रविंद्र कुमार श्रीवास्तव और उसकी पत्नी अपने विश्वास में लेकर 1 लाख 20 हजार, दूसरी किस्त में 50 हजार और तीसरी किस्त में 1 लाख समेत कुल 2 लाख 70 हजार जमा करा लिए थे। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा, बाहर जाने पर उन लोगों ने अपने सोने-चांदी के जेवर भी रविंद्र श्रीवास्तव को दे दिया था।
बीती 2 मार्च को पोस्ट ऑफिस जाने पर पता चला कि रविंद्र धोखाधड़ी करके फरार हो चुका है। इसी प्रकार मानिकपुर के राजू ने बताया, उसने धीरे-धीरे अपने पास एकत्र करके अपनी मां खरबूजी बाई के नाम से 50 हजार और स्वयं अपने नाम से 50 हजार जमा किए थे। रविंद्र श्रीवास्तव के पैसा लेकर फरार होने की जानकारी होने पर वह लोग पोस्ट ऑफिस गए।
जहां वरिष्ठ लिपिक ने उन्हें डांट कर भगा दिया है। पीड़ितों ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है, आरोपी के खिलाफ कोतवाली कर्वी में मामला दर्ज हो गया है। उसकी तलाश जारी है। जल्द ही उसे पकड़कर लोगों का पैसा वापस दिलाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य