समानता का अवसर देना ही नारी सशक्तिकरण : कुलपति प्रो योगेश दुबे

समानता का अवसर देना ही नारी सशक्तिकरण :  कुलपति प्रो योगेश दुबे 


चित्रकूट में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के आखिरी दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। - Dainik Bhaskar



चित्रकूट, 13 मार्च 2022। चित्रकूट में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के आखिरी दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। स्वयंसेवकों ने सरस्वती वंदना की। साथ ही मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण एवं स्वागत गीत के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. योगेश दुबे और जगतगुरु रामभद्राचार्य मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने बताया कि स्त्री को सृजन की शक्ति माना जाता है। अर्थात स्त्री से ही मानव जाति का अस्तित्व माना गया है। इस सृजन की शक्ति को विकसित-परिष्कृति कर उसे सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय, विचार, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, अवसर की समानता का सुअवसर प्रदान करना ही नारी सशक्तिकरण का आशय है।

महिलाओं को सक्षम बनाना आवश्यक

डॉ. योगेश ने कहा कि महिलाओं में उस शक्ति का प्रवाह होता है। जिससे वो अपने जीवन से जुड़े हर फैसले स्वयं ले सकती हैं। परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती हैं। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना बहुत आवश्यक है। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार पाल ने सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों को सराहा है।

कार्यक्रम अधिकारियों के कुशल निर्देशन को भी सराहना की। राष्ट्रीय स्वयंसेवकों अजय, ज्योति, कीर्ति, पूजा, मंजू, आराधना ने इस अवसर पर लक्ष्य गीत भाषण कविता नाटक एवं नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंश गोपाल, डॉ. हेमन्त बघेल तथा डॉ. गौरव पाण्डेय उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन डॉ सीमा कुमारी ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य