सेवा बस्तियों के बच्चों के साथ होली मनाते व्यापारी नेता शानू गुप्ता


सेवा बस्तियों के बच्चों के साथ होली मनाते व्यापारी नेता शानू गुप्ता


चित्रकूट, 17/03/2022। चित्रकूट कर्वी शंकर बाजार में अतिपिछड़े छेत्र सेवा बस्तियों के बच्चों को भाजपा वरिष्ठ नेता समाजसेवी व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने रंग पिचकारी आदि का वितरण करके मनाई होली । खटकाना हरिजन बस्ती व मलिन बस्ती आदि छेत्रों के सैकड़ो बच्चों को व्यापार संगठन कार्यालय में समाजसेवी शानू गुप्ता के साथ व्यापारी प्रतिनिधियों ने नन्हे मुन्हे बच्चों को रंग पिचकारी गुलाल गुब्बारे टोपी व मुखौटा देकर सभी को होली की शुभकामनाएं बधाई दिया बच्चे रंग पिचकारी आदि सामग्री पाकर खुसी से झूम उठे व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने कहा की अति पिछड़े छेत्रों के जरूरतमन्द बच्चों को प्रोत्साहित करना उन्हें प्रत्येक त्यौहारों व अवसरों व संकट पर गरीबों की सेवा करना मेरा प्रथम दायित्व है समय समय पर जरूरतमंद पात्रों की समस्याओं का निराकरण करना मेरी प्राथमिकता और रूटीन कार्यों में हैं शानू गुप्ता ने कहा परहित सेवा करना मानव जीवन का महत्वपूर्ण कार्य है इसके अलावा समाजसेवी शानू ने कर्वी के भैरोपागा आदि छेत्रों के सैकडों बच्चों को होली के शुभ अवसर पर रंग पिचकारी गुलाल टोपी मुखौटा आदि का वितरण किया । इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता शानू गुप्ता के साथ सुनील हड्डू गुप्ता शेशू जायसवाल अनुज अग्रहरि नन्द किशोर गुप्ता शकुन्तला गुप्ता पूजा गुप्ता रीता मिश्रा रामप्रकाश केसरवानी विनोद आर्य दसरथ केसरवानी राजेंद्र मामा सिद्धार्थ त्रिपाठी अतुल कुमार शुभम अग्रहरि कमलेश साहू अमित गुप्ता जयंती रैकवार मीना श्रीवास्तव शुभम श्रीवास्तव रोहित वेदिका आदि मौजूद रहें ।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य