Posts

Showing posts from November, 2021

प्रत्येक जिले में सतर्कता और सावधानी आवश्यक, टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई जाए

संक्रमण के कुछ ही मामले सामने आए हैं लेकिन इसे लहर न बनने दें प्रत्येक जिले में सतर्कता और सावधानी आवश्यक, टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई जाए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केबिनेट मीटिंग के पहले संबोधन में व्यक्त की संक्रमण पर चिंता    सतना 30 नवम्बर 2021। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के 14 प्रकरण सामने आने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने फेस मास्क के उपयोग, परस्पर दूरी और बार-बार हाथ साफ करने जैसे उपायों पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि आज कोरोना नियंत्रण के लिए आपात बैठक में भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। भोपाल के साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्थान पर टेस्ट की संख्या बढ़ाने और पॉजिटिव लोगों को आइसोलेट करने की आवश्यकता है। सावधानी में ही सुरक्षा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नए वेरिएंट से सावधान रहने और इसके लिए जागरूक रहना बहुत आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान केबिनेट की बैठक के पहले मंत्रि-परिषद के सदस्यों संबोधित कर रहे थे। *मंत्रीगण जन-जागरूकता प्रयासों में सहयोग करें*     मुख्यमंत्री श्री चौहान न

शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ जारी रहेंगी सभी कॉलेज/वि.वि में शैक्षिक गतिविधियाँ

शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ जारी रहेंगी सभी कॉलेज/वि.वि में शैक्षिक गतिविधियाँ प्रवेश के पूर्व विद्यार्थियों का शारीरिक तापमान लिया जायेगा  सतना 30 नवम्बर 2021। प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत भौतिक उपस्थिति के साथ शैक्षणिक गतिविधियाँ जारी रहेंगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ पुस्तकालय एवं स्नातक या स्नातकोत्तर सभी कक्षाओं के लिये छात्रावास खोले जाने और मेस व्यवस्था भी सुचारु रूप से चालू रहेगी।     कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और छात्रावास में 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं और समस्त स्टॉफ को वैक्सीन के दोनों डोज लगाना अनिवार्य होगा। प्राचार्य द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि ऐसे शैक्षणिक, अशैक्षणिक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएँ, जिन्हें दोनों टीके नहीं लगे हैं, उन्हें दोनों टीके लगवाये जायें। ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं की है, यह सुनिश्चित किया जाये कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हों।    वि

प्रो भरत मिश्रा ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने

Image
प्रो भरत मिश्रा ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने चित्रकूट,28 नवम्बर 2021। मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल ने आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक आचार्य प्रो भरत मिश्रा को कुलपति पद पर नियुक्ति प्रदान की है। कुलाधिपति श्री पटेल ने प्रो भरत मिश्रा को 04 वर्ष की कालावधि के लिए कुलपति बनाया है। यह आदेश प्रो मिश्रा के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री पटेल के हस्ताक्षर से आज जारी आदेश विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गया है। नए कुलपति के तौर पर प्रो भरत मिश्रा की नियुक्ति से विश्वविद्यालय परिवार और शुभचिंतकों में भारी प्रसन्नता है। नए कुलपति प्रो मिश्रा को बधाई और शुभकामनाएं देने सिलसिला चल रहा है। प्रो मिश्रा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के भौतिक विज्ञान विभाग में आचार्य के साथ साथ आई टी सेल के प्रमुख, सामुदायिक महाविद्यालय योजना के निदेशक भ

केवीके मझगवां में 49 आरोग्य दूतों को दिया गया कोरोना प्रशिक्षण

Image
केवीके मझगवां में 49 आरोग्य दूतों को दिया गया कोरोना प्रशिक्षण मझगवॉ- चित्रकूट, 26 नवंबर 2021। दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र मझगवॉ में आरोग्य दूत कोरोना प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तहसीलदार मझगवॉ श्री नितिन झोंड़, मझगवॉ ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर डॉ तरुण कांत त्रिपाठी, दीनदयाल शोध संस्थान के उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल, प्रशिक्षण समन्वयक श्री राजेंद्र सिंह, केवीके के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह नेगी एवं प्रशिक्षक के रूप में आरोग्यधाम की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ भारती श्रीवास्तव, श्री हरीराम सोनी, श्री राजेंद्र पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मझगवां तहसीलदार नितिन झोंड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोग वायरस या इसके खतरों के बारे में कम जागरूक हैं। नतीजतन, मास्क के उपयोग और शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा जाता है। कोरोना की दूसरी लहर में गांवों के लोग संक्रमित हो गए। ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी के कारण संक्रमण तेज हो गया था। संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए जागरूकता की आवश्यकता को देखते

सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय में मनाया गया बाल दिवस

Image
सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय में मनाया गया बाल दिवस समाजसेवी राव प्रबल श्रीवास्तव ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चो का उत्साहवर्धन प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्हों से किया  चित्रकूट , 14 नवंबर 2021। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन, 14 नवंबर, को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि उन्हें बच्चों से बहुत प्रेम था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे। बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का एक राष्ट्रीय त्योहार है। सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय विद्यालय में आयोजित बालमेला में छात्रों ने दिखाई विशेष झलकियां छात्र - छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी , खाद्य भंडार , खेल, जादू , आदि देखा , तथा छात्र '- छात्राओं को भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री राव प्रबल श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।  सुरेंद्रपॉल ग्रामोदय विद्यालय चित्रकूट में आयोजित बाल मेला में मुख्य रूप से दीनदयाल शोध संस्थान के राष्टीय कोशाध्यक्ष श्री बसंत पंडित जी , श्री मदन तिवारी जी( प्राचार्य) , चित्रकूट एसडीओपी श्री अभिनव चौकसे आईपीएस,

ऑनलाईन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु उपयोगी है ‘‘सारथी एप’’

Image
ऑनलाईन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु उपयोगी है ‘‘सारथी एप’’ सतना 07 नवम्बर 2021। ऑनलाईन लर्निंग लायसेंस बनवाने के लिये संचालित ‘‘सारथी एप’’ की मदद से परिवहन विभाग में लायसेंस के लिये लगने वाली लम्बी कतारों से लोगों को मुक्ति मिलेगी। बिना परिवहन कार्यालय आये घर बैठे आवेदक लर्निंग लायसेंस के लिये अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि ऑनलाईन लर्निंग लायसेंस बनवाने की प्रक्रिया को सरल करते हुए परिवहन विभाग द्वारा 1 अगस्त, 2021 से ‘‘सारथी’’ साफ्टवेयर के माध्यम से लर्निंग लायसेंस के आवेदन लिये जा रहे हैं। इस योजना से कोई भी व्यक्ति जो लर्निंग लाइसेंस के लिए निर्धारित मानदंड को पूरा करता है, वह आधार कार्ड की केवाईसी द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकता है एवं ऑनलाइन टेस्ट को उत्तीर्ण करने के पश्चात अपना लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता है। ऐसे आवेदक जो बिना आधार कार्ड के लर्निंग लायसेंस प्राप्त करना चाहते हैं, वह भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्हें अपने दस्तावेज इसके अंदर अपलोड करने होंगे। परिवहन कार्यालय द्वारा दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत आ

Report : Shubham Rai Tripathi

Image
धर्म नगरी चित्रकूट का प्रसिद्ध दीपावली मेला उत्सव पर आज संध्या कालीन रामघाट का मनमोहक दृश्य The Chitrakoot Post Report : Shubham Rai Tripathi

निरर्थक साबित हो रहा है दो साल पहले उद्घाटित रामघाट का फूड प्लाजा

Image
रिपोर्ट शुभम राय त्रिपाठी The Chitrakoot Post निरर्थक साबित हो रहा है दो साल पहले उद्घाटित रामघाट का फूड प्लाजा चित्रकूट , 01 नवंबर 21। वनवासी राम की नगरी चित्रकूट धाम में श्रद्धालुओं का आवागमन निरंतर बना रहता है। देशभर के श्रद्धालुओं के साथ विशेष रूप से बुंदेलखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से अधिक संख्या में तीर्थ यात्रियों का आना होता है। प्रत्येक माह की अमावस्या को लोग भगवान कामदगिरि की परिक्रमा लगाने के लिए चित्रकूट पधारते है। यात्रियों की भोजन  सुविधा के उचित मूल्य पर सस्ता एवं अच्छा खाना उपलब्ध हो सके इसके लिए पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना में रामायण सर्किट के अंतर्गत चित्रकूट में रामघाट मुख्य सड़क मार्ग पर फूड प्लाजा का लोकार्पण प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री एवं सदर विधायक चंद्र का प्रसाद उपाध्याय एवं बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल के द्वारा हुआ था। इस फूड प्लाजा के उद्घाटन की शिला पट्टिका 13 सितंबर 2019 अंकित है। परंतु अपने लोकार्पण के बाद से दो वर्ष बीत जाने के पश्चात भी यह फूड प्लाजा लोगों के लिए दुर्लभ

दीनदयाल शोध संस्थान के प्रकल्प जन शिक्षण संस्थान द्वारा सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम

Image
चित्रकूट, 01 नवंबर 21।  दीनदयाल शोध संस्थान के प्रकल्प जन शिक्षण संस्थान प्रायोजित कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर जन शिक्षण संस्थान के निदेशक रमा शंकर त्रिपाठी ने प्रशिक्षण केंद्रों में विजुअल माध्यम से प्रशिक्षणार्थी से कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए जिसने जीवन का हर पल समर्पित किया, ऐसे राष्ट्र नायक सरदार वल्लभभाई पटेल को आज देश अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है। सरदार पटेल जी सिर्फ इतिहास में ही नहीं बल्कि हम देशवासियों के हृदय में भी हैं। भारत आज अपने जिस अखंड स्वरूप में है उसमें उनकी भूमिका को विस्मृत नहीं किया जा सकता अखंड भारत की संकल्पना को साकार करने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल जी को सादर नमन ।कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजक श्री बनारसी लाल पांडे जी कर्वी सीतापुर एवं शिवरामपुर प्रशिक्षण केंद्रों में सरदार पटेल की जयंती एवं आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करते हुए कहाआज़ाद भारत के निर्माण में सबका प्रयास जितना तब प्रासंगिक था, उससे कहीं अधिक आज़ादी