दीनदयाल शोध संस्थान के प्रकल्प जन शिक्षण संस्थान द्वारा सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम
चित्रकूट, 01 नवंबर 21। दीनदयाल शोध संस्थान के प्रकल्प जन शिक्षण संस्थान प्रायोजित कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर जन शिक्षण संस्थान के निदेशक रमा शंकर त्रिपाठी ने प्रशिक्षण केंद्रों में विजुअल माध्यम से प्रशिक्षणार्थी से कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए जिसने जीवन का हर पल समर्पित किया, ऐसे राष्ट्र नायक सरदार वल्लभभाई पटेल को आज देश अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है। सरदार पटेल जी सिर्फ इतिहास में ही नहीं बल्कि हम देशवासियों के हृदय में भी हैं। भारत आज अपने जिस अखंड स्वरूप में है उसमें उनकी भूमिका को विस्मृत नहीं किया जा सकता अखंड भारत की संकल्पना को साकार करने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल जी को सादर नमन ।कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजक श्री बनारसी लाल पांडे जी कर्वी सीतापुर एवं शिवरामपुर प्रशिक्षण केंद्रों में सरदार पटेल की जयंती एवं आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करते हुए कहाआज़ाद भारत के निर्माण में सबका प्रयास जितना तब प्रासंगिक था, उससे कहीं अधिक आज़ादी के इस अमृतकाल में होने वाला है। आज़ादी का ये अमृतकाल, विकास की अभूतपूर्व गति का है, कठिन लक्ष्यों को हासिल करने का है। ये अमृतकाल सरदार साहब के सपनों के भारत के नवनिर्माण का है। श्री पांडेय ने कहा कि भूमि, जल से लेकर वायु और अंतरिक्ष तक हर मोर्चे पर अब भारत की क्षमताएं और दृढ़ संकल्प अभूतपूर्व हैं। भारत आज किसी भी आंतरिक या बाहरी चुनौती से निबटने में पूरी तरह से सक्षम है। इस दौरान श्री अजय पांडेय जी ने दीनदयाल शोध संस्थान के द्वारा चल रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला। तथा दीपावली के अवसर पर आयोजित होने वाले ग्राम श्री मेले की जानकारी दी और बताया कि ग्राम श्री मेले में जन शिक्षण संस्थान द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
जन शिक्षण संस्थान ने आज पूर्ण हुए प्रशिक्षण केंद्रों में परीक्षाएं भी संपन्न कराई। प्रशिक्षण ले रहे शिक्षार्थियों के अलावा कार्यकर्ता श्री गणेश पटेल जी सोमवती जी , सूर्यप्रताप जी श्री राजू कुशवाहा जी गीता जी सहित काफी संख्या में लोगों उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment