प्रो भरत मिश्रा ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने
प्रो भरत मिश्रा ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने
चित्रकूट,28 नवम्बर 2021। मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल ने आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक आचार्य प्रो भरत मिश्रा को कुलपति पद पर नियुक्ति प्रदान की है। कुलाधिपति श्री पटेल ने प्रो भरत मिश्रा को 04 वर्ष की कालावधि के लिए कुलपति बनाया है। यह आदेश प्रो मिश्रा के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री पटेल के हस्ताक्षर से आज जारी आदेश विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गया है। नए कुलपति के तौर पर प्रो भरत मिश्रा की नियुक्ति से विश्वविद्यालय परिवार और शुभचिंतकों में भारी प्रसन्नता है। नए कुलपति प्रो मिश्रा को बधाई और शुभकामनाएं देने सिलसिला चल रहा है।
प्रो मिश्रा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के भौतिक विज्ञान विभाग में आचार्य के साथ साथ आई टी सेल के प्रमुख, सामुदायिक महाविद्यालय योजना के निदेशक भी है।जनवरी 1992 से लगातार उच्च शिक्षा के छेत्र में ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अध्यापन,अनुसंधान और प्रशासनिक कार्यो के सफलता पूर्ण संचालन का अनुभव है।प्रो मिश्रा को भौतिक विज्ञान में मास्टर डिग्री व गैर पारंपरिक ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी ने अनुसंधान का विशिष्ट अनुभव है। विश्वविद्यालय अध्यापन के छेत्र में नवाचार के हिमायती प्रो मिश्रा को व्याख्यान, शिक्षण, अनुसंधान के छेत्र में अभिनव प्रयोग भी किये हैं।
Comments
Post a Comment