केवीके मझगवां में 49 आरोग्य दूतों को दिया गया कोरोना प्रशिक्षण



केवीके मझगवां में 49 आरोग्य दूतों को दिया गया कोरोना प्रशिक्षण

मझगवॉ- चित्रकूट, 26 नवंबर 2021। दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र मझगवॉ में आरोग्य दूत कोरोना प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तहसीलदार मझगवॉ श्री नितिन झोंड़, मझगवॉ ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर डॉ तरुण कांत त्रिपाठी, दीनदयाल शोध संस्थान के उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल, प्रशिक्षण समन्वयक श्री राजेंद्र सिंह, केवीके के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह नेगी एवं प्रशिक्षक के रूप में आरोग्यधाम की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ भारती श्रीवास्तव, श्री हरीराम सोनी, श्री राजेंद्र पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



मझगवां तहसीलदार नितिन झोंड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोग वायरस या इसके खतरों के बारे में कम जागरूक हैं। नतीजतन, मास्क के उपयोग और शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा जाता है। कोरोना की दूसरी लहर में गांवों के लोग संक्रमित हो गए। ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी के कारण संक्रमण तेज हो गया था। संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए जागरूकता की आवश्यकता को देखते हुए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए कदम उठाए हैं। 

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ तरुण कांत त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान में टीका का दूसरा डोज लगवाने में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इसका मुख्य कारण त्योहारी सीजन, फसलों की कटाई और बुआई माना जा रहा है। लोगों की इस लापरवाही को देखते हुए टीकाकरण की दोनों डोज की महत्ता को लेकर लोगों को और जागरुक करने की आवश्यकता है। क्योंकि जागरूकता व सतर्कता ही कोरोना संक्रमण से बचाव है। 

दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां में संचालित इस प्रशिक्षण में विभिन्न गांवों से 49 आरोग्य दूतों को प्रशिक्षण दिया गया। यहां से प्रशिक्षित यह आरोग्यदूत, गांववासियों से संपर्क कर उन्हें कोरोना के खतरों व लक्षणों आदि से अवगत कराएँगे तथा उससे निपटने के तात्कालिक उपाय बताएँगे।


Shubham Rai Tripathi 
THE CHITRAKOOT POST


Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य