निरर्थक साबित हो रहा है दो साल पहले उद्घाटित रामघाट का फूड प्लाजा
रिपोर्ट शुभम राय त्रिपाठी
The Chitrakoot Post
निरर्थक साबित हो रहा है दो साल पहले उद्घाटित रामघाट का फूड प्लाजा
चित्रकूट , 01 नवंबर 21। वनवासी राम की नगरी चित्रकूट धाम में श्रद्धालुओं का आवागमन निरंतर बना रहता है। देशभर के श्रद्धालुओं के साथ विशेष रूप से बुंदेलखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से अधिक संख्या में तीर्थ यात्रियों का आना होता है। प्रत्येक माह की अमावस्या को लोग भगवान कामदगिरि की परिक्रमा लगाने के लिए चित्रकूट पधारते है। यात्रियों की भोजन सुविधा के उचित मूल्य पर सस्ता एवं अच्छा खाना उपलब्ध हो सके इसके लिए पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना में रामायण सर्किट के अंतर्गत चित्रकूट में रामघाट मुख्य सड़क मार्ग पर फूड प्लाजा का लोकार्पण प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री एवं सदर विधायक चंद्र का प्रसाद उपाध्याय एवं बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल के द्वारा हुआ था। इस फूड प्लाजा के उद्घाटन की शिला पट्टिका 13 सितंबर 2019 अंकित है। परंतु अपने लोकार्पण के बाद से दो वर्ष बीत जाने के पश्चात भी यह फूड प्लाजा लोगों के लिए दुर्लभ बना हुआ है।
दो मंजिला इस इमारत में कई दुकान है। विगत एक माह पूर्व इस फूड प्लाजा का रंग रोगन कर पुनः चमका दिया गया है। निर्माण के पश्चात पिछले दो वर्ष में इसका कई बार रंग रोगन किया जा चुका है परंतु भवन का निर्माण निरर्थक साबित हो रहा है । इस भवन का निर्माण राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड चित्रकूट द्वारा कराया गया था। यदि यह फूड प्लाजा दीपावली पर्व पर लोगों के लिए उपलब्ध हो सके तो यहां आने वाली ग्रामीण जनता को सस्ता एवं सुलभ भोजन उपलब्ध हो सकेगा। चित्रकूट के मध्य प्रदेश हिस्से में पूर्वी मुखारविंद में नगर पंचायत चित्रकूट (मध्य प्रदेश) द्वारा दस रुपए प्रति थाली भोजन दीनदयाल रसोई के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। परंतु लोगों की सुविधा के नाम पर बना राम घाट स्थित यह फूड प्लाजा उद्घाटन के बाद भी दो वर्षों से बंद पड़ा हुआ है।
Comments
Post a Comment