सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय में मनाया गया बाल दिवस


सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय में मनाया गया बाल दिवस

समाजसेवी राव प्रबल श्रीवास्तव ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चो का उत्साहवर्धन प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्हों से किया

 चित्रकूट , 14 नवंबर 2021। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन, 14 नवंबर, को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि उन्हें बच्चों से बहुत प्रेम था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे। बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का एक राष्ट्रीय त्योहार है।


सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय विद्यालय में आयोजित बालमेला में छात्रों ने दिखाई विशेष झलकियां


छात्र - छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी , खाद्य भंडार , खेल, जादू , आदि देखा , तथा छात्र '- छात्राओं को भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री राव प्रबल श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।
 सुरेंद्रपॉल ग्रामोदय विद्यालय चित्रकूट में आयोजित बाल मेला में मुख्य रूप से दीनदयाल शोध संस्थान के राष्टीय कोशाध्यक्ष श्री बसंत पंडित जी , श्री मदन तिवारी जी( प्राचार्य) , चित्रकूट एसडीओपी श्री अभिनव चौकसे आईपीएस, श्री कालका प्रसाद श्रीवास्तव जी , श्री अशोक दीक्षित जी , बजरंग दल प्रखंड संयोजक चित्रकूट सिद्धांत त्रिवेदी ,   भुवनेश मिश्र , जितेंद्र मिश्र ,  अशोक तिवारी , अशोक पांडेय , प्रियांशु शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य