ऑनलाईन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु उपयोगी है ‘‘सारथी एप’’


ऑनलाईन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु उपयोगी है ‘‘सारथी एप’’


सतना 07 नवम्बर 2021। ऑनलाईन लर्निंग लायसेंस बनवाने के लिये संचालित ‘‘सारथी एप’’ की मदद से परिवहन विभाग में लायसेंस के लिये लगने वाली लम्बी कतारों से लोगों को मुक्ति मिलेगी। बिना परिवहन कार्यालय आये घर बैठे आवेदक लर्निंग लायसेंस के लिये अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि ऑनलाईन लर्निंग लायसेंस बनवाने की प्रक्रिया को सरल करते हुए परिवहन विभाग द्वारा 1 अगस्त, 2021 से ‘‘सारथी’’ साफ्टवेयर के माध्यम से लर्निंग लायसेंस के आवेदन लिये जा रहे हैं। इस योजना से कोई भी व्यक्ति जो लर्निंग लाइसेंस के लिए निर्धारित मानदंड को पूरा करता है, वह आधार कार्ड की केवाईसी द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकता है एवं ऑनलाइन टेस्ट को उत्तीर्ण करने के पश्चात अपना लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता है। ऐसे आवेदक जो बिना आधार कार्ड के लर्निंग लायसेंस प्राप्त करना चाहते हैं, वह भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्हें अपने दस्तावेज इसके अंदर अपलोड करने होंगे। परिवहन कार्यालय द्वारा दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत आवेदक ऑनलाइन टेस्ट देकर लर्निंग लायसेंस प्राप्त कर सकता है। इस योजना के लागू होने से आवेदकों के समय की काफी बचत हो रही है एवं सुविधाजनक तरीके से लर्नर लायसेंस प्राप्त हो रहे हैं।
   उन्होने बताया कि यह योजना परिवहन कार्यालयों में प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है एवं प्रदेश के सभी नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग द्वारा इस पहल को बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। निकट भविष्य में ड्राइविंग लायसेंस के लिए इसी प्रकार की अन्य योजना भी प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि आवेदक स्वयं आवेदन करने में कठिनाई महसूस करते हैं, तो प्रदेश में 40 हजार से भी अधिक कॉमन सर्विस सेंटर तथा एमपी ऑनलाइन के सर्विस केंद्र हैं जहाँ से आवेदक ऑनलाइन आवेदन के लिए सहायता प्राप्त कर सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य