Posts

Showing posts from December, 2021

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन चित्रकूट द्वारा युवा व्यापारी सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न

Image
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन चित्रकूट द्वारा युवा व्यापारी सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न  चित्रकूट, 31/12/2021।राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन चित्रकूट द्वारा युवा व्यापारी सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ । मुख्यालय के बस स्टैंड कर्वी पर एक होटल में युवा व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता का युवा जिलाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक डॉ अनुज अग्रहरि व सभी युवाओं पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया समाजसेवी शानू गुप्ता ने कहा कि युवाओं के अन्दर छुपी हुई कलाओं को प्रोत्साहित करना मेरा प्रथम नैतिक दायित्व है युवाओं को प्लेटफार्म देना प्रतिभाओं को सम्मान देने का कार्य हमेशा चलता रहेगा ।व्यापारियों की दुकानों पर जब कभी आगजनी जैसी दैवीय आपदा आ जाती है ऐसी विषम परिस्थितियों पर भारत में व्यापारी राहत कोष का गठन कर दिया जाए ताकि आगजनी जैसी स्थिति में व्यापारियों की मदद हो सके । कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की साहसिक सोंच से भारत के युवाओं व महिलाओं को बहुत तेजगति से आत्मनिर्भर बनाने का जो सफल प्रयोग चल रहा है उस

करंट से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आमजन भी जागरूक हो

करंट से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आमजन भी जागरूक हो  सतना 31 दिसम्बर 2021 ।विद्युत वितरण कंपनी ने आम जनता से कहा कि करंट से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आम जनता को जागरूक होना पड़ेगा। इस संबंध में कंपनी ने सुरक्षा संबंधी मापदंड जारी किए हैं। विद्युत सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत लाईनों से धरातल, भवनों से सुरक्षित दूरी आदि के लिए केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा मापदंड निर्धारित् किए गए हैं।  केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार ऐसा क्षेत्र जहाँ वाहन, टैफिक न हो, वहाँ जमीन से कंडक्टर की दूरी 4.6 मीटर, सड़क के समानांतर विद्युत लाईनों के निचले कंडक्टर से जमीन की दूरी 5.5 मीटर तथा सड़क क्रासिंग करती विद्युत लाईनों के निचले कंडक्टर की जमीन से दूरी 5.8 मीटर होनी चाहिए। किसी मकान के ऊपर से गुजरने वाली लाईन के निचले कंडक्टर एवं मकान के सबसे ऊँपर हिस्से के बीच की दूरी 2.5 मीटर तथा 3.7 मीटर होनी चाहिए। किसी मकान के पास से गुजरने वाली लाईन के सबसे नजदीकी कंडक्टर की मकान से दूरी 1.2 मीटर, 2 मीटर तथा लाईन एवं पेड़ की डाली के बीच की दूरी 1.2 मीटर, 2 मीटर होनी

लगभग 40 लाख की कीमत के चोरी के जेवरात बरामद

Image
चित्रकूट पुलिस लगभग 40 लाख की कीमत के चोरी के जेवरात बरामद  चित्रकूट, 30 दिसंबर 2021 पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय के मार्गदर्शन में स्वाट/सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक श्री एम. पी. त्रिपाठी एवं चौकी प्रभारी सीतापुर श्री रामवीर सिंह एवं उनकी टीमों द्वारा दिनाँक 29.11.2021 को श्रीजी होटल में हुयी चोरी की घटना के सम्पूर्ण माल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।       उल्लेखनीय है कि दिनाँक 30.11.2021 को वादी श्री सुरेश अग्रवाल पुत्र स्व0 लक्ष्मीकान्त अग्रवाल निवासी काली देवी चौराहा पुरानी बाजार थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना कोतवाली कर्वी में सूचना दी गयी कि दिनाँक 29.11.2021 श्रीजी होटल में उनके पुत्र प्रतीक की शादी समारोह के आयोजन के दौरान जेवरात से भरा बैग किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी मु0अ0सं0 451/21 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय

जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना समाचार 27 दिसंबर 2021

*जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना*     *समाचार* *सभी विभाग इस सप्ताह अभियान स्वरुप करें सीएम हेल्पलाईन का निराकरण- कलेक्टर* *नॉट अटेण्ड सीएम हेल्पलाईन अगले स्तर पर जाने पर लगेगा 250 रुपये जुर्माना* *समय-सीमा प्रकरणों की बैठक संपन्न*     सतना 27 दिसम्बर 2021/कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों और राजस्व की अनुविभागवार सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण इस हफ्ते अभियान स्वरुप में करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि निराकरण में संतुष्टिपूर्ण निराकरण का प्रतिशत बढ़ायें और कोई भी सीएम हेल्पलाईन की नॉट अटेण्ड शिकायत अगले स्तर पर नहीं पहुंचनी चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि अगले स्तर पर नॉट अटेण्ड शिकायत के पहुंचने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध 250 रुपये प्रति शिकायत का जुर्माना लगेगा। सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की चार घंटे चली बैठक में कलेक्टर ने सम-सामयिक विषयों, शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों, उत्तरा में दर्ज टीएल प्रकरणों की समीक्षा की। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, अपर कलेक्टर राजेश शाही, सभी एसडीएम, सीईओ जनपद, सीएमओ नगर पा

1 जनवरी 2022 से प्लास्टिक की 6 वस्तुएँ होगी प्रतिबंधित

एमपी 1 जनवरी 2022 से प्लास्टिक की 6 वस्तुएँ होगी प्रतिबंधित सतना  , 26 दिसंबर 2021। भारत सरकार द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रंबधन (संशोधन) नियम 2021 जारी कर देश में दो चरणों में सिंगल यूज प्लास्टिक की कुछ सामग्री प्रतिबंधित करने के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। इसमें एक जनवरी 2022 से 6 वस्तुएँ प्लास्टिक स्टिकयुक्त ईयरबड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडियाँ और थार्मोकोल की सजावटी सामग्री प्रतिबंधित करने का प्रावधान किया गया है। राज्य शासन द्वारा गठित राज्य स्तरीय स्पेशल टॉस्क फोर्स की इस सिलसिले में हुई पहली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।  अपर मुख्य सचिव पर्यावरण श्री मलय श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा भेजे गए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन के दूसरे चरण में एक जुलाई 2022 से 11 सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुएँ प्रतिबंधित करने का प्रावधान है। ये वस्तुएँ हैं- प्लास्टिक से बनी प्लेटें, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे, स्टिर्रस, मिठाई के डिब्बों, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट के पैकेट को लपेटने, पैकिंग करने के उपयोग में आने वाली प्लास्टिक फिल्म और प्लास्टिकध्पीव्हीसी के 100 माईक्रोन स

20 जनवरी 2022 को होने जा रही नाना जी देशमुख स्मृति विशाल तिरंगा यात्रा का पोस्टर विमोचन हुआ

Image
  20 जनवरी 2022 को होने जा रही नाना जी देशमुख स्मृति विशाल तिरंगा यात्रा का पोस्टर विमोचन हुआ चित्रकूट, 24 दिसंबर 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नाना जी उपवन में विशाल तिरंगा यात्रा का पोस्टर विमोचन किया गया , यात्रा के संयोजक ओमराज तिवारी ने बताया कि यह यात्रा ग्रामोदय विश्वविद्यालय से प्रारंभ होकर रामघाट में सम्पन्न होगी । इसमें स्वाधीनता के नायकों की कई झांकिया भी देखने को मिलेंगी साथ ही यात्रा में प्रभु श्री राम का रथ, हाथी, घोड़े, गऊ माता, डोल नगाड़े, आदि की उपस्थिति रहेगी। पोस्टर का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.भरत मिश्रा, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन , नागा राघवेंद्र दास के साथ आयोजन समिति के सदस्य ओमराज तिवारी, सत्यम मिश्रा, अम्बुज बागरी, सौम्या पाठक, हिमांशु शुक्ला, हर्ष गौतम, पीयूष मोदनवाल, उत्तमवीर , दीपक गंगेले, दीपाली गुप्ता, कामद गुप्ता, आरती विश्वकर्मा, गीतांजलि पांडेय, पुष्पराज सिंह, अभिषेक गर्ग, आदि उपस्थित रहें ।

अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के एवज में घूस की एक लाख रुपए की नगद राशि लेते हुए नगर परिषद चित्रकूट के सीएमओ को लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा

Image
अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के एवज में घूस की एक लाख रुपए की नगद राशि लेते हुए नगर परिषद चित्रकूट के सीएमओ को लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा चित्रकूट, 24 दिसंबर 2021। सतना जिले के चित्रकूटधाम नगर में लोकायुक्त पुलिस रीवा संभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह नगर पंचायत चित्रकूट, सतना के सीएमओ को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा गोपाल सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई लोकाााचारों टीम द्वारा की गई है। शिकायतकर्ताा को नगर परिषद चित्रकूट में अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के नाम पर आरोपित कृष्ण पाल सिंह मुख्य नगर पंचायत अधिकारी चित्रकूट जिला सतना को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए प्रमोद वन स्थित उसके शासकीय निवास से रंगे हाथ पकड़ा गया।   शिकायतकर्ता अनिल तिवारी अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांगी थी रिश्‍वत :  चित्रकूट नगर के नयागांव निवासी शिकायतकर्ता अनिल तिवारी के पिता जय शंकर तिवारी कर्मचारी नगर परिषद चित्रकूट का विगत वर्ष 2020 में कोविड-19 के चलते मृत्यु हो गई थी। आरोपित कृष्ण पाल सिंह द्वारा अनिल तिवारी पुत्

ग्रामोदय विवि के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने कौशल केंद्र की गतिविधियों को देखा

Image
ग्रामोदय विवि के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने कौशल केंद्र की गतिविधियों को देखा चित्रकूट,22 दिसम्बर 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने आज दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र परिसर का भ्रमण कर संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्राचार्य इंजी राजेश कुमार सिन्हा ने कौशल केंद्र की कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए बताया ग्रामीण महिलाएं सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो रही है। इस दौरान कुलपति प्रो मिश्रा ने आयुर्वेद औषधि निर्माण केंद्र देखा और इस कार्य में संलग्न स्टाफ से बातचीत की। कार्यशाला प्रभारी इंजी वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने लकड़ी और लोहा से संबंधित कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो मिश्रा ने कौशल केंद्र परिसर और कार्यशाला के सोंदर्य को बढ़ाने तथा विवि के विद्यार्थियों को यहां उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग कर प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश के साथ ललित कला के विभागाध्यक्ष डॉ प्रसन्न पाटकर से इस संबंध में विमर्श किया।

पर्यटन मंत्री के प्रयासों से शुरू हुई मंदाकिनी आरती हुई ठप

Image
चित्रकूट नगर पर्यटन मंत्री के प्रयासों से शुरू हुई मंदाकिनी आरती हुई ठप पिछले 4 दिनों से नगर पंचायत चित्रकूट द्वारा संचालित मंदाकिनी आरती बंद चित्रकूट आने वाले श्रद्धालु लौट रहे हैं मायूस मध्य प्रदेश राज्यपाल मंगुभाई पटेल नवंबर में चित्रकूट प्रवास के दौरान इसी आरती में हुए थे सम्मिलित आरती अर्चकों एवं नपा के बीच लेन देन का विवाद आ रहा है सामने चित्रकूट, 21 दिसंबर 2021। धर्म नगरी चित्रकूट मध्य प्रदेश क्षेत्र में मां मंदाकिनी संध्या कालीन गंगा आरती का पिछले 4 दिनों से बंद। ज्ञात हो कि यह आरती इसी वर्ष जुलाई माह में मध्यप्रदेश शासन पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के चित्रकूट प्रवास पर मंदाकिनी की आरती नियमित कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए थे। इस आरती का विधिवत उद्घाटन भी हुआ जिसमें कलेक्टर , एसपी, एसडीएम सहित नगर के नामचीन हस्तियां भी शामिल हुई थी। पूर्व में आचार्य आश्रम नयागांव द्वारा शुरू की गई मंदाकिनी आरती की वर्तमान व्यवस्था नगर परिषद चित्रकूट देख रही है।

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा का विद्यार्थियों की क्लास लेना निरंतर जारी

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा का विद्यार्थियों की क्लास लेना निरंतर जारी चित्रकूट,12 दिसम्बर 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा का विद्यार्थियों की क्लास लेने का सिलसिला निरंतर रूप से चल रहा है। भौतिकी और आईटी विषय के प्राध्यापक प्रो भरत मिश्रा अब केवल विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों की क्लास लेने के साथ साथ अन्य संकायों और विभागों के विद्यार्थियों की क्लास लेने को अपने दिनचर्या का अंग बना लिया है। कुलपति जैसे बड़े ओहदे वाले पदाधिकारी जिसके पास विश्वविद्यालय के अकादमिक, प्रशासनिक और वित्तीय नियंत्रण और व्यवस्थान का शीर्ष दायित्व हो, वह इसके साथ साथ नियमित तौर पर विद्यार्थियों की क्लासेस भी ले,प्रशंसनीय प्रसंग है। कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने शनिवार को अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संकाय में बीटेक के विद्यार्थियों की 50 मिनट की एक क्लास ली। इस दौरान अधिष्ठाता डॉ आंजनेय पांडेय सहित अन्य शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।इसी क्रम में कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने प्रबंध संकाय का भ्रमण कर विद्यार्थियों से विचार विमर्श कर उनकी अपेक्

त्रि-स्तरीय पंचायत निवार्चन में जिले के 13 लाख 43 हजार मतदाता डालेगें वोट

प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह आज सतना आयेंगे    सतना 10 दिसम्बर 2021। मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह 11 दिसंबर को सतना आएंगे। प्रभारी मंत्री डॉ शाह के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे 11 दिसंबर की रात्रि 12ः10 बजे एलटीटी-जीकेपी एक्सप्रेस से सतना पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। प्रभारी मंत्री 11 दिसंबर की प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सतना में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ शाह इसी रात्रि 9ः50 बजे महामना एक्सप्रेस से खंडवा के लिए प्रस्थान करेंगे। ----------- त्रि-स्तरीय पंचायत निवार्चन में जिले के 13 लाख 43 हजार मतदाता डालेगें वोट     सतना । मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के कार्यक्रमानुसार सतना जिले के कुल 13 लाख 43 हजार 584 मतदाता पंचायत चुनाव में वोट डालेंगे। इन मतदाताओं में 6 लाख 96 हजार 616 पुरुष, 6 लाख 46 हजार 928 महिलाएं और 40 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले में पंचायत चुनाव में कुल 2 हजार 424 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।      विकासखंडवार की स्थिति में ज

3 दिसंबर को मोहकमगढ़ में लगेगा नए कुलपति प्रो मिश्रा के व्यय पर लगेगा स्वास्थ्य शिविर

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय अब डीआरआई,और सद्गुरु को साथ लेकर काम करेगा 3 दिसंबर को मोहकमगढ़ में लगेगा नए कुलपति प्रो मिश्रा के व्यय पर लगेगा स्वास्थ्य शिविर चित्रकूट,01 दिसंबर 2021। महामहिम राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयो के कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल की भावनाओं के अनुरूप महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवो में स्वास्थ्य और स्वच्छता के कार्यक्रमों को अभियान शैली में प्राथमिकता के साथ संचालित करेगा।इस आशय का निर्णय नवनियुक्त कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने आज मोहकमगढ़ गाँव में ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम प्रसार कार्यक्रम के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक में लिया। प्रो मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम के व्योहारिक क्रियान्वयन में डीआरआई, सद्गुरु का सहयोग लिया जायेगा। आगामी 03 दिसंबर 2021 को मोहकमगढ़ गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा व दंत चिकित्सा के माध्यम से मोहकमगढ़ और आसपास के गाँव वालों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार होगा। इस शिविर में होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति विश्वविद्यालय के खाते से नहीं अपितु कुलपति प्रो भरत