अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के एवज में घूस की एक लाख रुपए की नगद राशि लेते हुए नगर परिषद चित्रकूट के सीएमओ को लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा
अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के एवज में घूस की एक लाख रुपए की नगद राशि लेते हुए नगर परिषद चित्रकूट के सीएमओ को लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा
चित्रकूट, 24 दिसंबर 2021। सतना जिले के चित्रकूटधाम नगर में लोकायुक्त पुलिस रीवा संभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह नगर पंचायत चित्रकूट, सतना के सीएमओ को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा गोपाल सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई लोकाााचारों टीम द्वारा की गई है। शिकायतकर्ताा को नगर परिषद चित्रकूट में अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के नाम पर आरोपित कृष्ण पाल सिंह मुख्य नगर पंचायत अधिकारी चित्रकूट जिला सतना को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए प्रमोद वन स्थित उसके शासकीय निवास से रंगे हाथ पकड़ा गया।
शिकायतकर्ता अनिल तिवारी
अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांगी थी रिश्वत :
चित्रकूट नगर के नयागांव निवासी शिकायतकर्ता अनिल तिवारी के पिता जय शंकर तिवारी कर्मचारी नगर परिषद चित्रकूट का विगत वर्ष 2020 में कोविड-19 के चलते मृत्यु हो गई थी। आरोपित कृष्ण पाल सिंह द्वारा अनिल तिवारी पुत्र स्व जय शंकर तिवारी उर्फ लाला तिवारी निवासी नयागांव से अनुकंपा नियुक्ति के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। इसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त विभाग को की। जैसे ही शिकायतकर्ता अनिल तिवारी शुक्रवार सुबह चित्रकूट के प्रमोद वन स्थित सीएमओ के शासकीय आवास पर पहुंचा तो सीएमओ केपी सिंह उससे मिला और पहले से लोकायुक्त द्वारा प्लांट की गई रिश्वत की मांग राशि एक लाख रुपये की रिश्वत शिकायतकर्ता से अपने हाथ में ले ली। इसी दौरान अचानक मौके पर पहुंची लोकायुक्त रीवा की टीम ने आरोपित सीएमओ को रिश्व्त लेते रंगे हाथ ट्रेप कर लिया। और अपनी अभिरक्षा में चित्रकूट स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस ले गई।
आरोपित सीएमओ कृष्ण पाल सिंह
इस टीम ने की कार्रवाई :
चित्रकूट के रिश्वतखोर सीएमओ केपी सिंह को ट्रेप करने यह छापामार कार्रवाई प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा द्वारा की गई। इस दौरान टीम में निरीक्षक जियाउल हक, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा, सुरेश कुमार, आरक्षक पवन पांडेय, प्रेम सिंह, शैलेंद्र मिश्रा शाहिद खान सहित करीब 15 सदस्यीय दल के साथ मिल कर कार्रवाई की गई है। डीएसपी लोकायुक्त प्रवीण सिंह परिहार ने बताया कि यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही । आरोपित सीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Comments
Post a Comment