20 जनवरी 2022 को होने जा रही नाना जी देशमुख स्मृति विशाल तिरंगा यात्रा का पोस्टर विमोचन हुआ
20 जनवरी 2022 को होने जा रही नाना जी देशमुख स्मृति विशाल तिरंगा यात्रा का पोस्टर विमोचन हुआ
चित्रकूट, 24 दिसंबर 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नाना जी उपवन में विशाल तिरंगा यात्रा का पोस्टर विमोचन किया गया , यात्रा के संयोजक ओमराज तिवारी ने बताया कि यह यात्रा ग्रामोदय विश्वविद्यालय से प्रारंभ होकर रामघाट में सम्पन्न होगी । इसमें स्वाधीनता के नायकों की कई झांकिया भी देखने को मिलेंगी साथ ही यात्रा में प्रभु श्री राम का रथ, हाथी, घोड़े, गऊ माता, डोल नगाड़े, आदि की उपस्थिति रहेगी। पोस्टर का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.भरत मिश्रा, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन , नागा राघवेंद्र दास के साथ आयोजन समिति के सदस्य ओमराज तिवारी, सत्यम मिश्रा, अम्बुज बागरी, सौम्या पाठक, हिमांशु शुक्ला, हर्ष गौतम, पीयूष मोदनवाल, उत्तमवीर , दीपक गंगेले, दीपाली गुप्ता, कामद गुप्ता, आरती विश्वकर्मा, गीतांजलि पांडेय, पुष्पराज सिंह, अभिषेक गर्ग, आदि उपस्थित रहें ।
Comments
Post a Comment