जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना समाचार 27 दिसंबर 2021

*जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना*

    *समाचार*

*सभी विभाग इस सप्ताह अभियान स्वरुप करें सीएम हेल्पलाईन का निराकरण- कलेक्टर*
*नॉट अटेण्ड सीएम हेल्पलाईन अगले स्तर पर जाने पर लगेगा 250 रुपये जुर्माना*
*समय-सीमा प्रकरणों की बैठक संपन्न*

    सतना 27 दिसम्बर 2021/कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों और राजस्व की अनुविभागवार सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण इस हफ्ते अभियान स्वरुप में करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि निराकरण में संतुष्टिपूर्ण निराकरण का प्रतिशत बढ़ायें और कोई भी सीएम हेल्पलाईन की नॉट अटेण्ड शिकायत अगले स्तर पर नहीं पहुंचनी चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि अगले स्तर पर नॉट अटेण्ड शिकायत के पहुंचने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध 250 रुपये प्रति शिकायत का जुर्माना लगेगा। सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की चार घंटे चली बैठक में कलेक्टर ने सम-सामयिक विषयों, शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों, उत्तरा में दर्ज टीएल प्रकरणों की समीक्षा की। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, अपर कलेक्टर राजेश शाही, सभी एसडीएम, सीईओ जनपद, सीएमओ नगर पालिका, नगर परिषद सहित विभाग प्रमुख जिला अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री वर्मा ने राजस्व विभाग की सर्वाधिक लंबित सीएम हेल्पलाईन की एसडीओ वार समीक्षा करते हुये कहा कि इस सप्ताह सभी एसडीएम, तहसीलदार सीएम हेल्पलाईन के राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण अभियान के रुप में करें। सभी विभाग प्रमुखों को कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी स्वयं लॉगिन कर सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को स्वतः देंखे और निराकरण करें तो संतुष्टिपूर्ण निराकरण भी बढ़ेगा और निराकरण में गति भी आयेगी। उन्होंने विभाग प्रमुखों से कहा कि पूर्व की लंबित शिकायतों के साथ चालू सप्ताह की प्राप्त शिकायतों की कुल संख्या से सप्ताह भर का निराकरण अधिक होना चाहिये। उन्होने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ से वंचित और प्राकृतिक आपदा में राशि वितरण की एक भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिये।
*100 दिवस की शिकायतों में सबसे ज्यादा 87 सीएमएचओ ने की निराकृत*
   सीएम हेल्पलाईन की 100 दिवस से ऊपर की लंबित शिकायतों में स्वास्थ्य विभाग की सर्वाधित 87 शिकायतें सीएमएचओ द्वारा निराकृत करने पर कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में इस हफ्ते अच्छा काम हुआ है। इसी प्रकार एलडीएम द्वारा संस्थागत वित्त की 61 सौ दिवसीय शिकायत का निराकरण इस सप्ताह किया गया है। जल संसाधन की 18 और शिक्षा विभाग की 16 शिकायतें इस सप्ताह कम की गई हैं।
    इसी प्रकार 300 दिवस से ऊपर की सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों में सर्वाधिक 27 शिकायतें शिक्षा विभाग द्वारा कम की गई हैं। सीएम हेल्पलाईन की कुल 300 दिवस से ऊपर कुल 841 शिकायतें विभिन्न विभागों की लंबित है। सामाजिक न्याय निःशक्त जन कल्याण, श्रम विभाग की संबल योजना, कर्मकार मंडल की योजनाओं संबंधित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण सीईओ जनपद और सीएमओ नगरीय निकाय सुनिश्चित करायें।
*उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण करें अधिकारी*
    जिले में चल रहे उपार्जन केन्द्रों की खरीदी की निगरानी रखने कलेक्टर श्री वर्मा ने निरीक्षण के लिये नियुक्त 28 जिला अधिकारियों से गत सप्ताह भ्रमण की रिपोर्ट ली। डीएम नान ने बताया कि वर्तमान में कुल 315 ट्रको के माध्यम से परिवहन हो रहा है। रविवार को 9 हजार मीट्रिक टन का परिवहन किया गया है। कुल खरीदी मात्रा का 80 प्रतिशत धान परिवहन कर लिया गया है। कलेक्टर ने रिजेक्ट किये गये धान को अपग्रेड कराने और प्रत्येक खरीदी केन्द्र में छन्ना और पंखे की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
   कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में निरीक्षण की ड्यूटी में संलग्न 28 जिला अधिकारियों में से 4 द्वारा ही निरीक्षण किये जाने पर नाराजगी जाहिर की और निरीक्षण में नही जाने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण कर्ता अधिकारी उस क्षेत्र के एसडीएम को अपना निरीक्षण प्रतिवेदन उसी दिन प्रस्तुत करेंगे तथा एक प्रति खाद्य शाखा में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये हैं।
*जिला प्रबंधक और अनुविभागीय अधिकारी को बैठक में ही दी नोटिस*
   धान उपार्जन केन्द्र समिति डाम्हा में किसानों द्वारा की गई मारपीट की शिकायत पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नागौद और जिला प्रबंधक नान को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिये थे। जिला प्रबंधक नान द्वारा मौके पर को-ऑपरेटिव इंस्पेक्टर को भेज कर जांच कराने और दोनो अधिकारियों द्वारा निर्देशानुसार मौके पर जाकर जांच नहीं करने तथा कृत कार्यवाही या प्रतिवेदन से 24 घंटे के भीतर अवगत नहीं कराने पर कलेक्टर ने टीएल की बैठक में ही दोनो अधिकारियों को नोटिस जारी कर तामील करवाई।
*समाधान ऑनलाईन विषयों की शिकायत इसी माह शून्य करें*
   कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन की ग्रेडिंग में चालू माह की प्राप्त शिकायतों को इसी माह निराकृत करने पर बेटेज मिलता है। समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम 4 जनवरी को होगा। इसके पहले समाधान के विषयों की सभी 609 शिकायतें दिसंबर माह के अंत तक निराकृत करना सुनिश्चित करें। समय बाह्य प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र के एक मामले में प्रकरण के समय बाह्य होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। 
*पीएम स्वनिधि योजना के सभी स्वीकृत प्रकरण कराये वितरित*
   कलेक्टर ने नगरीय निकाय संस्थाओं की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुये 10 हजार वाले ऋण प्रकरणों में सभी 542 स्वीकृत प्रकरणों में तथा 20 हजार ऋण वाले 58 स्वीकृत प्रकरणों में शीघ्र वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
    कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट को फोकस में रखते हुये प्रो-एक्टिव होकर कार्य करने के निर्देश दिये। ताकि लोगो को इस परियोजना का लाभ समय पर मिल सके। वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने एसडीएम उचेहरा को कांसा बर्तन व्यवसाय में संलग्न सभी हितग्राहियो की लिस्टिंग कराने और व्यापार संवर्धन के लिये नोडल अधिकारी के समन्यव से कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।
    समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में माननीय हाइकोर्ट में लंबित डब्ल्यूपी के प्रकरणों में जवाब-दावा एवं आवश्यक कार्यवाही करने, शुद्धिकरण पखवाड़ा रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान कार्य में प्रगति लाकर जिले की ग्रेडिंग सुधारने, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा वांछित ग्राम वार जनपद वार एवं जिला वार पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों की जानकारी शीघ्र संकलित कराकर भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
-------
*जिला खनिज मद के निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करायें- कलेक्टर*
    सतना 27 दिसम्बर 2021/कलेक्टर अनुराग वर्मा ने डीएमएफ मद के कार्यों की विभागवार समीक्षा की और निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि डीएमएफ मद से स्वीकृत लगभग पूर्ण हो चुके कार्यो में गति लाकर इन्हे पूर्णता प्रदान करें। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, अपर कलेक्टर राजेश शाही, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवसल, लोक निर्माण मनोज द्विवेदी, पीआईयू श्री चौरसिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
    बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव ने बताया कि जिला खनिज मद में 97 करोड़ 67 लाख रुपये लागत के कुल 956 कार्य स्वीकृत किये गये हैं। जिनमें अब तक 555 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। इन पूर्ण कार्यो के लिये अब तक 65 करोड़ 45 लाख रुपये का भुगतान निर्माण एजेन्सियों को किया गया है।
--------
*अल्प प्रवास पर सतना आयेंगे खनिज मंत्री*
   सतना 27 दिसम्बर 2021/प्रदेश के खनिज साधन और श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह 28 दिसंबर को अल्प प्रवास पर सतना आयेंगे। खनिज मंत्री श्री सिंह प्रातः 6ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना पहुचेंगे और पन्ना के लिये प्रस्थान करेंगे। 
----------
*स्मार्ट सिटी के 135.87 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट कार्य हुये कंप्लीट*
*कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के कार्यो की ली जानकारी*
    सतना 27 दिसम्बर 2021/स्मार्ट सिटी सतना परियोजना के तहत अब तक 135 करोड़ 87 लाख रुपए लागत के 17 विकास और सौंदर्यीकरण के प्रोजेक्ट वर्क कंप्लीट कर लिए गए हैं। इस आशय की जानकारी कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा सोमवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्मार्ट सिटी के पूर्ण, प्रगतिशील तथा निविदा और डीपीआर की प्रक्रिया में शामिल प्रोजेक्ट कार्यों की ली गई समीक्षा बैठक में दी गई। इस मौके पर सीईओ स्मार्ट सिटी एवं आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा सहित स्मार्ट सिटी के कंसलटेंट और तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर अनुराग वर्मा ने प्रगतिशील कार्यों की जानकारी लेते हुये कहा कि जिन प्रोजेक्ट कार्य का 80 से 90 प्रतिशत भौतिक रुप से प्रगति हो चुकी है, उन कार्यो में तेजी लाकर कंप्लीट करें। कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के पूर्ण कार्यों, प्रगतिशील कार्यों, निविदा में जा रहे प्रोजेक्ट वर्क और डीपीआर बनाये जाने वाले प्रस्तावित प्रोजेक्ट कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
    सीईओ स्मार्ट सिटी एवं आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा ने स्मार्ट सिटी के पूर्व परियोजना कार्यों एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी में बताया कि स्मार्ट सिटी के 135 करोड़ 87 लाख रुपये लागत के 17 परियोजना कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। इसी प्रकार 268 करोड़ रुपये लागत के 21 प्रोजेक्ट वर्क प्रगतिशील हैं। जिनमें 24 करोड़ 95 लाख रुपये लागत की नेक्टर झील, 45 करोड़ 62 लाख रुपये की सोशल इंफ्रास्ट्रकचर, 5 करोड़ 50 लाख का साइकल ट्रैक निर्माण, 21 करोड़ 95 लाख का इंटेलिजेंट वाटर मैनेजमेंट विथ स्काडा, 2 करोड़ 81 लाख का जीएसआई बेस्ड प्रापर्टी टैक्स रजिस्टर एंड हाउस होल्ड सर्वे का कार्य, 1 करोड़ 58 लाख का पीएमएवाई सीवरेज, 17 करोड़ की लागत से डालीबाबा रोड से सतना नदी तक लगभग 3.7 किमी रोड फेस-1 के कार्य शामिल हैं।
    निविदा की कार्यवाही में 22 करोड़ 62 लाख लागत के 5 प्रोजेक्ट निविदा की प्रक्रिया में हैं। जबकि उमरी नाला, गहरा नाला की लाइनिंग, इंटरनल रोड और कल्वर्ट निर्माण, 62 किलोमीटर पाइपलाइन डिस्ट्रीब्यूटरी, सोलर प्लांट, आरटीओ के पास इंटर स्टेट बस स्टैण्ड का निर्माण, मेटरनिटी एंड पीडियाट्रिक हास्पिटल का निर्माण, शहर की एलटी लाइन कन्वर्जन, शहर की सभी वाटर बॉडियो का पुनर्विकास, एक्जिसि्ंटग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, स्मार्ट लैंड फेस-2, न्यू स्टॉप डैम एनीकट गेट, मैहर बायपास टू कैनाल रोड, एडीबी एरिया एंड पीएएवाई मेन रोड कनेक्टिविटी, डीएसएस और धवारी स्टेडियम आदि के प्रस्तावित कार्य डीपीआर बनाने की प्रक्रिया में शामिल हैं।
--------
*चालानी कार्यवाही में वसूले में 58 हजार*
    सतना 27 दिसम्बर 2021/यातायात पुलिस सतना ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन में 26 दिसंबर को चलाये गये अभियान में एक दिन में चालानी कार्यवाही कर 173 कुल सम्मन में 58 हजार 990 रुपये की सम्मन शुल्क की वसूली की है।
----------
*उपार्जन केन्द्रों के खरीदी स्थल में परिवर्तन*
    सतना 27 दिसम्बर 2021/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में जिले के पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य 29 नवंबर से 15 जनवरी तक किया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा उपायुक्त सहकारिता द्वारा उपार्जन केन्द्रों खरीदी स्थल में परिवर्तन किए जाने के संबंध में प्रस्तुत किये गये अनुशंसा एवं अनापत्ति पत्रक के आधार पर तहसील रघुराजनगर अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था मचखड़ा के खरीदी स्थल झरी (मेहुती) के स्थान पर धौरहर (निपनिया) को नवीन खरीदी स्थल निर्धारित किया गया है। 
----------
*समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए एक और केन्द्र निर्धारित*
    सतना 27 दिसम्बर 2021/खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार दो अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। कलेक्टर द्वारा तहसील नागौद अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मढ़ीकला (द्वितीय केन्द्र) उपार्जन स्थल वसुधा को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्र में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2021-22 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जायेगा।
---------
*उपार्जन केंद्र प्रभारी शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कार्य करें*
   सतना 27 दिसम्बर 2021/कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले के समस्त उपार्जन केन्द्र प्रभारी, प्रबंधक एवं ऑपरेटर को आदेशित किया है कि उपार्जन केन्द्रों में उपार्जन का कार्य खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी नीति निर्देशों के तहत करना सुनिश्चित करें। धान खरीदी के समय मोबाईल पर प्राप्त मैसेज (एस.एम.एस), खसरा की कॉपी, आधार कार्ड, बैंक खाता की कॉपी एवं पंजीयन की छाया प्रति सहित अन्य जरुरी दस्तावेज अनिवार्य रुप से प्राप्त करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने दिये गये आदेशों के अनुसार कार्य नहीं करने वाले संबंधित उपार्जन केन्द्र के प्रभारी, प्रबंधक एवं ऑपरेटर को भविष्य में उपार्जन कार्य से ब्लैक लिस्टेड करने एवं वैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
---------
*बच्चों को किया गया राशन वितरण*
    सतना 27 दिसम्बर 2021/एकीकृत बाल विकास परियोजना सतना शहरी क्रमांक-1 अंतर्गत सोमवार को शासन के निर्देशानुसार संचालित प्राइवेट स्पॉरशिप योजना के तहत बिरला सीमेंट फैक्ट्री द्वारा सीएसआर के तहत सिंगल पैरेंट्स वाले 28 परिवारों को राशन वितरण किया गया। इसमें प्रति बच्चे को 30 किलो राशन वितरित किया गया। कोविड-19 काल के दौरान इन परिवारों में माता-पिता किसी एक का निधन कोविड-19 या किसी अन्य गंभीर बीमारी के कारण हुआ था। प्राइवेट स्पॉन्सरशिप अंतर्गत बिरला सीमेंट सतना के सहयोग से एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती श्वेता जुनेजा के प्रयास से इन 28 परिवारों को सहयोग सामग्री प्रदान की गई है। कार्यक्रम के दौरान बिरला सीमेंट के वाइस प्रेसिडेंट श्री सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सौरभ सिंह, महिला बाल विकास समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, परियोजना अधिकारी श्वेता जुनेजा, रूबी ओझा, प्रियंका मिश्रा एवं निधि तिवारी तिवारी उपस्थित रहीं।
--------
*नव-नियुक्त आयुक्त जनसम्पर्क श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण*
    सतना 27 दिसम्बर 2021/नव-नियुक्त आयुक्त जनसम्पर्क श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को जनसम्पर्क संचालनालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने चार्ज सौंपा और नवागत आयुक्त को विभागीय गतिविधियों और कार्य-प्रणाली की जानकारी दी। आयुक्त श्री सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। संचालक श्री आशुतोष प्रताप सिंह, अपर संचालक श्री सुरेश गुप्ता, डॉ. एच.एल. चौधरी सहित संचालनालय के अधिकारी उपस्थित थे।
-----------
*प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण का अभियान केन्द्र के निर्देशानुसार चलेगा*
    सतना 27 दिसम्बर 2021/चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने बताया है कि प्रदेश में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अभियान केन्द्र के निर्देशानुसार पूरी मुस्तैदी से चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 से 18 साल की उम्र के करीब 59 लाख 27 हजार 835 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वॉरियर्स को प्रिकॉशन डोज़ देने की तैयारी की जा रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि दोनों ही सेग्मेंट्स की व्यवस्थित सूची है, जिनको हमने दोनों डोज़ लगवाए हैं। इसके अलावा करीब 71 लाख 62 हजार व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, उनको डॉक्टरों की सलाह के बाद प्रिकॉशन डोज दिया जाएगा।
    चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने बताया कि बताया कि मध्यप्रदेश में यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस आने पर कम से कम 30 कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए। ओमिक्रान के इन मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी पूर्व में कर ली गई है।
    मंत्री श्री सारंग ने बताया बताया कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार जो भी कोरोना केस आए हैं, उसके 5 प्रतिशत सेम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिये भेजे जाएँ, लेकिन राज्य सरकार द्वारा सभी सेम्पल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिये भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने प्रदेश को 5 जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन देने का आवश्वासन दिया है। यह मशीनें जनवरी के पहले सप्ताह में प्राप्त हो जाएंगी।
+++++++

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य