लगभग 40 लाख की कीमत के चोरी के जेवरात बरामद

चित्रकूट पुलिस

लगभग 40 लाख की कीमत के चोरी के जेवरात बरामद



 चित्रकूट, 30 दिसंबर 2021 पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय के मार्गदर्शन में स्वाट/सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक श्री एम. पी. त्रिपाठी एवं चौकी प्रभारी सीतापुर श्री रामवीर सिंह एवं उनकी टीमों द्वारा दिनाँक 29.11.2021 को श्रीजी होटल में हुयी चोरी की घटना के सम्पूर्ण माल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
      उल्लेखनीय है कि दिनाँक 30.11.2021 को वादी श्री सुरेश अग्रवाल पुत्र स्व0 लक्ष्मीकान्त अग्रवाल निवासी काली देवी चौराहा पुरानी बाजार थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना कोतवाली कर्वी में सूचना दी गयी कि दिनाँक 29.11.2021 श्रीजी होटल में उनके पुत्र प्रतीक की शादी समारोह के आयोजन के दौरान जेवरात से भरा बैग किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी मु0अ0सं0 451/21 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के खुलाशा एवं माल बरामदगी हेतु स्वाट/सर्विलांस प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सीतापुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त कबीर पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम कड़िया सांसी थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ म0प्र0 तथा धरम सिसोदिया पुत्र जंगबली सिसोदिया ग्राम कड़िया सांसी थाना बौड़ा जनपद राजगढ़ म0प्र0 प्रकाश में आया। अभियुक्त कबीर उपरोक्त के घर ग्राम कड़िया सांसी थाना बौड़ा जनपद राजगढ़ म0प्र0 में दबिश दी गयी तो कबीर माल लेकर भागा जिसका पीछा करने पर पिपरिया तिराहा झाड़ी के पास थैला फेंकर भाग गया। मौके से थैले को खोलकर देखा गया तो चोरी का संपूर्ण माल सकुशल बरामद हुआ जिसको वादी मुकदमें के पुत्र प्रतीक को मैके पर दिखाया गया तो उसने पहचाना कि हमारे ही जेवरात है जो श्रीजी होटल से चोरी हुये थे। बरामदशुदा जेवरात की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।

बरामदगी का विवरणः-
1. सोने का बड़ा हार लारदार
2. सोने के कंगन 02 अदद
3. डायमणड लगा सोने के 02 अदद कंगन
4. सोने का छोटा हार एक अदद
5. सोने की अंगूठी नीला पत्थर जड़ा हुआ एक 01 अदद
6. सोने की अंगूठी डायमण्ड लगी हुयी 01 अदद
7. सोने का माथ बेंदी 01 अदद
8. सोने की नथ 01 अदद
9. सोने के कान के झुमके छोटे हार के 02 अदद
10. सोने के काम के झुमके बड़े हार के 02 अदद
11. सोने की नथ 01 अदद

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-

1. श्री एम. पी. त्रिपाठी प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम 2. श्री रामवीर सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर
3. उ0नि0 श्री संदीप कुमार पटेल (परिक्षेत्रीय एण्टी डकैती टीम)
4. उ0नि0 श्री राधाकृष्ण तिवारी (परिक्षेत्रीय एण्टी डकैती टीम)
5. उ0नि0 श्री अनिल कुमार साहू सर्विलांस 6. आरक्षी जितेन्द्र कुमार सर्विलांस
7. आऱक्षी आशीष सिंह सर्विलांस 8. आरक्षी रोहित सिंह सर्विलांस
9. आरक्षी आदित्य कुमार 10. आरक्षी प्रकाश मिश्रा चौकी सीतापुर

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य