पर्यटन मंत्री के प्रयासों से शुरू हुई मंदाकिनी आरती हुई ठप
चित्रकूट नगर
पर्यटन मंत्री के प्रयासों से शुरू हुई मंदाकिनी आरती हुई ठप
पिछले 4 दिनों से नगर पंचायत चित्रकूट द्वारा संचालित मंदाकिनी आरती बंद
चित्रकूट आने वाले श्रद्धालु लौट रहे हैं मायूस
मध्य प्रदेश राज्यपाल मंगुभाई पटेल नवंबर में चित्रकूट प्रवास के दौरान इसी आरती में हुए थे सम्मिलित
आरती अर्चकों एवं नपा के बीच लेन देन का विवाद आ रहा है सामने
चित्रकूट, 21 दिसंबर 2021। धर्म नगरी चित्रकूट मध्य प्रदेश क्षेत्र में मां मंदाकिनी संध्या कालीन गंगा आरती का पिछले 4 दिनों से बंद। ज्ञात हो कि यह आरती इसी वर्ष जुलाई माह में मध्यप्रदेश शासन पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के चित्रकूट प्रवास पर मंदाकिनी की आरती नियमित कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए थे। इस आरती का विधिवत उद्घाटन भी हुआ जिसमें कलेक्टर , एसपी, एसडीएम सहित नगर के नामचीन हस्तियां भी शामिल हुई थी। पूर्व में आचार्य आश्रम नयागांव द्वारा शुरू की गई मंदाकिनी आरती की वर्तमान व्यवस्था नगर परिषद चित्रकूट देख रही है।
Comments
Post a Comment