रविवार तक कैपस में सघन स्वच्छता अभियान चलेगा - डॉ अजय कुमार, कुलसचिव
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में सेनेटाइजेशन का काम शुरू रविवार तक कैपस में सघन स्वच्छता अभियान चलेगा - डॉ अजय कुमार, कुलसचिव आवश्यक सेवाओं में संलग्न स्टाफ के अलावा कैंपस में प्रवेश प्रतिबंधित चित्रकूट 28 अगस्त 2020। केन्द्र और राज्य सरकार के गाइडलाइन और मानकों के अनुरूप वैश्विक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के निर्देश पर आज शुक्रवार को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस, संकाय, कार्यालय , प्रयोगशालाओं, क्लासरूम आदि विविध भवनों के सेनेटाइजिंग का काम किया गया।शनिवार और रविवार को भी विश्वविद्यालय कैंपस में सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार से रविवार तक सेनेटाइजेशन को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सेवा कामो में लगे स्टाफ के अतिरिक्त कैंपस में हर किसी का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है। प्रभारी यांत्रिक इकाई इंजी सी पी बस्तानी ने बताया कि मानकों के अनुरूप स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। #thechitrakootpost #ShubhamraiTripathi