Posts

Showing posts from August, 2020

रविवार तक कैपस में सघन स्वच्छता अभियान चलेगा - डॉ अजय कुमार, कुलसचिव

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में सेनेटाइजेशन का काम शुरू रविवार तक कैपस में सघन स्वच्छता अभियान चलेगा - डॉ अजय कुमार, कुलसचिव आवश्यक सेवाओं में संलग्न स्टाफ के अलावा कैंपस में प्रवेश प्रतिबंधित चित्रकूट 28 अगस्त 2020। केन्द्र और राज्य सरकार के गाइडलाइन और मानकों के अनुरूप वैश्विक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के निर्देश पर आज शुक्रवार को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस, संकाय,  कार्यालय , प्रयोगशालाओं, क्लासरूम आदि विविध भवनों के सेनेटाइजिंग का काम किया गया।शनिवार और रविवार को भी विश्वविद्यालय कैंपस में सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार से रविवार तक सेनेटाइजेशन को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सेवा कामो में लगे स्टाफ के अतिरिक्त कैंपस में हर किसी का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है। प्रभारी यांत्रिक इकाई इंजी सी पी बस्तानी ने बताया कि मानकों के अनुरूप स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। #thechitrakootpost #ShubhamraiTripathi

कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट में संचालित किसान बायो टेक हब परियोजना से किसान हो रहे लाभान्वित

Image
चित्रकूट, 28 अगस्त 2020। बुंदेलखण्ड के अन्नदाताओं की उम्मीदों पर ग्रहण लगाते अन्ना जानवरों के आतंक से फसलें नष्ट हो रही हैं और सिस्टम इस समस्या के समाधान को लेकर सिर्फ आश्वासन ही देता आया है अब तक बुंदेली किसानों को। आज हालात ये हैं कि कई कई बीघे फसल अन्ना जानवरों की चहलकदमी की भेंट चढ़ रही है। बार बार जिम्मेदारों से गुहार लगाने के बावजूद भी इस नासूर बन चुकी समस्या का अंशतः समाधान भी नहीं हो पाया है। अन्ना जानवरों से फसलों को सुरक्षित रखने के लिए किसानों को रात रात भर जागना पड़ता है और तब भी उनकी फसलें सुरक्षित नहीं रह पातीं। नहीं निकल पाया कोई ठोस समाधान अन्ना जानवरों से छुटकारे को लेकर एक नहीं सैंकड़ों बार किसानों व् किसान संगठनों ने हुक्मरानों से लेकर नौकरशाही तक की चौखटों पर दस्तक दी परंतु आज तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया। जनपद के मऊ विकास खण्ड के दर्जन भर से अधिक किसानों ने मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एक बार फिर प्रशासन से समस्या समाधान को लेकर गुहार लगाई और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। अन्नदाताओं ने बयां किया दर्द ज्ञापन में अन्नदाताओं ने अपनी व्यथा का जिक्र करते हु

महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दे कर आत्मनिर्भर बना रहा है दीनदयाल शोध संस्थान

Image
महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दे कर आत्मनिर्भर बना रहा है दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट 17 अगस्त 2020। देश बदल रहा है महिलाओं की दशा में सुधार आ रहा है, समय के साथ साथ नारी शक्ति और सशक्त होती जा रही है। परिवर्तन प्रकृति का नियम है ये बात तो सत्य है, किन्तु परिवर्तन का क्या परिणाम हुआ है और क्या होगा और उस परिवर्तन को आने वाली पीढ़ी को किस प्रकार स्वीकार करती है और इससे क्या सीख लेती है ये बात अधिक महत्त्व रखती है। देखा जाए तो हर युग में प्रतिभाशाली महिलाएँ रही हैं और हर युग में उन्होंने अपनी प्रतिभा से समाज में उदाहरण प्रस्तुत किया है जैसे- सीता, सावित्री, द्रौपदी, गार्गी आदि पौराणिक देवियों से लेकर रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्या बाई होल्कर, रानी चेनम्मा, रानी पद्मिनी, हाड़ी रानी आदि महान रानियों से लेकर इंदिरा गाँधी और किरण बेदी से लेकर सानिया मिर्ज़ा आदि आधुनिक भारत की महिलाओं ने भारत को विश्व भर में गौरवान्वित किया और महिलाओं ने धरती पर ही नहीं अपितु अन्तरिक्ष में भी अपना परचम लहराया है इनमें सुनीता विलियम्स और कल्पना चावला प्रमुख हैं। गाँव और शहर में शिक्षा

कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट द्वारा महिला कृषकों को गोष्ठी के दौरान आय मे बृद्धि हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण लेने के लिए किया गया प्रेरित

Image
कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट द्वारा महिला कृषकों को गोष्ठी के दौरान आय मे बृद्धि हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण लेने के लिए किया गया प्रेरित चित्रकूट, 11 अगस्त 2020। ‌‌केवल खाद्यान से ही किसान की आय मे बृद्धि सम्भव नही है उसको सब्जी उत्पादन, फल, पशु पालन एवं मछ्ली पालन जैसे कार्यों को भी साथ मे करना होगा तभी उनकी आय मे बृद्धि होगी और लागत मे कमी आयेगी क्यूंकि सब्जी एवं फल के उत्पादन से आय मे 10 -15 प्रतिशत की बृद्धि होती है, जबकि मछली उत्पादन से 30 -35 प्रतिशत आय मे बृद्धि होती है। उपरोक्त बातें दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र चित्रकूट के कार्यकर्ताओं द्वारा महिला कृषक गोष्ठी के दौरान कहीं गई.  आज मंगलवार को किसान कल्याण अभियान फेस-3 एवं वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना एवं जलवायु परिवर्तन (निकरा) परियोजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामों मऊ एवं टिटीहरा में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी कार्यक्रम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की दीदीयां (महिला कृषकों) को मशरूम उत्पादन, मछली पालन, जलसंरक्षण आदि विषयों पर प्रशिक्षण के लिए जागरूक किया गया। इ

परिवर्तनकारी सुधारों से भारतीय शिक्षा महिमामंडित होगी - प्रो नरेश चंद्र गौतम, कुलपति

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के परिवर्तनकारी सुधारों पर प्रधानमंत्री के विचारों के सुनने की  अत्याधुनिक व्यवस्था   कुलपति सहित प्राध्यापकों ने पूरी तन्मयता के साथ भागीदारी की  परिवर्तनकारी सुधारों से भारतीय शिक्षा महिमामंडित होगी -  प्रो नरेश चंद्र गौतम, कुलपति चित्रकूट,07 अगस्त 2020। आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सीएमसीएलडीपी सभागार में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित नई शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधारों पर आयोजित चर्चा और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों को सुनने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं के साथ व्यवस्था की गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम सहित अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष और प्राध्यापकों ने भागीदारी की।कुलपति प्रो गौतम के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के लोगों ने  उदघाटन, पृष्ठभूमि व्याख्यान, तकनीकी सत्रों के व्याख्यान के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के मार्गदर्शक विचारों को रूचि

अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण एवं भूमिपूजन के साक्षी होगें चित्रकूट के दो अति विशिष्ट संत

Image
अयोध्या के श्री राम मंदिर  निर्माण  एवं भूमिपूजन के  साक्षी  होगें  चित्रकूट के दो अति  विशिष्ट  संत चित्रकूट, 4 अगस्त 2020।  अयोध्या में  5 अगस्त को श्री  राममंदिर के लिए भूमिपूजन व निर्माण कार्य एक साथ शुरू होगें। यह कार्य गर्भ  गृह के समीप होगा। इस पुनीत कार्य में प्रतिभाग करने वाले अति गणमान्य  संतों मे चित्रकूट नगरी से मात्र दो संतों को आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है।  जिसमें विश्व की विलक्षण प्रतिभा के  धनी जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज और उनके सुयोग्य उक्तराधिकारी  और  प्रतिभा सपंन्न युवा संतश्री आचार्य रामचन्द्रदास जी शामिल होगें।त्रेतायुग में भी इस नगरी ने अयोध्या नरेश भगवान श्रीराम को साढे गयारह वर्ष शरण देकर गौरवान्वित हुई थी। और अब उनके जन्म स्थान पर उन्हें श्री प्रतिष्ठापित  करने हेतु चित्रकूट के केवल दो संतों को  श्री धाम अयोध्या पहुचने एंव उस ऐतिहासिक क्षण  का  साक्षी होने का अवसर मिलने से गौरवान्वित हो उठी है। इन दो महान संतो के अयोध्या में उपस्थिति  से न केवल चित्रकूट अपितु समस्त राघव परिवार  भी गौरव का अनुभव