परिवर्तनकारी सुधारों से भारतीय शिक्षा महिमामंडित होगी - प्रो नरेश चंद्र गौतम, कुलपति



ग्रामोदय विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के परिवर्तनकारी सुधारों पर प्रधानमंत्री के विचारों के सुनने की  अत्याधुनिक व्यवस्था 

 कुलपति सहित प्राध्यापकों ने पूरी तन्मयता के साथ भागीदारी की

 परिवर्तनकारी सुधारों से भारतीय शिक्षा महिमामंडित होगी -  प्रो नरेश चंद्र गौतम, कुलपति

चित्रकूट,07 अगस्त 2020। आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सीएमसीएलडीपी सभागार में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित नई शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधारों पर आयोजित चर्चा और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों को सुनने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं के साथ व्यवस्था की गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम सहित अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष और प्राध्यापकों ने भागीदारी की।कुलपति प्रो गौतम के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के लोगों ने  उदघाटन, पृष्ठभूमि व्याख्यान, तकनीकी सत्रों के व्याख्यान के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के मार्गदर्शक विचारों को रूचि पूर्वक सुना।कुलपति प्रो गौतम ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद ग्रामोदय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधारों को अपनाने भारतीय शिक्षा प्रणाली  वैश्विक शिक्षा परिदृश्य में महिमामंडित होगी।प्रो गौतम ने आवाहन किया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार अपनी कार्ययोजना तैयार करने का प्रारंभिक कार्य शुरू कर देवें।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किया कि आज यूजीसी के इस विशेष कार्यक्रम के कारण देश के लोगो को उच्च शिक्षा के संयुक्त मंच से प्रधानमंत्री जी, मानव संसाधन मंत्री, मानव संसाधन राज्य मंत्री, यूजीसी के चेयरमैन, नई शिक्षा नीति प्रारूप कमेटी के चेयरमैन सहित अन्य अधिकारियों को सुनने का अवसर मिला।

इस अवसर पर डॉ अजयकुमार, प्रो आई पी त्रिपाठी, प्रो अमरजीतसिंह, प्रो योगेश कुमार सिंह, प्रो डी पी राय, डॉ आंजनेय पांडेय, प्रो शशि कांत त्रिपाठी, प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास, प्रो भरत मिश्रा, प्रो आर सी त्रिपाठी आदि सहित विभागाध्यक्ष अनेक प्राध्यापक, शोधकर्ता और छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।



Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य