कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट द्वारा महिला कृषकों को गोष्ठी के दौरान आय मे बृद्धि हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण लेने के लिए किया गया प्रेरित


कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट द्वारा महिला कृषकों को गोष्ठी के दौरान आय मे बृद्धि हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण लेने के लिए किया गया प्रेरित

चित्रकूट, 11 अगस्त 2020। ‌‌केवल खाद्यान से ही किसान की आय मे बृद्धि सम्भव नही है उसको सब्जी उत्पादन, फल, पशु पालन एवं मछ्ली पालन जैसे कार्यों को भी साथ मे करना होगा तभी उनकी आय मे बृद्धि होगी और लागत मे कमी आयेगी क्यूंकि सब्जी एवं फल के उत्पादन से आय मे 10 -15 प्रतिशत की बृद्धि होती है, जबकि मछली उत्पादन से 30 -35 प्रतिशत आय मे बृद्धि होती है। उपरोक्त बातें दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र चित्रकूट के कार्यकर्ताओं द्वारा महिला कृषक गोष्ठी के दौरान कहीं गई. 

आज मंगलवार को किसान कल्याण अभियान फेस-3 एवं वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना एवं जलवायु परिवर्तन (निकरा) परियोजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामों मऊ एवं टिटीहरा में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी कार्यक्रम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की दीदीयां (महिला कृषकों) को मशरूम उत्पादन, मछली पालन, जलसंरक्षण आदि विषयों पर प्रशिक्षण के लिए जागरूक किया गया।


इस दौरान कृषक नवीन तिवारी एवं राज बहादुर ने निकरा परियोजना के द्वारा गांव में किए गए कार्यों की सराहना की एवं कराए गए कार्यों से होने वाले लाभ से अवगत कराया. गोष्ठी में सम्मलित राम आजीविका समूह एवं महिमा आजीविका समूह की BRP श्रीमति रेनू तिवारी एवं ललिता दीदी और विनीता दीदी सहित समस्त समूह की महिलाओं ने मशरूम उत्पादन पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु जिज्ञासा व्यक्त की।

वहीं संगम आजीविका समूह एवं आरती आजीविका समूह की खुसबू दीदी एवं मनिया दीदी ने मुर्गी पालन एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद यूनिट लगाने हेतु समस्त समूह के साथ तैयार दिखीं, जिसे दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट द्वारा इन प्रशिक्षण कार्यक्रमो को संपन्न कराये जाने की बात कही।
इस गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई. इस मौके पर समूह की सभी दीदियों ने दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना एवं जलवायु परिवर्तन निकरा परियोजना को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य