Posts

Showing posts from May, 2022

पर्यटन को बढ़ावा देने में नाकाम साबित हो रही न०प०चि० द्वारा संचालित मंदाकिनी आरती

Image
चित्रकूट नगर पर्यटन को बढ़ावा देने में नाकाम साबित हो रही न०प०चि० द्वारा संचालित मंदाकिनी आरती क्या स्वांत: सुखाय के लिए संचालित हो रही है आरती ? चित्रकूट, 16 मई 2022।‌ नगर पंचायत चित्रकूट(मध्य प्रदेश) द्वारा संचालित संध्याकालीन मंदाकिनी आरती का शुभारंभ हुए एक वर्ष होने को है।‌ पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली प्रभु श्रीराम की कर्मभूमि चित्रकूटधाम में न०प०चि० द्वारा संचालित गंगा आरती पर्यटकों को लुभाने में असफल साबित हो रही है। कभी 5 आरती अर्चक तो कभी 3 अप्रशिक्षित अर्चको की मौजूदगी में नित्य ही आरती का संचालन किया जा रहा है। कभी फंड की कमी, कभी आरती अर्चकों को पेमेंट न होने के चलते महीनों तक आरती का संचालन स्थगित होना , वीआईपी मूवमेंट होते ही आरती पुनः चालू होना। जैसे कई विवादों में संचालन बना रहा। कुछ विशेष पर्व को यदि छोड़ दिया जाए तो आरती स्थल पर श्रद्धालुओं से अधिक आरती संचालन में लगे कर्मचारियों की संख्या ही अधिक दिखाई देती है। न मात्र श्रद्धालुओं की उपस्थिति यह स्पष्ट संकेत देती है कि जिम्मेदार अधिकारी एवं प्रशासन सिर्फ स्वयं सुख के लिए आरती का संचा

चेक बाउंस संबंधी प्रकरण आपसी रजामंदी से निपटेंगे

चेक बाउंस संबंधी प्रकरण आपसी रजामंदी से निपटेंगे प्रधान जिला न्यायाधीश की आमजनों से लोक अदालत का लाभ लेने की अपील     सतना 10 मई 2022। वर्ष 2022 की दूसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 मई को किया जा रहा है। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं प्रधान जिला न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतना के निर्देशन में होगा। प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश ने ब्याज, अधिभार एवं सिविल दायित्वों में दी गई छूट का भरपूर लाभ उठाने और राष्ट्र की प्रगति में सहयोग करने की अपील की है। जिससे आमजन का जीवन सुविधा पूर्ण हो सके।    सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चंद्र तिवारी ने बताया कि 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिये 11 मई को सायं 5 बजे एडीआर भवन सतना में प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में समस्त जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश और न्यायायिक मजिस्ट्रेट गण की बैठक आयोजित की गई है।     सचिव श्री तिवारी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधि

जेएसएस द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रम क़ानूनों एवं अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Image
जेएसएस द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रम क़ानूनों एवं अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित देश की खुशहाली के लिए कामगार हमारे समाज का प्रमुख अंग - रतन लाल मारवाड़ी चित्रकूट, 01 मई 2022। दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित एवं कौशल विकास तथा उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिवरामपुर चित्रकूट के संयुक्त तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 01 मई रविवार को श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रम क़ानूनों एवं अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जन शिक्षण संस्थान के प्रबंध मंडल के सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य चित्रकूट श्री रतन लाल मारवाड़ी, निदेशक जन शिक्षण संस्थान श्री रमाशंकर त्रिपाठी एवं छात्रावास अधीक्षक श्रीमती कल्पना मिश्रा द्वारा मां वीणापाणी पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया।  कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जेएसएस के सहायक परियोजना समन्वयक श्री अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिक वर्ग के प्रति आभार व्यक्त