ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा चार दिवसीय कोरोना टीका उत्सव
ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा चार दिवसीय कोरोना टीका उत्सव चित्रकूट,13 अप्रैल 2021। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की महामहिम राज्यपाल व शासकीय विश्वविद्यालयो की कुलाधिपति श्रीमती आनंदी पटेल के निर्देश और मार्गदर्शन पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक कोरोना टीका उत्सव मना रहा है। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने सार्वजनिक तौर पर विश्वविद्यालय के शिक्षको,अधिकारियों, कर्मचारियों और अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं के अभिभावकों का आवाहन किया है कि कोरोना के दूसरे घातक चरण से बचने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगायें, हाथ धोये और सामाजिक दूरी बना कर रखें। प्रो गौतम ने कोरोना संक्रमण से अपने खुद के बचाव के साथ साथ अपनों के बचाव का नारा देते हुए कहा है कि चलो कोरोना का टीका लगवाये ।स्वयं,परिवार एवं साथियों को बचाये।अन्यों को भी कोरोना टीका लगवाने के लिए समझाये। कुलपति प्रो गौतम ने बताया कि चार दिवसीय कोरोना टीका उत्सव के शुभारंभ अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने डिज़िटल जागरूकता पोस्टर भी लोकार्पित किया है। इस डिज़िटल पोस्टर में कोरोना टीका उत्सव