Posts

Showing posts from April, 2021

ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा चार दिवसीय कोरोना टीका उत्सव

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा चार दिवसीय कोरोना टीका उत्सव चित्रकूट,13 अप्रैल 2021। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की महामहिम राज्यपाल व शासकीय विश्वविद्यालयो की कुलाधिपति श्रीमती आनंदी पटेल के निर्देश और मार्गदर्शन पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक कोरोना टीका उत्सव मना रहा है। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने सार्वजनिक तौर पर विश्वविद्यालय के शिक्षको,अधिकारियों, कर्मचारियों और अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं के अभिभावकों का आवाहन किया है कि कोरोना के दूसरे घातक चरण से बचने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगायें, हाथ धोये और सामाजिक दूरी बना कर रखें। प्रो गौतम ने कोरोना संक्रमण से अपने खुद के बचाव के साथ साथ अपनों के बचाव का नारा देते हुए कहा है कि चलो कोरोना का टीका लगवाये ।स्वयं,परिवार एवं साथियों को बचाये।अन्यों को भी कोरोना टीका लगवाने के लिए समझाये।  कुलपति प्रो गौतम ने बताया कि चार दिवसीय कोरोना टीका उत्सव के शुभारंभ अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने डिज़िटल जागरूकता पोस्टर भी लोकार्पित किया है। इस डिज़िटल पोस्टर में कोरोना टीका उत्सव

दीनदयाल शोध संस्थान के सभी स्वावलंबन केंद्रों एवं कृषि विज्ञान केंद्र पर हुआ 'भूमि पूजन व गौपूजन उत्सव' कार्यक्रम

Image
दीनदयाल शोध संस्थान के सभी स्वावलंबन केंद्रों एवं कृषि विज्ञान केंद्र पर हुआ 'भूमि पूजन व गौपूजन उत्सव' कार्यक्रम भूमि सुपोषण एवं संरक्षण हेतु राष्ट्रीय जन अभियान का हुआ शुभारंभ, 3 महीने तक चलेगा यह अभियान चित्रकूट 13 अप्रैल 2021। भूमि सुपोषण अभियान का शुभारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा चित्रकूट एवं मझगवां जनपद के अपने सभी स्वाबलंबन केंद्रों एवं कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से गांव-गांव विधिवत गौपूजन एवं भूमि पूजन केे साथ किया गया। अभियान का यह प्रथम चरण तीन माह यानि आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा, 24 जुलाई 2021 तक चलेगा। कृषि विज्ञान केन्द्र, मझगवॉ में भूमि सुपोषण एवं संरक्षण हेतु इस अभियान का शुभारम्भ संस्थान के प्रधान सचिव श्री अतुल जैन एवं संगठन सचिव श्री अभय महाजन के निर्देशानुसार केन्द्र के प्रक्षेत्र में भूमि पूजन, गौ पूजन एवं देशी हल-बैल पूजन आदि परम्परांगत रुप में भूमि पूजन हेतु प्रक्षेत्र के खेतों से थोडी-थोडी मिट्टी लेकर कलश सजाकर ग्रामीणों की सहभागिता से हुआ।  भूमि पूजन, गौपूजन हेतु गौमाता एवं बछडा का हुआ विविवत अभ

कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए आखिर यूपी प्रशासन भी हुआ शख्त, सोमवती अमावस्या मेला प्रतिबंधित

Image
कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए आखिर यूपी प्रशासन भी हुआ शख्त, सोमवती अमावस्या मेला प्रतिबंधित कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने अमावस्या मेला को प्रतिबंधित करने के दिए निर्देश चित्रकूट, 10 अप्रैल 2021।  जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में खोया पाया केंद्र रामघाट के सभागार में अमावस्या मेला  को प्रतिबंधित करने के संबंध में एक आवश्यक बैठक का आयोजन संबंधित अधिकारियों एवं साधु संतों के  साथ किया गया। जिलाधिकारी ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने घरों से ही भगवान श्री कामदनाथ जी के दर्शन पूजा अर्चन करें, अमावस्या मेला में आने की चेष्टा न करें। उन्होंने साधु-संतों से भी कहा है कि श्रद्धालुओं से आप लोग अपील करें कि कोई भी श्रद्धालु अमावस्या मेला में न आए तथा मठ मंदिरों को भी बंद रखा जाए, चौकी प्रभारी सीतापुर को निर्देश दिए कि सभी मठ मंदिरों के साधु-संतों से संपर्क करके मंदिरों को बंद रखा जाए तथा रामघाट की आरती को भी बंद करा दिया जाए। डीएम ने कहा कि प्रतिमाह अमावस्या मेला

यूपी में चुनाव के चलते चित्रकूट जनपद के 'समाज शिल्पी दंपत्ति' अब एमपी के मझगवां के गांवों में सिखाएंगे स्वावलंबन का पाठ

Image
यूपी में चुनाव के चलते चित्रकूट जनपद के 'समाज शिल्पी दंपत्ति' अब एमपी के मझगवां के गांवों में सिखाएंगे स्वावलंबन का पाठ विवादमुक्त गांव के लिए काम करने वाले समाजशिल्पी खुद विवाद का कारण न बने इसलिए चुनाव पर बदला जाता है उनका केन्द्र चित्रकूट 10 अप्रेल 2021। दीनदयाल शोध संस्थान पिछले ढाई दशक से चित्रकूट के आसपास के गांवों में स्वावलंबन का कार्य कर रहा है। जिसके पीछे एकमात्र मकसद है ग्रामीण जीवन का विकास करना। विकास की इस अवधारणा को पूरा करने के लिए जिन बातों का होना जरूरी है- उसमें गरीबी, बीमारी, बेकारी, अशिक्षा के साथ आपसी मेल-मिलाप होना बहुत जरूरी है‌।  विवाद मुक्त गांव की संकल्पना को लेकर काम करने वाले समाज शिल्पी दंपत्ति खुद विवाद का कारण ना बने, इसके लिए चुनाव के दौरान उन्हें दूसरे अन्य स्वावलंबन केंद्रों पर भेजने की संस्थान की योजना रहती है।  चित्रकूट जनपद में जिला, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर चुनाव होने के कारण समाज शिल्पी दंपति कार्यकर्ताओं को मध्य प्रदेश के सतना जिले के मझगवां जनपद के गांवों में भेजा जा रहा है। क्यों कि भारत रत्न नानाजी देशमुख का मानना था क

चित्रकूट में 60 घंटे का लॉकडाउन , फेस मास्क ना पहनने वालों पर नयागांव थाना पुलिस की कार्रवाई

Image
                   The Chitrakoot Post                        09/04/2021 चित्रकूट में 60 घंटे का लॉकडाउन  , फेस मास्क ना पहनने वालों पर नयागांव थाना पुलिस की कार्रवाई एसडीएम मझगवां ने पुलिस बल के साथ किया नगर निरीक्षण एमपी यूपी के अधिकारियों की बॉर्डर मीटिंग  चित्रकूट 9 अप्रैल 2021। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण एवं कोरोना वायरस की नई लहर को देखते हुए मध्य प्रदेश गृह विभाग एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा लॉकडाउन का आदेश दिया गया है। शुक्रवार शाम छः बजे से धर्म नगरी चित्रकूट में भी लॉकडाउन का  असर शुरू हो गया। एसडीएम मझगवां पी.एस त्रिपाठी,नायब तहसीलदार चित्रकूट ऋषि नारायण सिंह, एसडीओपी  गौरी शंकर,   नयागांव थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी, नपा चित्रकूट सीएमओ  कृष्ण पाल ने टूरिस्ट बंगला चौराहा, भरत घाट, राम मोहल्ला, कामद नाथ मंदिर प्रमुख द्वार, कामदगिरि प्राचीन मंदिर, रघुवीर मंदिर ,आरोग्यधाम में नगर भ्रमण पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया। एसडीएम मझगवा पीएस त्रिपाठी ने नगर वासियों से लॉकडाउन के समय अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , नयागांव चित्रकूट में 144 लोगों ने ली वैक्सीनेशन की डोज

Image
The Chitrakoot Post Shubham Rai Tripathi 45 आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण प्रारंभ : डॉ रितेश सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , नयागांव चित्रकूट में 144 लोगों ने ली वैक्सीनेशन की डोज चित्रकूट, 1 अप्रैल 2021। देश में बढ़ते कोरोनावायरस  केस के चलते एक अप्रैल से कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण 45 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोगों को वैक्सीनेशन की पात्रता में रखा गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयागांव , चित्रकूट के केंद्र प्रभारी डॉक्टर रितेश सिंह ने बताया कि कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिए 45 आयु वर्ष पूर्ण कर चुके सभी लोग स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण करवा सकते हैं। यह टीकाकरण पूर्णता निशुल्क है। डॉक्टर रितेश सिंह ने चित्रकूट नगर वासियों से जिन्होंने अपनी आयु 45 वर्ष पूर्ण कर ली है वह कोविड -19 टीकाकरण करवाये।  इसके साथ ही डॉ सिंह ने वायरस से बचने के लिए कोविड-19 के संदर्भ में शासन-प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने का आवाहन लोगों से किया है। लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए अपने आधार कार्ड की मूल कॉपी एवं आधार कार्ड की एक छाया प्रति व मोबाइल नंबर जरूरी बताया है। डॉ के.सी सिंह ने बताया