प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , नयागांव चित्रकूट में 144 लोगों ने ली वैक्सीनेशन की डोज

The Chitrakoot Post
Shubham Rai Tripathi


45 आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण प्रारंभ : डॉ रितेश सिंह

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , नयागांव चित्रकूट में 144 लोगों ने ली वैक्सीनेशन की डोज


चित्रकूट, 1 अप्रैल 2021। देश में बढ़ते कोरोनावायरस  केस के चलते एक अप्रैल से कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण 45 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोगों को वैक्सीनेशन की पात्रता में रखा गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयागांव , चित्रकूट के केंद्र प्रभारी डॉक्टर रितेश सिंह ने बताया कि कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिए 45 आयु वर्ष पूर्ण कर चुके सभी लोग स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण करवा सकते हैं। यह टीकाकरण पूर्णता निशुल्क है। डॉक्टर रितेश सिंह ने चित्रकूट नगर वासियों से जिन्होंने अपनी आयु 45 वर्ष पूर्ण कर ली है वह कोविड -19 टीकाकरण करवाये।  इसके साथ ही डॉ सिंह ने वायरस से बचने के लिए कोविड-19 के संदर्भ में शासन-प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने का आवाहन लोगों से किया है। लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए अपने आधार कार्ड की मूल कॉपी एवं आधार कार्ड की एक छाया प्रति व मोबाइल नंबर जरूरी बताया है। डॉ के.सी सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 144 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई है । इसके पश्चात 42 दिन बाद पुनः दूसरी डोज दी जाएगी। 


सरकार के द्वारा कोविड-19 के बढ़ते हुए केस को देखते हुए एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी टीकाकरण की श्रेणी में रखा गया है। जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयागांव में लोगों ने उत्साह पूर्वक टीकाकरण अभियान में अपनी सहभागिता दिखाई। टीकाकरण के दौरान लोगों में कोविड-19 वैक्सीन टीका लेते हुए फोटो खिंचवाने का क्रेज भी दिखाई दिया। जहां टीकाकरण के लिए कुछ लोग सहयोगीयों के साथ पहुंचे  वहीं अकेले पहुंचने वाले लोगों ने अपने मोबाइल से सेल्फी खींच कर टीकाकरण को यादगार बनाया। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के जानकीकुंड अस्पताल में भी निशुल्क टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। स्थानीय लोग श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयागांव चित्रकूट में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य