ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा चार दिवसीय कोरोना टीका उत्सव



ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा चार दिवसीय कोरोना टीका उत्सव

चित्रकूट,13 अप्रैल 2021। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की महामहिम राज्यपाल व शासकीय विश्वविद्यालयो की कुलाधिपति श्रीमती आनंदी पटेल के निर्देश और मार्गदर्शन पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक कोरोना टीका उत्सव मना रहा है। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने सार्वजनिक तौर पर विश्वविद्यालय के शिक्षको,अधिकारियों, कर्मचारियों और अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं के अभिभावकों का आवाहन किया है कि कोरोना के दूसरे घातक चरण से बचने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगायें, हाथ धोये और सामाजिक दूरी बना कर रखें। प्रो गौतम ने कोरोना संक्रमण से अपने खुद के बचाव के साथ साथ अपनों के बचाव का नारा देते हुए कहा है कि चलो कोरोना का टीका लगवाये ।स्वयं,परिवार एवं साथियों को बचाये।अन्यों को भी कोरोना टीका लगवाने के लिए समझाये। 
कुलपति प्रो गौतम ने बताया कि चार दिवसीय कोरोना टीका उत्सव के शुभारंभ अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने डिज़िटल जागरूकता पोस्टर भी लोकार्पित किया है।
इस डिज़िटल पोस्टर में कोरोना टीका उत्सव की तारीखों के उद्धरण के साथ साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लगवाई जा रही कोरोना टीका की दूसरी डोज़ का प्रेरक चित्र, कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल का प्रेरणादायी आवाहन चित्र और ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल के सदस्य डॉ अभय महाजन की उपस्थिति में कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम द्वारा श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट में प्रथम टीका लगवाने का प्रेरणादायक चित्र प्रदर्शित किया गया है।इस पोस्टर में विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को मार्गदर्शक पट्टिकाओं के साथ चित्रित भी किया गया है। इसी के साथ ही विश्वविद्यालय स्टाफ को सूचनाओ के आदान - प्रदान के लिये पीआरओ सेल
 व्हाट्सएप ग्रुप को वैक्सीन लगवाये और बिना संकोच के फोटोज शेयर करें के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है।कुलपति प्रो गौतम के इन समस्त प्रयासों का ग्रामोदय परिवार और जुड़े लोगों में व्यापक असर दिखाई पड़ रहा है।आई टी प्रभारी प्रो भरत मिश्रा के अनुसार कोरोना टीका उत्सव का डिज़िटल डाक्यूमेंटेशन किया जायेगा। इस आशय की जानकारी जय प्रकाश शुक्ल, जन सम्पर्क अधिकारी ने दी है।


The Chitrakoot Post
Shubham Rai Tripathi

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य