12 जून को प्रबंधन का ऑनलाइन पुराछात्र सम्मेलन होगा।
ग्रामोदय में आत्मनिर्भर भारत में कृषि के योगदान पर वैज्ञानिक विमर्श।
12 जून को प्रबंधन का ऑनलाइन पुराछात्र सम्मेलन होगा।
चित्रकूट,03 जून 2020 । महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित की जा रही बेबिनार श्रृंखला में कृषि संकाय द्वारा स्व रोजगार सृजन में कृषि की भूमिका पर राष्ट्रीय बेबीनार का आयोजन किया गया , जिसमें राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकों प्राध्यापकों ,स्वयंसेवी संगठनों, छात्र छात्राओं ने सहभागिता की इस सेमिनार के लिए 268लोगों ने ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित की/ वेबीनार का प्रारंभ प्रोफेसर डी पी राय अधिष्ठाता कृषि संकाय द्वारा विषय वस्तु की प्रस्तुतीकरण में कृषि का आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम कुलपति, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने विषय पर भव्य प्रस्तुतीकरण करते हुए कृषि विकास की अनिवार्यता को वक्ताओं के मध्य में रखा । प्रोफेसर गौतम ने कृषि की महत्ता को बताते हुए पारंपरिक कृषि व्यवस्था का उच्चीकरण कर उसके माध्यम से स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भर भारत की नीति बनाने हेतु इस वेबीनार में वैज्ञानिकों को विचार विमर्श करने का आवाहन किया। प्रो गौतम ने प्राप्त समाधान से नीतिकारों तथा सरकारों को प्रेषित करने का भी निर्देश दिया।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय से प्रतिभाग कर रहे प्रोफेसर शिव प्रसाद सिंह द्वारा विस्तृत व्याख्यान दिया गया।
डॉक्टर संजय सिंह , प्रधान वैज्ञानिक भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, द्वारा उद्यानिकी के माध्यम से स्व रोजगार सृजन की संभावना पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।डॉक्टर एसके घोष प्रधान वैज्ञानिक आईसीएआर नागपुर द्वारा कृषि के असीमित संभावनाओं तथा हो रहे अनुप्रयोगों को संज्ञान में लाया गया। बेबीनर के आयोजन सचिव डाक्टर हरि शंकर कुशवाहा द्वारा विषय वस्तु की महत्ता के बारे में अभिलेख प्रस्तुत किया गया तथा प्रतिभाग कर रहे विद्वानों का परिचय भी दिलाया गया। प्रो जयंत गुप्ता ,डॉ सुधाकर प्रसाद मिश्र , प्रो के के सिंह ,डॉ उमाशंकर मिश्र ,डॉ पावन सिरोठिया ,डॉ वीके सिंह, डॉआलोक मालवीय ,डॉ गोविंद सिंह ,डॉ नीरज सिंह इंजीअश्वनी दुग्गल ने सहभागिता की।
##पत्रकारिता और जनसंचार माध्यमों के विशेषज्ञ प्राध्यापक एवं दूरवर्ती शिक्षा के निदेशक प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार व्यास ने तीन दिवसीय "इंटरनेशनल वेबिनार ऑन चैलेंजेज ऑफ न्यू रोल एंड प्लानिंग फ़ॉर टुमारो: इंडियाज फ्लाइट अगेंस्ट कोविड-19" विषय पर आर्य महिला पी जी कॉलेज, वाराणसी हिंदू यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की।
## ग्रामीण विकास एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह ने बताया कि संकाय के पूर्व में उतीर्ण छात्रों के एलुमिनी का वेबिनार के माध्यम से सम्मेलन 12 जून 2020 को होगा। संकाय द्वारा वर्ष 1991 में एम आर डी एम पाठ्यक्रम के पहले बैच का प्रवेश हुआ तथा 1993 मे विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित पहला बैच पास हुआ। बाद में इसे एम बी ए के रूप मे संचालित किया गया। पूरा छात्र सम्मेलन जहां एक ओर पुरानी यादों को ताजा करेगा वही वर्तमान मे अध्ययनरत विद्यर्थियों को संभावनाओ से भी अवगत करायेगा।प्रो सिंह ने बताया कि पुराछात्र सम्मेलन में सहभागिता के लिए निःशुल्क पंजीकरण प्रारंभ है।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
I also want to join this vebnier series
ReplyDelete