टीम "मंथन" द्वारा घाट किनारे वॉल पेंटिंग कर दिया मंदाकिनी स्वच्छता का संदेश
The Chitrakoot Post -
Report Shubham Rai Tripathi
चित्रकूट नगर
टीम "मंथन" द्वारा घाट किनारे वॉल पेंटिंग कर दिया मंदाकिनी स्वच्छता का संदेश
चित्रकूट, 20 फरवरी 2022। आज रविवार को आरोग्यधाम घाट परिसर में टीम मंथन द्वारा स्ट्रीट वॉल पेटिंग की गई । जिसमें एसडीएम मझगवां पीएस त्रिपाठी एवं नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह द्वारा टीम मंथन के कार्य को सराहाने के साथ ही "मंथन" के स्वयंसेवकों के साथ वाल पेंटिंग करते हुए टीम का हौसला भी बढ़ाया। इसमें टीम मंथन के सदस्य कामद, सृष्टि, मुकुंद, अरुण, आदित्य, अजय, गौरव, शुभम, शिवम, मृदुल, आशीष, अतुल सदस्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment