कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद गौतम ने दीया ₹1 लाख व 1 दिन का वेतन





न्यूज़ ब्रेक चित्रकूट।

कोरोना वायरस आपदा से निपटने के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गौतम ने एक लाख रुपए और एक दिन का वेतन दिया।

ग्रामोदय के सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी वृन्द से भी एक दिन का वेतन देने की कुलपति ने की अपील।

 विश्वव्यापी कोरोना वायरस से निपटने के लिए महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री लालजी टंडन के मार्गदर्शन पर मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष (कोरोना वायरस आपदा) में अपना एक दिन का वेतन और एक लाख रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।  कुलपति प्रोफ़ेसर नरेश चंद्र गौतम ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे भी  कोरोना वायरस आपदा से उत्पन्न स्थिति के निबटने  में वित्तीय सहयोग के रूप में मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में अपना एक दिन का वेतन देवें। कुलपति प्रोफेसर गौतम ने  सभी से इस हेतु अपनी सहमति/ असहमति कुलसचिव के पास  देने के लिए 30 मार्च 2020 तक कहा है। साथ ही कुलपति प्रोफेसर गौतम ने उन छात्र छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर शशिकांत त्रिपाठी को निर्दिष्ट किया है, जो इन्हीं कारणों से इस दौरान अपने अपने घर नहीं जा सके हैं। प्रोफेसर त्रिपाठी ने बताया कि छात्र-छात्राओं की समस्या के समाधान के लिए मोबाइल क्रमांक 917933 6196 पर उनसे संपर्क किया जा सकता है।  कुलपति प्रोफेसर गौतम के इस निर्णय की क्षेत्रीय लोगों ने भी सराहना की है।




शुभम राय त्रिपाठी
#Thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य