Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद गौतम ने दीया ₹1 लाख व 1 दिन का वेतन

Image
न्यूज़ ब्रेक चित्रकूट। कोरोना वायरस आपदा से निपटने के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गौतम ने एक लाख रुपए और एक दिन का वेतन दिया। ग्रामोदय के सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी वृन्द से भी एक दिन का वेतन देने की कुलपति ने की अपील।  विश्वव्यापी कोरोना वायरस से निपटने के लिए महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री लालजी टंडन के मार्गदर्शन पर मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष (कोरोना वायरस आपदा) में अपना एक दिन का वेतन और एक लाख रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।  कुलपति प्रोफ़ेसर नरेश चंद्र गौतम ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे भी  कोरोना वायरस आपदा से उत्पन्न स्थिति के निबटने  में वित्तीय सहयोग के रूप में मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में अपना एक दिन का वेतन देवें। कुलपति प्रोफेसर गौतम ने  सभी से इस हेतु अपनी सहमति/ असहमति कुलसचिव के पास  देने के लिए 30 मार्च 2020 तक कहा है। साथ ही कुलपति प्रोफेसर गौतम ने

मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास ने दिव्यांग विश्वविद्यालय में एनएसएस शिविर का उद्घाटन किया

Image
मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास ने दिव्यांग विश्वविद्यालय में एनएसएस शिविर का उद्घाटन किया विद्यार्थी अपनी उर्जा राष्ट्र को समर्पित करें : जगदगुरु राजेंद्र दास चित्रकूट 1 मार्च 2020।       जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि  जगदगुरु  द्वाराचार्य डा. राजेंद्र दास जी महाराज मलूक पीठाधीश्वर और कुलपति प्रो0  योगेश चंद्र दुबे , जगदगुरु रामभद्राचार्य के निजी सचिव आचार्य रामचंद्र दास जी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया । राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छात्रों को संबोधित करते हुए जगदगुरु द्वाराचार्य  राजेंद्र दास जी ने कहा कि मुझे विद्यार्थियों के बीच आकर बहुत ही खुशी है । आज इस विश्व के एक ऐसे अनूठे विश्वविद्यालय को संबोधित करने का अवसर प्राप्त हुआ है जो दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए समाज में शिक्षा जगत में उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।   मा. कुलाधिपति जगदगुरु जी ने मुझ सेवक पर अहैतुकी कृपा कि हैं। आप सभी  अधिकारियों ,शिक्षकों ,छात्र ,छात्राओं के लिए मैं तो ए

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का दीक्षात समारोह 04 मार्च 2020 को होगा

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय का दीक्षात समारोह 04 मार्च  2020 को होगा। विश्वविद्यालय में हो रही पेंटिंग से  बढता परिसर का आकर्षण चित्रकूट, 01 मार्च 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 04 मार्च 2020 को आयोजित होने वाले दीक्षात समारोह की तैयारियां पूरे जोर से चल रही है। विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे बी एफ ए और एम एफ ए के छात्र छात्राओं द्वारा अपने प्राध्यापकों के निर्देशन में विश्वविद्यालय में स्थित मूर्तियों, स्तंभों और दीवारों की आकर्षक रंगो से पुताई और  आकर्षक चित्रों को बनाया जा रहा है। शुभम राय त्रिपाठी #thechitrakootpost

प्रधानमंत्री मोदी ने लिया जगदगुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद

Image
प्रधानमंत्री मोदी ने लिया जगदगुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद आचार्य रामचंद्र दास ने बुंदेलखंड विकास के लिए पीएम का किया अभिनंदन। चित्रकूट 01 मार्च 2020 ।  पूज्य जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी  ने मा. प्रधानमंत्री जी  का  किया  अभिनन्दन , दिया आशीर्वाद । भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बुंदेलखंड दौरे में चित्रकूट के  विकास के लिए  जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग  विश्वविद्यालय के आजीवन कुलाधिपति  जगदगुरु  रामभद्राचार्य जी ( पद्म विभूषण ) और  उनके साथ में  कुलाधिपति जी के  सचिव आचार्य रामचंद्र दास जी ने  चित्रकूट व  बुंदेलखंड  विकास के लिए  स्वागत अभिनंदन कर  बधाई दी  । बुंदेलखंड एकसप्रेसवे के शिलान्यास  समारोह के बाद मा. प्रधानमंत्री  जी ने पूज्य रामभद्राचार्य जी  के साथ में भेंट कर चर्चा  की । चित्रकूट  विकास के लिए पूज्य जगदगुरु  जी ने आभार व्यक्त करते हुए  धन्यवाद व आशीर्वाद  दिया ।जगदगुरु  रामभद्राचार्य जी और उनके उत्तराधिकारी  आचार्य रामचंद्र दास ने भरत कूप के जल से अभिषेक किया तथा कपूर की माला पहनाकर स्वागत किया । उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी को