कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद गौतम ने दीया ₹1 लाख व 1 दिन का वेतन
न्यूज़ ब्रेक चित्रकूट। कोरोना वायरस आपदा से निपटने के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गौतम ने एक लाख रुपए और एक दिन का वेतन दिया। ग्रामोदय के सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी वृन्द से भी एक दिन का वेतन देने की कुलपति ने की अपील। विश्वव्यापी कोरोना वायरस से निपटने के लिए महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री लालजी टंडन के मार्गदर्शन पर मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष (कोरोना वायरस आपदा) में अपना एक दिन का वेतन और एक लाख रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। कुलपति प्रोफ़ेसर नरेश चंद्र गौतम ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे भी कोरोना वायरस आपदा से उत्पन्न स्थिति के निबटने में वित्तीय सहयोग के रूप में मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में अपना एक दिन का वेतन देवें। कुलपति प्रोफेसर गौतम ने सभी से इस हेतु अपनी सहमति/ असहमति कुलसचिव के पास देने के लिए 30 मार्च 2020 तक कहा है। साथ ही कुलपति प्रोफेसर गौतम ने