ग्रामोदय विश्वविद्यालय का दीक्षात समारोह 04 मार्च 2020 को होगा






ग्रामोदय विश्वविद्यालय का दीक्षात समारोह 04 मार्च  2020 को होगा।

विश्वविद्यालय में हो रही पेंटिंग से  बढता परिसर का आकर्षण

चित्रकूट, 01 मार्च 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 04 मार्च 2020 को आयोजित होने वाले दीक्षात समारोह की तैयारियां पूरे जोर से चल रही है। विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे बी एफ ए और एम एफ ए के छात्र छात्राओं द्वारा अपने प्राध्यापकों के निर्देशन में विश्वविद्यालय में स्थित मूर्तियों, स्तंभों और दीवारों की आकर्षक रंगो से पुताई और  आकर्षक चित्रों को बनाया जा रहा है।



शुभम राय त्रिपाठी
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य