मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास ने दिव्यांग विश्वविद्यालय में एनएसएस शिविर का उद्घाटन किया
मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास ने दिव्यांग विश्वविद्यालय में एनएसएस शिविर का उद्घाटन किया
विद्यार्थी अपनी उर्जा राष्ट्र को समर्पित करें : जगदगुरु राजेंद्र दास
चित्रकूट 1 मार्च 2020। जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि जगदगुरु द्वाराचार्य डा. राजेंद्र दास जी महाराज मलूक पीठाधीश्वर और कुलपति प्रो0 योगेश चंद्र दुबे , जगदगुरु रामभद्राचार्य के निजी सचिव आचार्य रामचंद्र दास जी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया । राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छात्रों को संबोधित करते हुए जगदगुरु द्वाराचार्य राजेंद्र दास जी ने कहा कि मुझे विद्यार्थियों के बीच आकर बहुत ही खुशी है । आज इस विश्व के एक ऐसे अनूठे विश्वविद्यालय को संबोधित करने का अवसर प्राप्त हुआ है जो दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए समाज में शिक्षा जगत में उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। मा. कुलाधिपति जगदगुरु जी ने मुझ सेवक पर अहैतुकी कृपा कि हैं। आप सभी अधिकारियों ,शिक्षकों ,छात्र ,छात्राओं के लिए मैं तो एक छात्र के रूप में यहां पर आया हूँ। विद्यार्थी अपनी शैक्षिक ऊर्जा को राष्ट्र को समर्पित करें। जीवन में आप लोग अच्छे मार्ग पर चलें यही भगवान से मेरी विनती है। आप परिवार , समाज और देश के लिए सहयोगी बनेंगे। जगद्गुरु राजेंद्र दास ने कहा कि हमारे आराध्य देव जगदगुरु जी का आदेश हुआ कि आज मुझे इस विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करना है । जहां पर मा.कुलपति जी ने मुझे डिग्री प्रदान की थी, वहीं पर आज आप सभी को संबोधित कर रहा हूं । यह मेरे जीवन का अद्भुत दृश्य हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो0 योगेश चंद्र दुबे ने बताया कि मैं सबसे पहले आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदगुरु द्वारा चार्य जी महाराज को इस विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से अभिनंदन करता हूँ।सेवा योजना के विशेष शिविर में आप सभी राष्ट के लिए जिये , और हमेशा अपने सदचरित्र , गुण , संस्कार , का अपने मे समावेश करें।यही आज की परिभाषा भी है। कार्यक्रम में जगदगुरु जी के सचिव आचार्य रामचंद्र दास ने भी जगदगुरु दाराचार्य डा0 राजेंद्र दास जी का अभिनंदन किया। योग विभाग के छात्रों की योग साधना की अद्भुत प्रसतुति से सभागार में मनमोहक रही। इस अवसर पर कुलसचिव डा.महेंद्र कुमार उपाध्याय , आर पी मिश्रा , डा.विनोद मिश्रा ,डा.मनोज पांडेय , पीआरओ एस पी मिश्रा सहित सभी शिक्षक ,कर्मचारी ,छात्र ,छात्राएं उपस्थित रहे।
शुभम राय त्रिपाठी
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment