प्रधानमंत्री मोदी ने लिया जगदगुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद






प्रधानमंत्री मोदी ने लिया जगदगुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद

आचार्य रामचंद्र दास ने बुंदेलखंड विकास के लिए पीएम का किया अभिनंदन।


चित्रकूट 01 मार्च 2020 ।  पूज्य जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी  ने मा. प्रधानमंत्री जी  का  किया  अभिनन्दन , दिया आशीर्वाद । भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बुंदेलखंड दौरे में चित्रकूट के  विकास के लिए  जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग  विश्वविद्यालय के आजीवन कुलाधिपति  जगदगुरु  रामभद्राचार्य जी ( पद्म विभूषण ) और  उनके साथ में  कुलाधिपति जी के  सचिव आचार्य रामचंद्र दास जी ने  चित्रकूट व  बुंदेलखंड  विकास के लिए  स्वागत अभिनंदन कर  बधाई दी  । बुंदेलखंड एकसप्रेसवे के शिलान्यास  समारोह के बाद मा. प्रधानमंत्री  जी ने पूज्य रामभद्राचार्य जी  के साथ में भेंट कर चर्चा  की । चित्रकूट  विकास के लिए पूज्य जगदगुरु  जी ने आभार व्यक्त करते हुए  धन्यवाद व आशीर्वाद  दिया ।जगदगुरु  रामभद्राचार्य जी और उनके उत्तराधिकारी  आचार्य रामचंद्र दास ने भरत कूप के जल से अभिषेक किया तथा कपूर की माला पहनाकर स्वागत किया । उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी को  आगामी  26 जुलाई  2020 मे दिब्यांग  विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में  आंमत्रित भी किया। तथा विश्वविद्यालय को जल्दी ही  केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए भी चर्चा की ।इस पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने आंमत्रण को स्वीकार किया ।उक्त आशय की जानकारी  विश्वविद्यालय के पीआरओ एस0 पी0 मिश्रा ने दी।


शुभम राय त्रिपाठी
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य