भरतघाट पर एनडीआरएफ - एसडीइआरएफ का कंट्रोल रूम स्थापित







भरतघाट पर एनडीआरएफ - एसडीइआरएफ का कंट्रोल रूम स्थापित

चित्रकूट नगर, 30 अक्टूबर 2024। आपदा प्रबंधन के के दृष्टिगत चित्रकूट मेला व्यवस्था में श्रद्धालुओं के सुरक्षा एवं बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एवं राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल की संयुक्त टीम ने चित्रकूट के समस्त प्रमुख घाटों पर जवानों को तैनात कर रखा है। एनडीआरएफ बल के असिस्टेंट कमांडेंट शैयद ए सिकंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि एनडीआरएफ बल के उप महानिरीक्षक मनोज शर्मा के दिशा निर्देश पर क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र भोपाल से 11 वीं बटालियन वाराणसी की टीम चित्रकूट में तैनात है। 31 जवान की टीम 4 महिला जवान सहित, जिसमें 4 बोट, प्रशिक्षित तैराक, लाइव सेविंग जैकेट, रस्सी एवं अन्य आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित है। 


एसडीआरएफ (राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल) डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट जिला सतना सुमित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीआरएफ टीम में 35 सदस्यीय बल 02 बोट एवं जिला सतना - मध्य प्रदेश होमगार्ड के 40 सदस्यीय बल मौजूद है। 
चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के समस्त सार्वजनिक घाट भारत घाट, राघव प्रयाग घाट, प्रमोद वन , आरोग्यधाम, सती अनसूया घाट आदि स्थान पर आपदा प्रबंधन की टीम मौजूद है। एनडीआरएफ निरीक्षक सुनीत कुमार, सहायक सामान्य निरीक्षक जगतार सिंह, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार ,सोनू सिंह तोमर , आरक्षी महिला मीना चौधरी आदि बल मौजूद रहा।

रिपोर्ट शुभम राय त्रिपाठी 

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य