नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 का कार्यक्रम घोषित, आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील


नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 का कार्यक्रम घोषित, आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील

 सतना 01 जून 2022। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही नगरीय क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जो निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 11 जून को प्रातः 10.30 बजे होगा और इसी दिन से नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य आरंभ हो जाएगा। नाम-निर्देशन पत्र 18 जून को एक बजे तक जमा किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 जून को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी तथा अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जून को दोपहर 3 बजे तक नियत की गई है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें प्रतीक चिन्ह 22 जून को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद आवंटित कर दिए जाएंगे।    
    प्रथम चरण में मतदान 6 जुलाई को तथा द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण की मतगणना एवं परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को एवं द्वितीय चरण की मतगणना व परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को प्रातः 9 बजे से आरंभ होगी। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों के निर्वाचन दलीय आधार पर होंगे।
     नगर पालिक निगम के महापौर एवं नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषद में पार्षद पद का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से ईव्हीएम से कराया जाएगा। सतना जिले में नगर पालिका निगम सतना, नगर परिषद चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी एवं नगर परिषद बिरसिंहपुर में प्रथम चरण में तथा नगर पालिका परिषद मैहर, नगर परिषद नागौद, रामपुर बघेलान, न्यू रामनगर, अमरपाटन एवं नगर परिषद कोटर में द्वितीय चरण में निर्वाचन संपन्न होगा।
   मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नगर पालिक निगम के महापौर पद के लिये 20 हजार, नगर पालिक निगम के पार्षद पद के लिये 5 हजार, नगर पालिका परिषद के पार्षद पद के लिये 3 हजार एवं नगर परिषद के पार्षद पद के लिये एक हजार रुपये की निक्षेप राशि जमा करनी होगी।

The Chitrakoot Post
Shubham Tripathi

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य